जाने Bank कितने प्रकार कर होते है और उनके क्या-क्या काम है ?|bank kitne prakar ke hote hain

आज के इस पोस्ट मे हम बात करेंगे की bank kitne prakar ke hote hain और कौन से बैंक का क्या काम होता है उसके क्या rule & Regulation होते है, कौन से bank non-profit वाले है और कौन से profit वाले है इन सब के बारे मे हम इस पोस्ट मे डीटेल मे जानेंगे इसलिए दोस्तों इस पोस्ट मे last तक बने रहिएगा।

बैंक कितने प्रकार के होते है | Bank kitne prakar ke hote hain

सबसे पहले बैंक कितने प्रकार के होते है उसको जान लेते है उसके बाद उनके काम के बारे मे भी जान लेंगे तो दोस्तों मै आपको बता दु की टोटल 8 प्रकार के बैंक होते है।

  1. Commercial Bank
  2. Central Bank
  3. Cooperative Bank
  4. Regional Ruler Bank
  5. Land Development Bank
  6. Exim Bank
  7. Foreign Exchange Bank
  8. Developments Bank

Commercial Bank:

जाने Bank कितने प्रकार कर होते है और उनके क्या-क्या काम है ?|bank kitne prakar ke hote hain
Bank Kitne Prakar Ke Hote Hain

Commercial Bank की बात करे तो जैसा की इसका नाम ही है Commercial तो इसका मतलब ये होता है की profit making organization तो जीतने भी Commercial Bank होते है वो सारे profit making organization कहलाते है और अगर वो profit बनाते है तो taxes भी भरते है, इस बैंक का मतलब ये है की आम जनता इसमे अपना account खुलवा सकती है

चार अलग अलग प्रकार के बैंक account होते है जैसे की :

  1. Saving Account
  2. Current Account
  3. Fixed Deposit Account
  4. Recurring Deposit Account
Commercial Bank जो होता है वो commonly उसके 2 function होते है:
  1. Accept Demand Deposit: ये बैंक लोगों के पैसे को अपने बैंक मे जमा करते है और उस पर ब्याज देते है  
  2. Advances Loan: जो पैसा पब्लिक बैंक मे जमा करती है उसी पैसे से ये बैंक लोगों को लोन देते है जिसको चुकाने के लिए लोगों को loan amount के साथ ब्याज भी देना पड़ता है और इन्ही लोगों से ज्यादे से ज्यादे प्रॉफ़िट earn करने की कोसिस करता है।
  3. Fund Transfer: ये बैंक लोगों की मदद करते है जैसे की अगर किसी public को कही और पैसा भेजना होता है या मैस मांगना होता है तो ये बैंक इकी मदद करते है। आज कल तो लोग आओने मोबाईल से घर बैठे ही ये सारे काम कर लेते है इसके लिए ऊषे बैंक मे भी जाने की जरुत नहीं पड़ती है।   

Central Bank:

जाने Bank कितने प्रकार कर होते है और उनके क्या-क्या काम है ?|bank kitne prakar ke hote hain
Bank Kitne Prakar Ke Hote Hain

Central Bank हर देश मे एक होता है, इसे हर देश मे अलग अलग बैंक के नाम से जाना जाता है किसी देश मे Central Bank के नाम से जाना जाता है, किसी देश मे Federal Bank के नाम से जाना जाता है, तो कही Reserved Bank के नाम से जाना जाता है।

India मे इसे Reserved Bank of India के नाम से जाता है। इस बैंक मे आम पब्लिक account नहीं खुलवा सकती है इसमे सिर्फ Commercial Bank अपना Account खुलवा सकते है।

इस बैंक को Apex Institute भी कहा जाता है बैंक मे सबसे बड़ा बैंक यही है, यही बैंक दूसरे banks के लिए rules & regulation बनाते है और इस बात को भी monitor करते है की उनके द्वारा बनाए गए नियमों को बैंक follow कर रहे है या नहीं।  

अगर banks इसके नियमों को फॉलो नहीं करते है तो उन bank को penalty देनी पड़ती है और अगर उन बैंक से कोई बड़ी गड़बड़ी भी हो जाती है तो ज्यादे chance होते है की उस बैंक का license रद्द कर दिया जाता है।

