आप लोगों मे से ऐसे बहुत से लोग ये जो ये जानना चाहते है की CPA Marketing kya hai और यह कैसे किया जाता है और आप इस से कैसे पैसे कमा सकते है। तो इस पोस्ट मे मै आप लोगों को यही बताने वाला हु की CPA Marketing kya hai और इसे किया जाता है और आप इसे कैसे कर सकते है।
अगर ये monetization का एक तरीका है तो इसे कैसे आप अपने YouTube और blog के साथ integrate करके इस से पैसा कैसे कमा सकते है, क्या यह affiliate marketing की तरह ही काम करता है आप के सारे सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट मे मै देने वाला हु तो चलिए सुरू करते है और जानते है इसके बारे मे।
CPA Marketing क्या होता है? | CPA Marketing kya hai

CPA Marketing मतलब होता है Cost per Action या Cost Per Acquisition, CPA Marketing एक तरह की online मार्केटिंग है जिसमे आपको companies के लिए leads collect करनी होती है, या फिर किसी products मे लोगों से Sign Up करवाने होते है (Products means Application) या फिर Digital Product को सेल करवानी होती है और उसके बदले मे company आपको हर Lead या Sign Up पर Commission देती है।
CPA Marketing Kya Hai ये हो हुमने जान लिया अब बात करते है की CPA Marketing और Affiliate Marketing मे क्या अंतर है और इन दोनों कितनी कमाई की जा सकती है।
CPA Marketing और Affiliate मे क्या अंतर है?
Affiliate marketing का जो Model होता है वो per sale होता है आप जीतने products को sell करते है आपको per product Commission मिलता है। लेकिन CPA Marketing मे आपको per sale नहीं per conversion commission मिलता है।
CPA Marketing मे Credit Card को use करने की जरूरत नहीं पड़ती है क्युकी इसमे सिर्फ Sign Up करवाने होते है किसी प्रकार का sale नहीं करवाना होता है इसलिए CPA Marketing मे बहुत जल्दी Conversion मिल जाते है।
जबकि हम बात करे affiliate marketing की तो उसमे हमे Credit Card को use करना पड़ता है Sign Up करने के लिए और Products को खरीदने के लिए भी इसलिए इसमे conversion rate कम हो जाते है।
उदाहरण के लिए आपको मै समझने की कोसिस करता हु जैसे मान लीजिए आपका एक blog या YouTube चैनल है और आपकी जो audience है वो games खेलने मे ज्यादे interested है।
अब एक कंपनी है example के लिए हम Winzo को ले लेते है winzo company ने ये देखा की इस बंदे के पास एक Blog या YouTube चैनल है और उसकी जो audience है वो गेम खेलने मे interested है।
इस case मे company आपको mail या फिर कैसे आपसे contact करेगी और आपसे ये बोलती है की आप हमारे Winzo App को अपने audience के साथ शेयर करिए और Sign Up करवाइए और उसके बदले मे हम आपको कुछ Commission देंगे वो भी per conversion के हिसाब से।
इसका मतलब आपके द्वारा प्रमोट किए गए Link से आपकी audience Sign Up करती है तो आपको per Sign Up commission मिलेगा यही होता है CPA Marketing.
CPA को Promote कैसे करे?
अब बात करे की CPA Marketing मे Products को promote कैसे करे तो मै आपको कुछ तरीके बताऊँगा जिनकी मदद से आप आप promotion कर सकते है और Conversion भी ला सकते है।
Organic तरीके से: अगर आपके पास Blog है और आपकी audience US की है या फिर India की भी है आप किसी CPA Network को Join कर सकते है और उनको प्रमोट कर सकते है और per Conversion आपको pay-outs मिल जाएगा इसमे result आपको बहुत late से देखने को मिलेगा। अगर आपने अभी तक Blog नहीं बनाया है और अगर अब बनाना चाहते है तो आप हरे इस पोस्ट ब्लॉग कैसे बनाए को पढ़ सकते है इसमे हमने step by step बताया है।
आगे हम आपको कुछ CPA Network के बारे मे भी बताएंगे और उनका Dashboard कैसा होता है आप नीचे देख सकते है वो payment कैसे देते है सारा कुछ आपको इस पोस्ट मे बताएंगे।
Paid Ads से: अगर आपके पास ब्लॉग नहीं है या फिर YouTube चैनल नहीं है तो आप Paid Ads run कर सकते है इसमे आपको कुछ investments की भी जरूरत पड़ती है, लेकिन इसमे आपको Instant result दिखना सुरू हो जाता है। Paid Ads run करने के लिए आप इन सब platform का use कर सकते है जैसे की Facebook Ads, Bing Ads, Google Ads.
Email Marketing से: अगर आपके पास Email Database है तो आप Email Marketing Tools की मदद से भी cpa को प्रमोट करके अच्छा खाशा पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको एक Email Marketing Tools की जरूरत पड़ेगी मै आपको suggest करूंगा की आप Aweber को use कर सकते है। इसमे आपको 1000 तक फ्री subscriber free मे मिलते है। इतना काफी है cpa marketing सुरू करने के लिए।
Best CPA Network कौन कौन से है?
अब बात करे cpa network की तो मै आपको कुछ network के नाम बता देता हु आप चाहे तो इनमे से किसी मे भी register कर के अभी से आप cpa marketing सुरू कर सकते है और पैसा कमा सकते है।
- Perform[cb] (previously Clickbooth)
- MaxBounty
- CrakRevenue
- ClickDealer
- CPAlead
- Admitad
- CPAMatica
- Toro Advertising
- AdWork Media
- Advendor
- Fireads
- Madrivo
- GlobalWide Media
- Adscend
- A4D
- Mobidea
- Advidi
- AdCombo
- RevenueAds
- Panthera Network
- Digital Media Solutions (formerly W4)
- Convert2Media (C2M)
- Affiliati Network
- Lemonads
- Adsterra
Best CPA Marketing Offer कैसे find करे?

