जाने अग्निपथ योजना क्या है और किसे मिलेगी सेना मे 4 साल की नियुक्ति

सरकार का कहना है की अब अग्निपथ योजना' के तहत आर्मी नेवी और एयरफोर्स में जवानों की भर्तियां होंगी।

इनका रैंक मौजूदा रैंक से अलग होगा और इनको 'अग्निवीर' (Agniveer) के नाम से जाना जाएगा।

इस योजना के तहत 40 से 50 हजार नए युवाओ को जोड़ा जाएगा जिनकी उम्र 17 से 21 के बीच होगा।

सरकार का कहना है की अभी शुरुआत मे आर्मी के लिए 40000, नेवी मे 3000 और एयर फोर्स मे 3500 युवाओ को शामिल किया जाएगा

सरकार का मानना है की युवा को  पहला साल- 21,000×12= 2,52,000  दूसरा साल- 23,100×12= 2,77,200

तीसरा साल- 25,580×12= 3,06,960  चौथा साल- 28,000×12= 3,36,000

इस तरीके से जवान 4 साल मे 11,72,160 रुपये कमा लेगा और सरकार अपनी तरफ से रिटाइर होने पर 11,72,160 देगी।

इस तरीके से युवा चार साल मे कुल 23,43,160 रुपये कमा लेगा और आगे अपना नया कैरियर भी बना सकता है।

अग्निपथ योजना के फायदे जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे।