आज के इस ब्लॉग मे हम बात करेंगे की कैसे paytm wallet ka paisa bank account mein kaise transfer kare या फिर उसे use कर सकते है, अगर आप Paytm नहीं use करते है फिर भी आपको ये पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए क्युकी कभी न कभी आप भी Paytm use करेंगे ही क्युकी Paytm आज के समय मे एक बहुत बड़ा payment platform बन गया है सभी जगह इसका use किया जा रहा है।
Paytm की एक खास बात और है की ये आपको हर शॉपिंग पर किसी न किसी प्रकार का cashback जरूर देता रहता है, कभी shopping पर तो कभी टिकट बुकिंग पर तो कभी खाने पीने की चीजों पर इसलिए आपको पेटम उसे जरूर करना चाहिए क्युकी इसका use करके आप कुछ पैसों की saving भी सकते है जिसको आप अगली शॉपिंग मे use कर सकते है।
अगर आप ने New Paytm Account बनाया है और आपको भी Paytm Wallet के पैसे को transfer करने मे दिक्कत आ रही है तो इस ब्लॉग मे आपकी problem का solution मिल जायेगा। तो चलिए जानते है की कैसे Paytm wallet ka paisa bank account mein kaise transfer kare, तो चलिए सुरू करते है
Table of Contents
Paytm Wallet का पैसा अपने Bank Account मे कैसे Transfer करे ?
इस पोस्ट मे मै आपको दो तरीके बताने वाला हु अगर आपका Paytm KYC हो गया है या फिर Paytm KYC नहीं हुआ है फिर भी Paytm Wallet से पैसे को Bank Account मे Transfer कर सकते है आइए जानते है कैसे :
पहला तरीका अगर आपका KYC कम्प्लीट नहीं है।
- सबसे पहले अपने Paytm Application को Open कर लेना है। अब आपको ऊपर Search Box मे Rent Payment लिख कर search करना है।
2. उसके बाद आपको Rent Payment वाले ऑप्शन मे click करना है।

3. अब यह आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेगा UPI and To Bank Account देखने को मिलेगा।
4. अब यहा आपको To Bank Account को सिलेक्ट करना है।

5. अब आपको यहा अपना वही Bank Account, Name, IFSC Code डालना है जिस account मे आप Paytm Wallet के पैसे को Bank Account मे transfer करना चाहते है, Detail डाल कर Proceed पर क्लिक करना है।
6. अब आपको यहा Amount भरना है और Proceed To Pay पर क्लिक करना है।

7. अब आपको Select An Option To Pay का ऑप्शन देखने को मिलेगा वह आपको Paytm Balance वाले ऑप्शन सिलेक्ट करना है।

8. फिर Pay Button पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद कुछ देर तक Loading देखने को मिल सकता है और उसके कुछ मिनट बाद ही आपके bank account मे पैसा transfer हो जाएंगे
दूसरा तरीका अगर आपका KYC कम्प्लीट है ?
- सबसे पहले आपको अपना Paytm App ओपन करना है।
- अब आपको अपना Paytm Wallet मे जाना है।
- वह ऊपर आपको Availible Balance देखने को मिलेगा
- अब आपको नीचे जाना है वह आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा Send Money To Bank उस पर क्लिक करना है।
- अब आपको यहा amount type करना है जितना आप अपने Bank Account मे Transfer करना चाहते है और Proceed पर क्लिक करना है।
- अगर आप पहली बार पैसा transfer कर रहे है तो आप पहली बार मे 20 रुपये से लेकर 25000 तक ही Transfer कर सकते है इस बात का ध्यान रखना है।
- अब यह आपको अपना Bank Account सिलेक्ट करना है जिसमे आप पैसे को transfer करना चाहते है।
- अगर आपने पहले से Bank Account Add करके के नहीं रखा है तो आप Add New पर क्लिक करके Bank Account Add कर सकते है।
- अब यहा आपको Proceed पर क्लिक करना है।
- Click करने के बाद ही आपको Money Sent To Bank Successfully का मैसेज देखने को मिल जायेगा।
paytm wallet to bank transfer charges Chart
यहा दो condition लागू होता है सबसे पहले दोनों condition जान लेते है:
- अगर आपने अपना Paytm KYC कम्प्लीट करवा लिया है तो आपको Wallet पैसे को Bank मे Transfer करने के लिए एक रुपये का भी charge नहीं देना पड़ेगा। वैसे आप मेरी माने तो आपको KYC करवा लेना चाहिए इस से आपको एक Paytm Debit Card भी मिल जाता है और Paytm का KYC करते समय Aadhar से Link जरूर करे
- अगर आपका KYC कम्प्लीट नहीं है और मैंने आपको ऊपर जो पहला तरीका बताया उसका use करके आप पैसा Transfer करते है तो वहा आपको 7.5% का चार्ज देना पड़ेगा
paytm wallet to bank transfer charges 2021
IMPS | Free Unlimited |
UPI | Free Unlimited |
NEFT | Free Unlimited |
To another Paytm Payments Bank account or Paytm wallet | Free Unlimited |
Conclusion (paytm wallet ka paisa bank account mein kaise transfer kare)
तो कैसा लगा दोस्तों ये पोस्ट आज हमने जाना की paytm wallet ka paisa bank account mein kaise transfer kare, मतलब की हम अपने Paym Wallet से Bank Account मे पैसे को कैसे Transfer कर सकते है।
उमीद करता हु की ये पोस्ट आप सभी तो पसंद आया होगा, यह मैंने दोनों तरीका बताया है की आपका Paytm KYC हो गया है या फिर KYC नहीं हुआ है तो भी पैसे को कैसे transfer कर सकते है। अगर आपको अभी भी कोई दिक्कत देखने को मिल रही है तो आप हमे comment box मे जरूर बताए धन्यवाद