आज के पोस्ट मे हम बात करने वाले है की जीमेल पासवर्ड कैसे चेंज करे gmail password kaise change kare ऐसे बहुत से लोग है जिन्होंने जीमेल का अकाउंट तो बनाया है पर पासवर्ड भूल गए है। इसलिए ये पोस्ट मुझे लिखने जी जरूरत पड़ी है ताकि आप लोग आराम से अपना जीमेल का पासवर्ड चेंज कर सके।
इसमे कोई शर्माने वाली बात नहीं है की आपको जीमेल का पासवर्ड चेंज करने नहीं आता है आज के टाइम मे भी ऐसे बहुत से लोग है जिन्होंने अभी अभी एंड्रॉयड मोबाईल चलाना शुरू किया है और वो अपने जीमेल का पासवर्ड भूल चुके होते है और वो लोग गूगल मे सर्च कर रहे होते है की gmail ka password change kaise kare इसलिए इस पोस्ट मे मैंने डीटेल मे जानकारी दी है।
अगर मै बात करे जीमेल की तो यह एक गूगल का प्रोडक्टस है और इसको सन 2004 मे लॉन्च किया गया था और पहले इसको गूगल मे काम करने वाले लोग ही इस्तेमाल करते थे पर बाद मे इसको पब्लिक के लिए भी ऑफर कर दिया गया और उस टाइम से ही गूगल जीमेल काफी पॉपुलर हो गया और इसको लोग बहुत ज्यादे मात्र मे इस्तेमाल करने लगे।
तो चलिए बिना समय बर्बाद करते हुवे पोस्ट मे आगे बढ़ते है और जानते है की जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करे।
Table of Contents
Gmail का Password क्यू चेंज करना चाहिए?
वैसे देखा जाए तो gmail ka password चेंज करने का बहुत सारे रीज़न हो सकता है जैसे की अगर आपने बहुत समय से अपने जीमेल का पासवर्ड चेंज नहीं किया है तो इस केस मे आपको पासवर्ड चेंज करना चाहिए क्या पता आपका पासवर्ड किसी ने देख लिया हो और उसको इस्तेमाल कर रहा हो पर इसके बारे मे आपको पता ही नहीं है।
कभी कभी ऐसा होता है की हम बाहर होते है और हमे किसी तरीके का प्रिन्ट निकलवाने के लिए साइबर कैफै मे जाना पड़ता है और वहा पर जीमेल लॉगिन करके प्रिन्ट निकाल लेते है पर जल्दी मे लॉगआउट करना भूल गए है तो इस केस मे भी आपको पासवर्ड चेंज कर लेना चाहिए।
हर दो हफ्ते मे आप अपने जीमेल का पासवर्ड चेंज करें ताकि अगर कोई आपका पासवर्ड जन गया तो तो वो उसका इस्तेमाल न कर सके।
अगर आपका जीमेल किसी के लैपटॉप या कंप्युटर मे लॉगिन करके आपने छोड़ किया है तो आपको पता भी नहीं है की वो इंसान आपके कितने सारे डीटेल निकाल सकता है।
मै आपको बता दु की अगर आप अपने जीमेल को लॉगिन करके देखेंगे तो वहा पर आपको जीमेल, इमेज, ड्राइव, डॉक्युमेंट्स, मैप डीटेल, ये सारी जानकारी आपको सिर्फ जीमेल की मदद से मिल जाती है। तो चलिए जानते है की जीमेल का पासवर्ड कैसे रीसेट करे?
इसे भी पढे: |
> YONO SBI App मे Username और Password कैसे बनाए? > किसी भी Wi-Fi Router का पासवर्ड कैसे पता करे? |
Computer से Gmail का पासवर्ड कैसे चेंज करे? | gmail ka password kaise change kare in hindi
ऊपर मैंने आपको जीमेल के बारे मे थोड़ी बहुत जानकारी देने की कोसिस की है पर अब हम बात करेंगे की आप अपने जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज कर सकते है।
तो चलिए शुरू करते है और जानते है स्टेप वाइज़ वैसे ये कोई बहुत बड़ा काम नहीं है पर जिसको नहीं आता है उसके लिए तो भाई कोई भी काम आसान नहीं होता है जब तक वो खुद से उसको न करना सिख जाए।
Step: 1 सबसे पहले आपको अपने ब्राउजर को खोलना है।
Step: 2 अब आपको https://accounts.google.com पर जाना है।
Step: 3 अब आपके सामने कुछ इस तरीके का इंटरफेस देखने को मिलेगा वह पर आपको अपने जीमेल अकाउंट मे आइडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है।

