जाने Credit Card और Debit Card मे क्या अंतर होता है |Credit Card and Debit Card Difference in Hindi

Credit Card and Debit Card Difference in Hindi: आज के पोस्ट में पोस्ट में हम बात करने वाले है की credit card और debit card में क्या अंतर है? इस डिजिटल गैजेट्स की दुनिया में हमारा सारा काम online ही हो जा रहा है और online की बात करे तो हुम जब भी online shopping करना होता है तो Payment करने के लिए हम अपना डेबिट और क्रेडिट या upi या फिर इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है

लेकिन बहुत लोगों को तो credit card and debit card में क्या difference है यही नहीं पता है, पर ये बात आपको जरूर पता होना चाहिए की कब और किस कार्ड का प्रयोग करके कुछ रुपये की सैविंग कर सकते है।  

आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है मतलब आपको भी इसके बारे में ज्ञान नहीं था पर कोई बात नहीं आज हम आपको बताएंगे credit card and debit card difference in hindi में तो चलिए बिना देर किए सुरू करते है।

Debit Card क्या होता है?

जब भी आप लिसी बैंक में अपना Saving Account खुलवाते है तो वो बैंक आपको एक प्लास्टिक का कार्ड देता है वो कार्ड कोई आम कार्ड नहीं वही Debit Card होता है जिस का इस्तेमाल करके आप atm machine से cash निकाल सकते है और आपको बार बार बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Credit Card And Debit Card Difference In Hindi
Credit Card And Debit Card Difference In Hindi

हर बैंक का अपना अलग अलग नियम होता है किसी बैंक का ये नियम है की जब आप बैंक में जाकर अकाउंट ओपन करवाते है तो वो आपको उसी दिन Debit Card issue कर देते है और कुछ ऐसे भी बैंक है जो की अकाउंट ओपन होने के कुछ दिन बाद आपको आपका Debit Card पोस्ट के द्वारा घर पर भेजवा देते है

Debit Card के प्रकार

  • Visa Debit cards
  • MasterCard debit cards
  • RuPay Debit cards
  • Contactless Debit cards
  • Visa Electron Debit Cards
  • Maestro Debit Card

Debit Card से लाभ

अब Debit Card के लाभ के बारे में बात कर लेते है, जैसा की आप online shopping करते ही होंगे तो आपको ये बात भी पता होगी की कुछ products के ऐसा नियम होते है की अगर आप online Payment करते है तो वो प्रोडक्ट आपको बहुत कम रेट में मिल जाती है जबकि अगर आप Cash On Delivery का प्रयोग करे है तो आपको उसी प्रोडक्ट का रेट ज्यादे देना पड़ता है।

  1. Globally Online Shopping कर सकते है
  2. कही भी और किसी भी सहर से आप debit कार्ड का use करके ATM से पैसा निकाल सकते है
  3. छोटे छोटे दुकानदारों को भी Swipe करके Payment दे सकते है
  4. अपना UPI बना सकते है  

Debit Card का कितना चार्ज लगता है?

देखा जाए तो हर बैंक का अपना अपना atm charges होता है किसी बैंक का 180 लगता है तो किसी बैंक का 250 लगता है, पर ज्यादेतर 100 से 350 रुपये के बीच में ही चार्ज देना पड़ता है जैसे आप नीचे देख सकते है मैंने बस आपको दिखने के लिए स्टेट बैंक का इंडिया का चार्ट लगाया है

Sl.NoParticularsChargesRs
1.Debit Card Issuance ChargesClassic /Silver/Global/Contactless Debit CardNil
Gold Debit Card₹100/- + plus GS
Platinum Debit Card₹300/- + plus GST
My Card (Image Card)
2.Debit Card Annual Maintenance Charges (Recovered at the beginning of the second year onwards)Classic Debit Card₹125/- plus GST
Silver/Global Contactless Debit Card₹125/- plus GST
Yuva / Gold /Combo / My Card (Image) Debit Card₹175/- plus GST
Platinum Debit Car₹250/- plus GST
Pride/Premium Business Debit Card₹350/- plus GST
3.Debit Card Replacement Charges₹ 300/- plus GST
4.Duplicate PIN/ Regeneration of PIN₹ 50/- plus GST
5.International Transaction ChargesBalance enquiry at ATMs₹25 /- + GST
ATM Cash withdrawal transactions₹100/- min. + 3.5% of Txn. Amt. + GST
Point of Sale(PoS)/ eCommerce transactions3% of transaction amount plus GST
6. Domestic Transaction Charges (At ATM)
Average Monthly Balance (AMB) in Savings BankNumber of free transactions per month (Both Financial and Non-financial)
 Other Bank ATMs 
 In 6 Metro Centers $In 6 Metro Centers $Our Bank ATM
Upto ₹25,000/-355
Above ₹25,000/- upto ₹50,000/-35Unlimited
Above ₹50,000/ – upto ₹1,00,000/-35
Above ₹1,00,000/-UnlimitedUnlimited
Charges for financial transactions beyond the set limit₹20/- + GST₹10/- + GST
Charges for non-financial transactions beyond the set limit₹8/- + GST₹5/- + GST
Transaction decline due to insufficient balance₹20/- + GST₹20/- + GST
$ Namely, Mumbai, New Delhi, Chennai, Kolkata, Bengaluru and Hyderabad
7.SMS Alert charges per quarter from Debit Card holders who maintain average quarterly balance of ₹25000/- & below during the quarter.₹12/- (incl. GST
Credit : SBI Official – Credit Card And Debit Card Difference In Hindi

