Paytm Ka ATM Kaise Apply Kare : अप्लाई करे सिर्फ 2 मिनट में

हेलो, दोस्तों आज हम बात करने वाले है की आप कैसे Paytm Ka ATM Kaise Apply Kare वो भी घर बैठे, जैसा की आपको पता है आज कल पेटम बैंक बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहा आप जहा जायेंगे वहा आपको Paytm के यूजर मिलेंगे, जैसे आप किसी दुकान से अगर कोई प्रोडक्ट लेते है तो कभी कभी ऐसा होता है की हमारा इंटरनेट Slow हो जाता है या काम ही नहीं करता तो इस हालत में हमे पेमेंट करने में दिक्क्त आने लगती है, पर सोचिये की अगर आपके पास ATM Card हो तो आपका काम कितना आसान हो जाएगा कितनी आसानी से आप Payment कर पाएंगे

आज हम यही जानने वाले है की आप कैसे अपने Paytm Bank के ATM के लिए apply कर सकते है और इसको अप्लाई करने में कितने पैसे लगते है, क्या process है और कितने दिन में आपको ATM मिल जायेगा, सारी जानकारी आपको इस ब्लॉग में मिल जाएगी इसलिए आप इस ब्लॉग को पुरे ध्यान से पढ़े

ATM Apply करने के लिए Requirements क्या है ?

  • आपके Paytm Bank Account में 250 रुपये होने चाहिए
  • आपका Paytm KYC complete होना चाहिए
  • अपने Paytm Bank Account में Pan Card जरूर Add होना चाहिए

Paytm Ka ATM Kaise Apply Kare ?

  • सबसे पहले तो आप अपना Paytm App ओपन करिये
  • अब आपको Bank option में क्लिक करना है और वह अपना Passcode डालकर ओपन कर लीजिये अगर आपने Passcode नहीं बनाया है तो उसे आप बहुत ही easily बना सकते है
  • Bank account में जाने के बाद थोड़ा नीचे जाने के बाद आपको Manage Debit & ATM Card पर क्लीक करना है
  • उसके बाद आपको आपके virtual debit card के निचे एक ऑप्शन मिलेगा Request ATM Card उस पर क्लिक करना है
  • अब आपको वह कुछ details मिलेंगे जैसे Withdrow Cash From Any ATM, Shop At Any Store, Show QR Code to Recieve Money आप इन सभी डिटेल्स को अच्छे से पढ़ सकते है और उसके निचे अब आपको Proceed पर क्लीक कर देना है
  • जैसे ही आप Proceed पर क्लीक करेंगे उसके बाद एक पेज ओपन होकर आएगा जिसमे आपको दिखाई देगा की आपको ATM के लिए 250 Rs देने होंगे, उसके निचे आपको अपना Delivery Address भर देना है, यहा आप वही Address भरे जहा आप रहते है क्युकी ये ATM Card आपके इसी Address पर जायेगा
  • Address भरने करने के बाद अब आपको Proceed To Pay 250 Rs पर क्लिक कर देना है
  • अब आपसे वह Passcode मांगेगा तो उसे आपको टाइप कर लेना है , Passcode डालने के बाद आपके अकाउंट से 250 रूपये Debit हो जायेगा और साथ ही साथ आपका ATM Card का Application भी Successfully Submit हो जायेगा

ATM Card कब तक मिलेगा ?

Paytm में ATM apply करने के बाद अपने ATM बैंक में जाना है और Passcode डालकर login कर लेना है वह निचे आपको एक ऑप्शन मिलेगा ATM Card Order Status उस पर आपको क्लिक कर देना है क्लिक करने के बाद आपको एक पेज ओपन होगा जहा आपको आपके ATM का Order Status देखने को मिल जायेगा की आपका ATM Card कब तक आपक Deliver हो जाएगा

इसे भी पढ़े: Android Mobile se Paise Kaise Kamaye: पैसे कमाने के 7 Best तरिके

Conclusion

तो ये था आज का ब्लॉग जिसमे हमने ये जाना की paytm ka atm kaise apply kare और साथ ही साथ ATM का Order Status कैसे देखा जाता है, अगर आपको भी Paytm का ATM Card Apply करने में दिक्क्त आ रही थी तो आप हमारे ब्लॉग को पढ़ सकते है और अप्लाई कर सकते है और है इस ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर ताकि वो भी अपना Paytm का ATM Apply कर पाए और Shopping का मज़ा ले पाए .

Leave a Comment