Step: 4 लॉगिन करने के बाद आपको जीमेल के setting मे जाना है।

Step: 5 उसके बाद आपको See all setting पर क्लिक करना है।

Step: 6 अब आपको कुछ इस तरीके का पेज देखने को मिलेगा वहा पर आपको अब accounts and import वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step: 7 अब आपको वही change account setting मे Change Password का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करना है।

Step: 8 अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा वहा पर आपको अपना पुराना पासवर्ड डालना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है।

Step: 9 उसके बाद आपको अपना नया पासवर्ड डालना है और Change Password पर क्लिक करना है आपका पासवर्ड सफलतापूर्वक चेंज हो जाइगा।

Step: 10 सब आपको Get Started पर क्लिक करना है।

Step: 11 अब आपको Security Checkup का ऑप्शन खुलेगा उसमे आपको नीचे Continue to Google Account पर क्लिक करना है।

इसे भी पढे: |
> जाने UPI123Pay सिस्टम क्या है और आप इसको कैसे use कर सकते है? > हमराज़ आर्मी ऐप को डाउनलोड और इस्तेमाल कैसे करे? |
Gmail App से पासवर्ड कैसे चेंज करे? | mobile me gmail password kaise change kare
अब बात करेंगे की आप अपने मोबाईल के Gmail ऐप्लकैशन की मदद से अपने जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज कर सकते है जैसा मै आपको गाइड कर रहा हु बस आपको वैसे की करते जाना है उसके बाद बहुत आसानी से अपना पासवर्ड चेंज कर पाएंगे। तो चलिए शुरू करते है।
इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना है:
Step: 1 सबसे पहले आपको अपने जीमेल ऐप्लकैशन को खोलना है।
Step: 2 अब आपको left मे 3 लाइन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करना है।

Step: 3 उसके बाद आपको setting के ऑप्शन मे जाना है।

Step: 4 अगर आपके पास बहुत सारे जीमेल अकाउंट है तो आपके वहा पर बहुत सारा जीमेल देखने को मिलेगा उसमे से आपको उस अकाउंट को सिलेक्ट करना है जिसका पासवर्ड आप चेंज करना चाहते है।

Step: 5 अब आपके सामने एक पेज खुलेगा वहा पर Manage your Gmail Account पर क्लिक करना है।

Step: 6 फिर आपको कुछ इस तरीके का देखने को मिलेगा उसमे से आपको Personal Info वाले ऑप्शन मे जाना है।
Step: 7 उसमे आपको नीचे स्क्रॉल करने पर Password का ऑप्शन देखने को मिलेगा।

Step: 8 अब आपको अपना वह पर पासवर्ड डालना है और Next पर क्लिक करना है।

Step: 11इतना करने के बाद अब आपसे नया पासवर्ड डालने को बोलेगा वह पर आपको अपना नया पासवर्ड डालना है और Change Password पर क्लिक करना है।

Step: 11अब आपका पसवॉर्ड चेंज हो चुका है और आपको Get Started पर क्लिक करना है।

इसे भी पढे: |
> जाने मोबाईल यूजर और CSC यूजर PM किसान सम्मान निधि e-KYC कैसे करे > मोबाईल से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करे |
Gmail का पासवर्ड forget password से कैसे reset कैसे करे।
अब हम बात करेंगे की अगर आप अपने जीमेल का पासवर्ड भूल गए हैं तो इस केस मे आप अपना जीमेल का पासवर्ड कैसे रीसेट करेंगे और नया पासवर्ड कैसे बनाएंगे। इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है और आप बहुत आसानी से पासवर्ड reset कर पाएंगे
Step 1: सबसे पहले आपको जीमेल के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है।
Step 2: अब वहा पर आपको अपना Username डालना है और Next पर क्लिक करना है।
Step 3: अब आपसे वहा पर पासवर्ड डालने को बोल जाएगा वहा आपको Forget Password पर क्लिक करना है।

Step 4: अब यहा पर आपको पासवर्ड चेंज करने के लिए try another way पर क्लिक करने के बाद बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे जैसे की Enter Last Password, Enter Mobile Number, Enter Your Password Recovery Email, Nearby Bluetooth इनमे से आप किसी का भी ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते है।
Step 5: पर मै आपको बोलूँगा की आप Enter Mobile Number मे अगर आपको पासवर्ड याद है तो उसको डालना।

Step 6: अगर आपको पासवर्ड याद नहीं है तो आप Mobile Number वाला ऑप्शन सिलेक्ट करना।
Step 7: अब आपको वहा पर अपना मोबाईल नंबर डालना है और Next पर क्लिक करना है।
Step 8: आपके मोबाईल नंबर पर आपको OTP आएगा उसको डालना है।
Step 9: ऊसके बाद आपको नया पासवर्ड डालना है और Change Password पर क्लिक करना है।

Step 10: अब बस आपका पासवर्ड चेंज हो चुका है।

Note: आप चाहे तो Mobile Number की जगह Recovery Email Address का भी इस्तेमाल कर सकते है। रिकवरी ईमेल डालने के बाद आपको उस recovery email पर OTP आएगा उसको डाल देना है। अब आपको अपना नया पासवर्ड डालना है और Create Password पर क्लिक करना है आपका पासवर्ड चेंज हो जाएगा।
इसे भी पढे: |
> मात्र 10 मिनट मे बहुत ही Easily खुद से income Tax Return कैसे File करे? > जानिए सबसे Easy तरीका खुद से GST return file करने का |
आपने क्या सीखा
तो ये था आज का पोस्ट जिसमे हुमने सीखा की जीमेल का पासवर्ड कैसे बदले, gmail password kaise change kare अगर आपको इस पोस्ट मे कोई ऑप्शन समझ मे नहीं आया हो तो आप कमेन्ट करके पूछ सकते है। आपको पोस्ट पसंद ये हो तो इस पोस्ट को आगे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे इस से आप लोगों का भी मदद होगा और साथ ही साथ हमारा भी तो चलिए मिलते है आपसे किसी नए पोस्ट के साथ।
FAQ’s
1. जीमेल का पासवर्ड कैसे बदला जाता है?
अगर आप अपने जीमेल का पासवर्ड बदलना चाहते है तो इसके लिए आपको जीमेल के सेटिंग मे जाकर के बदलना होगा स्टेप वाइज़ जानने के लिए पूरा पोस्ट पढे।
2. पासवर्ड भूल गए क्या करें?
अगर आप अपने जीमेल का पासवर्ड भूल गए है तो आप उसको रीसेट कर सकते है मैंने इस पोस्ट मे स्टेप वाइज़ बताया है उसको फॉलो करे।
3. गूगल मेरी ईमेल आईडी का पासवर्ड क्या है?
गूगल आपके ईमेल आइडी का पासवर्ड नहीं बताएगी क्युकी ये एक सिक्युरिटी के खिलाफ है।
4. ईमेल आईडी को चेंज कैसे करें?
एक बार आपने जो ईमेल बना लिया है उसको आप चेंज नहीं कर सकते है आपको दूसरा ईमेल बनाना पड़ेगा।
5. अपनी ईमेल आईडी कैसे खोलें?
अपना ईमेल बनाने के लिए आपको गूगल के प्रोडक्ट जीमेल मे मे जाकर साइन उप करना होगा।