Credit Card क्या होता है?

क्रेडिट कार्ड भी डेबिट कार्ड की तरह ही दिखता है लेकिन क्रेडिट कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक नहीं होता है इस कार्ड में आपको एक अमाउन्ट दिया जाता है और वो अमाउन्ट कुछ भी हो सकता है जैसे 50 हजार या फिर 70 हजार, जैसा आपका बैंक में cibil Score होगा उसी के हिसाब से आपको पैसे की लिमिट दी जाती है, ये पैसा आपके क्रेडिट कार्ड में दिया जाता है इसका आपके अकाउंट से को लेना देना नहीं होता है।

Credit Card And Debit Card Difference In Hindi
Credit Card And Debit Card Difference In Hindi

आप इस पैसे को शॉपिंग या किसी भी जगह प्रयोग कर सकते है, आप जितना खर्च करते है उसका एक फिक्स डेट होता है उस डेट में आपका bill generate होता है , बिल का मतलब ये होता है की जो पैसा आपको दिया गया था उस में से आपने जितना खर्च किया है उसको आपको कब जमा करना है और कितना जमा करना है।

Note: आप जब भी क्रेडिट का कार्ड का use करे ये बात याद रखे की जिस डेट को आपका बिल जेनरैट हो उस डेट तक आपको वो पैसा Credit Card में फिर से जमा कर देना है ताकि आपका CIBIL Score बना रहे।

Credit Card कितने प्रकार के होते है?

  • Travel Credit Card
  • Fuel Credit Card
  • Reward Credit Card
  • Shopping Credit Card
  • Secured Credit Card
  • Balance Transfer Credit Card

Credit Card के लाभ:

  • Alternative to cash: अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आपको हर जगह कक्ष लेकर घूमना नहीं पड़ेगा।
  • Rewards, cashbacks and offers: जब आप credit card से शॉपिंग करते है तो आपको कुछ cashback और reward गिफ्ट के रूप में मिलता है
  • ATM withdrawals: अगर आपके पास credit card है तो आप उस से एटीएम से पैसा कैश भी निकाल सकते है।
  • Accepted worldwide: क्रेडिट कार्ड पूरे वर्ल्ड में काम करता है आप दुनिया के किसी भी देश में क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग या पेमेंट कर सकते है
  • Immediate exigencies: अगर आपके फॅमिली में किसी की अचानक तबीयत खराब हो जाती है तो आप अस्पताल के बिल और medicines का भी बिल credit card से payment कर सकते है।  
  • Credit score: अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का खर्च हुआ पैसा समय पर कर देते है तो आपका cibil Score बढ़ जाता है और आपके credit card की लिमिट बढ़ जाती है

Credit Card बनवाने की सामान्य योग्यता

अगर आप भी क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है तो आपके पास ये भी योग्यता होनी चाहिए तभी आप क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है:

  1. आपकी उम्र 18 होनी चाहिए और किसी किसी बैंक में 21 की उम्र भी मांगते है।  
  2. आपका एक monthly regular income होना चाहिए।  
  3. आपका बैंक में क्रेडिट अच्छा होना चाहिए।  
  4. आप जिस में क्रेडिट कार्ड अप्लाइ कर रहे है वह का आपको निवासी होना चाहिए।  
  5. आपका credit Score कम से कम 750 होना चाहिए।

Credit Card के लिए क्या Documents चाहिए?

