भारत ने अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता, बनाया पाँचवाँ खिताब का बना रिकॉर्ड

भारत ने आईसीसी अंडर19 विश्व खिताब जीत लिया है। एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में शनिवार को खेले गए फाइनल में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हरा दिया।

यह भारत का रिकॉर्ड पाँचवाँ आईसीसी अंडर19 विश्व कप खिताब है। इससे पहले भारत ने 2000, 2008, 2012 और 2018 में अंडर19 विश्व कप जीता था।

190 रनों का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि जोशुआ बॉयडेन ने पारी की तीसरी गेंद पर अंगक्रिश रघुवंशी (0) को आउट किया।

इसके बाद हरनूर सिंह और शेख रशीद क्रीज पर आए और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की। जैसे ही भारत ने बढ़त हासिल करना शुरू किया

इंग्लैंड ने 18वें ओवर में वापसी की। थॉमस एस्पिनवाल ने हरनूर (21) को आउट कर भारत को 49/2 पर ला दिया।

सेल्स ने ढुल (17) को आउट किया और भारत का स्कोर 97/4 हो गया, फिर भी जीत के लिए 93 रनों की ज़रूरत थी। राज बावा (35) और निशांत सिंधु (50 *) ने फिर सुनिश्चित किया कि भारत एक क्लस्टर में विकेट नहीं खोएगा।

युवराज सिंह ने ट्वीट किया, 'अंडर19 वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारतीय टीम और पूरे देश को बधाई! रवि कुमार और राज बावा के अद्भुत गेंदबाजी। भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल दिखता है। अच्छा खेले लड़के। बहुत गर्व!'

बता दें कि भारत की तरफ़ से गेंदबाजी करते हुए राज बावा ने पांच विकेट लिए जबकि रवि कुमार ने चार विकेट लिए। इनकी बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 45 ओवर में 189 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड की तरफ़ से सबसे ज़्यादा जेम्स रे ने 95 रनों की जोरदार पारी खेली।

आईपीएल 2022 के Auction की फाइनल लिस्ट मे किस किस खिलाड़ी न नाम आया है यह जानने के लिए नीचे Read More बटन पर क्लिक करे