Best CPA find करने के लिए आपको सबसे पहले ऊपर बताए गए CPA Network मे registration करना होगा उसके बाद आपको वहा आपके audience के category के हिसाब से CPA Companies देखने को मिल जाएगी उसमे से आप किसी को भी जॉइन कर सकते है और उनके refer वाले लिंक को प्रमोट कर सकते है।
Types of Offers in CPA Marketing
अब बात करते है की CPA Marketing के Types of Offers के बारे मे इसमे 3 category आपको देखने को मिल सकती है जैसे की:
- Cost Per Lead
- Cost Per Sale
- Revenue Share
Cost Per Lead: इसमे आपको किसी भी CPA network को जॉइन करने के बाद किसी एक company को सिलेक्ट करना है और उसको प्रमोट करना है और जब भी कोई user आपके लिंक से Application को Download करता है तो उसके बदले मे आपको Commission मिलता है।
Cost Per Sale: इस case मे आपको किसी company के प्रोडक्टस को promote करना होता है और जब कोई user आपके लिंक से उस product को trial के लिए purchase करता है तो उसके बदले मे आपको company आपको commission देती है।
Revenue Share: इस केस मे हमे किसी products को सेल नहीं करना होता है हमे कुछ ऐसे companies choose करना है ओ की service provide करती हो जैसे की bike insurance, health insurance, और जीतने भी insurance लोग हमारे द्वारा या हमारे लिंक से करते है हमे commission मिलता है और ये commission हर उस समय मिलता है जब वो user insurance की किस्त जमा करता है।
CPA Networks से पैसा कैसे प्राप्त होता है ? Payment mode of CPA Networks

अब बात करते है की CPA Networks हमे हमारा commission कैसे pay करता है payments लेने के बहुत तरीके है जैसे की मै आपको बता दु:
- Paypal
- Payoneer
- Bank Transfer
- Cheque
Conclusion
तो ये था हमारा आज का ब्लॉग जिसमे हुमने आपको ये बताया कि cpa marketing kya hai और cpa marketing kaam kaise karta hai, उमीद करते है की आपको cpa marketing के बारे मे समझ मे आ गया होगा अगर अब भी आपको कुछ पूछना होतो आप comment करके पूछ सकते है हम उसका जवाब अपने इस पोस्ट मे ऐड करनी पूरी कोसिस करेंगे। मिले है आप लोगों से किसी नए पोस्ट के साथ तब तक के लिए धन्यवाद