क्रेडिट कार्ड अप्लाइ करने के लिए आपके पास Identity Card, और Address Proof का होना जरूरी है तभी आप क्रेडिट कार्ड के अप्लाइ कर सकते है जैसे की:

Identity Card

  1. Aadhar Card
  2. Pan Card
  3. Driving Licence
  4. Passport
  5. Photo

Address Proof:

  1. Aadhar Card
  2. Passport
  3. Driving License
  4. Voter id

Debit Card और Credit Card के बीच क्या अंतर है ? |Credit Card And Debit Card Difference In Hindi

नीचे मैंने आपको दोनों card के बीच क्या अंतर है पूरी तरह से समझाने की कोसिस की है उमीद करते है इस से आपका Doubt clear हो जाइगा।  

Credit CardDebit Card
1.Credit Card के लिए कुछ Eligibility चाहिए होती है।Debit Card के लिए कोई Eligibility नहीं चाहिए इसे कोई भी ले सकता है।
2. आपका monthly income होना जरूरी है।इसके लिए Income होने की कोई जरूरत नहीं है।
3. इसमे आप बैंक से पैसे उधार (Borrow) लेते है।इसमे आप आप अपना पैसा प्रयोग करते है जो आपने अपने अकाउंट में जमा किया है
4. इसमे कोई Credit Period नहीं होता है, अपने मर्जी के हिसाब से कभी भी पैसा जमा कर सकते है।इसमे आपको 50 दिनों के भीतर वो पैसा जमा करना पड़ता है जो आपने खर्च किया है।
5. EMI का ऑप्शन नहीं मिलता है।इसमे आपको EMI का ऑप्शन मिलता है
6. इसमे आपको लिमिटेड Reward Point मिलते है।इसमे आपको unlimited Reward Points मिलते है।
7. इसमे आपको annual charge कम लगता है।इसमे annual charge ज्यादे लगता है।
8. इसमे आपको कोई इन्टरेस्ट नहीं देना पड़ता है।इसमे आप अगर अपना बकाया पैसा टाइम से जमा नहीं करते है तो आपको Interest देना पड़ता है।
9. इसमे कोई statement generate नहीं होता है।इसमे आपके क्रेडिट कार्ड का हर महीने Statement Generate होता है।
10. Debit Card आपके Bank Account से लिंक रहता है।Credit Card आपके बैंक अकाउंट से लिंक नहीं रहता है।
11. इस कार्ड से आप Online और offline शॉपिंग कर सकते है।इस कार्ड से भी आप Online और offline शॉपिंग कर सकते है
12. इस कार्ड से आप ATMसे पैसा निकाल सकते है पर आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है।इस कार्ड से आप जब भी एटीएम से पैसा निकालेंगे आपको बहुत ज्यादे चार्ज देना पड़ता है।
13. Froud होने का risk कम रहता है।इसमे Froud होने का risk ज्यादे रहता है क्युकी international transection का OTPनहीं आता है
Credit Card and Debit Card Difference in Hindi

Conclusion

आज के ब्लॉग में हम ने Credit Card and Debit Card Difference in Hindi के बारे में जाना उमीद कर हु की इस ब्लॉग में आप लोगों का doubt clear होगीय होगा क्युकी मैंने बहुत deep जानकारी देने की कोसिस की है , अगर अब भी आपको कोई चीज समझ में न आई हो तो आप हुमसे comment box में पूछ सकते है।

और यह पोस्ट आपको पसंद आया होतो हमे कमेन्ट बॉक्स में बाय और पोस्ट में कोई कमी होतो वो भी जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने साथियों के साथ जरूर शेयर करे धन्यवाद  

FAQ

  1. डेबिट एंड क्रेडिट क्या होता है?

Debit इसका मतलब होता है की आपके account से पैसा खर्च हुआ है और Credit का मतलब यह होता है की आपके अकाउंट में पैसा जमा हुआ है।

  • शॉपिंग कार्ड क्या होता है?

Shopping Card वह कार्ड होता है जिस card का प्रयोग शॉपिंग के लिए की जाती है वो कार्ड कुछ भी हो सकता डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड भी, शॉपिंग कार्ड का फायदा यह होता है की हमे हर खरीदारी पर कुछ points और Cashback मिलते है।

  • डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड में अंतर

हर कार्ड जो ATM Machine में Insert करके पैसा निकाला जा सकता है उसे atm Card कहे है वो चाहे Credit Card हो या Debit कार्ड हो।

  • डेबिट कार्ड नंबर

Debit Card पर जो 16 नंबर लिखा रहता है उसी को Debit Card Number कहते है।

Leave a Comment

%d bloggers like this: