आज हम बात करने वाले है How to edit permalink in blogger, Blogger में permalink को कैसे Edit कर सकते है कैसे उसका permalink को Custom Permalink में Change कर सकते है आज हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे, जब भी हम कोई नई ब्लॉग लिखते है या हमने अपने पुराने ब्लॉग में कोई गलती की होती है तो उनमे भी आपको ये बात सुधारनी चाहिए,
आप अपनी ब्लॉग का Title हिंदी में दे या इंग्लिश में इस से कोई फर्क नहीं पड़ता है फर्क पड़ता है तो उसके Permalink से, Permalink कैसे use करते है और permalink का Google Search Result में क्या role है,
जब हम ब्लॉग में permalink नहीं use करते है तो हमारा ब्लॉग गूगल के सर्च रिजल्ट में आता ही नहीं है और न ही हमारी पोस्ट कही रैंक करती है, इस ब्लॉग पर लास्ट तक बने रहिये आपको पता चल जाएगा की permalink कितना जरूरी है हमारे ब्लॉग के लिए और इसे कैसे हम इसे अपने हिसाब से चेंज कर कर सकते है
Table of Contents
Permalink क्या होता है और इसे कैसे use करते है
जब भी हम अपने ब्लॉग के लिए कोई पोस्ट लिखते है, और उसे अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर देते है, तो हमारे द्वारा लिखी गयी पोस्ट का एक URL क्रिएट होता है जिसके जरिये लोग हमारी उस post पर visit करते है, और लिंक कुछ इस तरिके की दिखाई देती है
https://bloggingshadow.com/difference-between-warranty-and-guarantee-in-hindi/
अगर एक लाइन में आपको मै बताऊ की Permalink क्या होता है तो Permalink एक URL Address है जिसका use करके यूजर हमारी पोस्ट को पढ़ने आता है
इसे भी पढ़े:- AdSense Me Bank Account Kaise Add Kare in Hindi : 2 मिनट में बैंक अकाउंट को AdSense में जोड़े
How to Edit Permalink in Blogger ( Blogger में Custom Permalink कैसे बनाये )
- सबसे पहले आप अपने Blogger में Login करके अपनी Blogger Website को Open कर ले
- उसके बाद नई पोस्ट पर क्लिक करे और एक पोस्ट लिखे या फिर आप अपने पुराने post को भी Open कर सकते है
- उसके बाद आपको Right Hand Side में एक ऑप्शन दिखाई देगा permalink का उस पर आपको क्लिक करना है
- वह By Default Automatic Permalink सेलेक्ट रहता है इसलिए हमे वहा Custom Permalink को सेलेक्ट करना है
- अब आपको उस कीवर्ड को यह टाइप करना है जिस कीवर्ड पर आपने वो पोस्ट लिखा है जैसे मान लीजिये आपने Best Mobile Phone Under 10000 के ऊपर पोस्ट लिखा है तो आपको उस Custom Permalink में Best Mobile Phone Under 10000 टाइप कर देना है और Done पर क्लिक करना है
नोट: जब भी वहा Custom Permalink डाले, याद रखे की वो कीवर्ड बहुत जयदे लम्बा न हो और न ही ज्यादे छोटा हो, अगर आप Custom Permalink की जगह Automatic Permalink ऊसर करेंगे तो आपके पोस्ट URL में कुछ इस तरिके का देखने को मिलेगा जैसे की :- blog-post_27.html
- उसके बाद आप देख पाएंगे की आपका Custom Permalink सेट हो गया है, अब आपको अपना पोस्ट ओपन करना है और देखना है की क्या आपने जो कीवर्ड Custom Permalink में डाला था वो आपके Post के URL में Show कर रहा है या नहीं
Conclusion
तो यही था आज का ब्लॉग जिसमे हमने जाना how to edit permalink in blogger, अगर आपको भी प्रॉब्लम आरही थी ब्लॉगर पर permalink चेंज करने में तो उम्मीद करता हु की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको हेल्प जरुरु मिली होगी, मेरे दोस्त अगर इस ब्लॉग ने आपकी हेल्प की है तो इसे अपने ब्लॉगर ग्रुप और कम्युनिटी में शेयर करिये और अगर आपको ब्लॉगर से रिलेटेड को और दिक्क्त आरही है तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये हम आपकी हेल्प करने की पूरी कोसिस करेंगे तो अब इस ब्लॉग को यही खत्म करते है