किसी भी देश का monitory policy उस देश का central बैंक बनाता है जैसे मान लेते है की हमारे देश मे महगाई बढ़ रही है तो तो central बैंक Inflation monetary के मदद से उसको कम करने की पूरी कोसिस करती है।

किसी भी देश मे currency issue करने का काम central बैंक करता है जैसे की भारत की currency issue करने का काम Reserved Bank of India करता है। Central बैंक को कोई प्रॉफ़िट नहीं होता है क्युकी central bank एक non-profit making organization है।

Central Bank को अगर कोई मुनाफा होता है तो उसे surplus consider किया जाता है, और जो surplus होता है उसको government को transfer कर देता है। इसकी और बात करे तो किसी भी देश का monetary और financial structure को control करने का काम central bank करता है।

Cooperative Bank

जाने Bank कितने प्रकार कर होते है और उनके क्या-क्या काम है ?|bank kitne prakar ke hote hain
Bank Kitne Prakar Ke Hote Hain

जैसा की आप नाम से समझ पा रहे है Cooperative Bank सन 1912 द्वारा इसे regulate किया जाता है और ये बैसिक्ली गाव के लिए होता है जहा अपने मजदूर भी लोग या गरीब लोग रहते है लेकिन अ तो इसे urban area मे भी launch कर दिया गया है।

यह बैंक किसान लोगों के लिए छोटे amount का credit या फिर loan देने के लिए बनाया गया है। जो Cooperative Bank होते है वो हर स्टेट मे वो खुद के होते है जैसे की गाव मे आपने देखा होगा की ग्रामीण बैंक, जिला सहकारी बैंक, इन bank को capital कुछ central bank देती है और कुछ capital state government द्वारा दिया जाता है।

इसे भी पढे:

Groww App मे SIP कैसे करे ? SIP करने के Benefits क्या है| Best SIP App | Groww App Me Sip Kaise Kare

Regional Ruler Bank

जाने Bank कितने प्रकार कर होते है और उनके क्या-क्या काम है ?|bank kitne prakar ke hote hain
Bank Kitne Prakar Ke Hote Hain

Regional Ruler Bank को ruler area मे setup किया जाता है इस बैंक को इसलिए बनाया गया था ताकि जो छोटे मजदूर और किसान लोग है उनको थोड़ी आर्थिक मदद मिल सके। इसे small man Bank भी कहा जाता जाता है। 

Land Development Bank

जाने Bank कितने प्रकार कर होते है और उनके क्या-क्या काम है ?|bank kitne prakar ke hote hain
Bank Kitne Prakar Ke Hote Hain

इस बैंक को land mortgage bank भी कहा जाता है, ये बैंक किसान भी की जमीन को गिरवी रखकर इनको लोन दे देता है और ये long term loan लोगों को प्रवाइड कराते है ताकि किसान बीज खरीद सके खाद खरीद सके अपने खेतों की खुदाई करा सके अपने लिए ट्रैक्टर खरीद सके। 

इन्ही सब कामों के लिए ये बैंक long term का लोन देती है ताकि लोग कुछ साल के बाद भी अपना loan चुका सके और अपनी जमीन वापस ले सके इसमे लोगों को लोन चुकाने के लिए ज्यादे समय मिल जाता है।

Foreign Exchange Bank

जाने Bank कितने प्रकार कर होते है और उनके क्या-क्या काम है ?|bank kitne prakar ke hote hain
Bank Kitne Prakar Ke Hote Hain

इस बैंक का काम खरीदना और बेचना होता है इसके पास Foreign Exchange का अच्छा खशा reserved होता है। Trading के लिए Foreign Exchange Bank का उपयोग किया जाता है जैसा की आपने देखा होगा की इंडिया की जो INR value को Doller से compare करे तो ये हमेसा बढ़ता और घटता रहता है।

जब भी इनकी वैल्यू गिरती है लोग इसे खरीद लेते है और जब वैल्यू बढ़ जाती है इसे बेच देते है और ये सारे ट्रेडिंग का काम Foreign Exchange Bank के द्वारा ही किया जाता है ये bank Import export मे भी काम आता है।

Exim Bank

जाने Bank कितने प्रकार कर होते है और उनके क्या-क्या काम है ?|bank kitne prakar ke hote hain
Bank Kitne Prakar Ke Hote Hain

इस बैंक का काम होता है export import जैसा की आपको नाम से ही समझ मे आ गया होगा। export import बैंक लॉंग-टर्म के लिए Importers और Exporters को finance provide करवाता है। ताकि International Trading मे जो finance की need है उसको fulfil किया जा सके।

Developments Bank

जाने Bank कितने प्रकार कर होते है और उनके क्या-क्या काम है ?|bank kitne prakar ke hote hain

इंडिया मे जैसे SIDBI, IDBI, ICICI bank है इनको हम Developments Bank कहते है क्युकी ये long-term, short-term, medium-term industries को लोन प्रवाइड करवाते है साथ ही साथ ये लोग advices भी देते है मार्केट की information भी देते है और industries को टेक्निकल assistance भी प्रवाइड करवाते है।

इनका काम securities और shares का होता है, share and securities का मतलब ये हुआ की ये किसी कंपनी का bulk मे शेयर खरीद लेते है और उसके बदले मे उनको पैसा दे देते है।

ये बैंक shares को cheap rate मे खरीदते है और इसे profit मे थोड़ा थोड़ा कर के बेचते है इस से इनको बहुत ज्यादे का फायदा हो जाता है और कंपनी को एक बार मे पैसा मिल जाता है। ये बड़ी बड़ी companies को financial assistance देने के साथ साथ advise भी देती है और मार्केट की भी information देती है।

बैंक के कितने प्रकार हैं?

मुख्यतः बैंक 8 प्रकार के होते है :
1. Commercial Bank
2. Central Bank
3. Cooperative Bank
4. Regional Ruler Bank
5. Land Development Bank
6. Exim Bank
7. Foreign Exchange Bank
8. Developments Bank

बैंक में कितने प्रकार के खाते खोले जाते हैं?

बैंक मे मुख्यतः चार प्रकार के अकाउंट खोले जाते है जैसे की :
1. Saving Account
2. Current Account
3. Fixed Deposit Account
4. Recurring Deposit Account

भारत में कितने प्रकार के बैंक होते हैं?

भारत मे लगभग 8 प्रकार के बैंक होते है :
1. Central Bank.
2. Cooperative Banks.
3. Commercial Banks.
4. Regional Rural Banks (RRB)
5. Local Area Banks (LAB)
6. Specialized Banks.
7. Small Finance Banks.
8. Payments Banks.

व्यापारिक बैंक कितने प्रकार के होते हैं?

व्यापारिक बैंक तीन प्रकार के होते है :
1. Public Sector Banks
2. Private Sector Banks
3. Foreign Banks

बैंक के कितने प्रकार होते हैं?

1. Central Bank.
2. Cooperative Banks.
3. Commercial Banks.
4. Regional Rural Banks (RRB)
5. Local Area Banks (LAB)
6. Specialized Banks.
7. Small Finance Banks.
8. Payments Banks.
9. Land Development Bank
10. Exim Bank
11. Foreign Exchange Bank
12. Developments Bank

बैंक में कितने तरह के खाते होते हैं?

भारत के बैंक मे मुख्यतः चार प्रकार के Accounts खोले जाते है जैसे की :
1. Saving Account
2. Current Account
3. Fixed Deposit Account (FD)
4. Recurring Deposit Account (RD)

खाते कितने प्रकार के होते हैं समझाइए?

इस पोस्ट मे मैंने समझाया है की Account कितने प्रकार के होते है और चारों Accounts मे क्या अंतर है।
1. Saving Account
2. Current Account
3. Fixed Deposit Account (FD)
4. Recurring Deposit Account (RD)

व्यापारिक बैंक कितने प्रकार के होते हैं?

व्यापारिक बैंक तीन प्रकार के होते है :
1. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (Public sector banks)
2. निजी क्षेत्र के बैंक (Private sector banks)
3. विदेशी बैंक(Foreign Bank)

Conclusion

तो ये था हमारा आज का ब्लॉग जिसमे हुमने ये जाना की bank kitne prakar ke hote hain और उनके bank के अपने क्या क्या काम होते है और कोण स बैंक मे आम जनता account खुलवा सकती हु और किस बैंक के द्वारा industries और companies को सपोर्ट किया जाता है। उमीद करता ही की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको ये पता चल गया होगा की बैंक कितने प्रकार के होते है। अगर ये पोस्ट आपको पसंद ये होतो आप हमे जरूर बताइएगा और अगर इस पोस्ट मे कोई चूक हो गई हो तो वो भी बताइएगा।

Leave a Comment