आज के ब्लॉग मे हम बात करने वाले है की WordPress website me Sticky Ads kaise lagaye और अपने वेबसाईट के earning को कैसे बढ़ाए। ऐसे बहुत से न्यू ब्लॉगर है जिनकी earning कम हो रही है और वो इसको लेकर परेशान रहते है।
क्या आप की भी AdSense की Earning हो रही है क्या आपके वेबसाईट का भी CTR कम हो गया है अगर हा तो मै आप लोगों को एक ट्रिक बताने वाला हु जिसकी मदद से आप अपने वेबसाईट के CTR को increase कर सकते है और AdSense की Earning को Increase कर सकते है।
Table of Contents
Sticky ads क्या होता है?
Sticky Ads वो Ads होते है जो की हमारे वेबसाईट के Footer मे लगे होते है और जब भी कोई यूजर हमारे वेबसाईट पर विज़िट करता है और वेबसाईट को scroll करता है फिर भी उसके मोबाईल के Bottom Screen मे हमेसा दिखाई देता है।
इस Ads को आप अपने WordPress वेबसाईट मे सिर्फ और सिर्फ एक कोड की मदद से आप Sticky Footer AdSense unit लगा सकते है। इसको लगाने के लिए आपको एक Plugin की जरूरत पड़ेगी और उसका नाम Ad Inserter है। और हा अगर आपने AdSense Approval लेने मे कोई दिक्कत आ रही है तो आप इस AdSense Approval Formula पोस्ट लिख रहा है उसको आप check कर सकते है।
Sticky Ads लगाने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखे।
मुझे पता है की आप लोगों के अंदर थोड़ी Excitement हो रही है Sticky Ads को लेकर के लेकिन सबसे पहले आप लोगों को इन बातों पर ध्यान देना होगा वरना अगर आप लोगों की छोटी सी गलती के कारण आपका AdSense Account भी Banned हो सकता है।
Google ने कुछ Sticky Ads को Policies बना रखी है और इस पर आपको ध्यान देना चाहिए वरना आपका नुकसान हो सकता है।
- आपकी वेबसाईट Gaming Niche मे नहीं होनी चाहिए।
- Sticky Ads आपके वेबसाईट पर आने वाले user का experience खराब न करे।
- Sticky Ads एक जगह फिक्स होना चाहिए ऐसा न हो की यूजर जहा scroll कर रहा हो वह वह आपकी Ads show हो रही हो।
- Vertical Sticky Ads आपको अपने वेबसाईट पर नहीं लगाने है।
- आपकी वेबसाईट Infinite Post वाली नहीं होनी चाहिए।
- आपकी वेबसाईट पर जो sticky ads लगा हो वो user के screen को 30% से ज्यादे कवर न करे।

Sticky Ads कैसे लगाये? | WordPress website me Sticky Ads kaise lagaye
अब बात करेंगे की कैसे आप अपने वेबसाईट मे Sticky Ads लगा सकते है आप लोगों को बहुत ज्यादे मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी आपको बस कुछ कोड को अपने वेबसाईट मे Paste करनी है।
नीचे दिए हुवे AdSense Sticky Code को कॉपी करना है और उसमे दो जगह आपको एडिट करने की जरुत पड़ेगी।
- सबसे पहले नीचे दिए हुवे code को copy करे।
- अब आपको अपने वेबसाईट WordPress Dashboard मे जाना है।
- उसके बाद आपको Appearance > Widgets > Custom HTML मे जाना है और वहा Code को Paste करना है और Save कर देना है।
- अगर आपने कोई Cache Plugin Install करके रखा है तो अपना Cache Clear कर लीजिएगा।
- अब उस कोड मे आपको ca-pub- xxxxxxxxxxxxxxxx मे अपना Publisher id डालना है।
- उसके बाद आपको Ad Slot मे अपना xxxxxxxxxxxx Ad स्लॉट नंबर डालना है।
<script type='text/javascript'>
$(document).ready(function() {
$( & #39;img# closed & #39;).click(function(){$(&# 39;# bl_banner & #39;).hide(90);});});
</script>
<div id='fixedbanner' style='position: fixed;left: 0;bottom: 0;width:100%;text-align: center;transition: all .1s ease-in;z-index:999;-webkit-transform:translateZ(0);'>
<div>
<a class='close-stky-ads' onclick='document.getElementById('fixedbanner').style.display = 'none';' style='cursor:pointer;display: flex;float: right;'><img alt='close button' src='https://i.imgur.com/iGz9KiU.gif' title='close button'/></a>
</div>
<div class='stky-ads' style='width: 100%;padding: 5px 0;box-shadow: 0 -6px 18px 0 rgba(9, 32, 76, .1);display: flex;align-items: center;justify-content: center;background-color: #fefefe;max-height: 100px;'>
<!-- Your Adsense Code Starts Here-->
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>
<ins class="adsbygoogle"
style="display:inline-block;width:728px;height:90px"
data-full-width-responsive="true"
data-ad-client="ca-pub-XXXXXXXXXXXXXXXX"
data-ad-slot="XXXXXXXXXX"></ins>
<script>
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
</script>
<!-- Your Adsense Code Ends Here-->
</div>
</div>
Blogger मे Sticky Ads कैसे लगाये?
अब बात करेंगे की आप Blogger मे Sticky Ads कैसे लगा सकते है, इसमे आपको WordPress की तरह HTML Code डालने की जरूरत नहीं है आपको बस कुछ आसान से स्टेप्स को follow करना है।
- सबसे पहले अपने Blogger के Dashboard मे लॉगिन कर ले।
- अब आपको अपने Layout के ऑप्शन मे जाना है।
- अब वहा आपको HTML/JavaScript Gadget को अपने Sidebar या Footer मे Add करना है।
- अब आपको उस HTML/JavaScript मे आपको उस कोड कोड को Paste करना है जो की मैंने दिया हुआ है।
- और ठीक इसमे भी आपको अपना Publisher ID & Ads Slot Number को चेंज कर देना है।
बस इतना करते ही आपके Blogger के website मे Sticky Ads दिखाई देने सुरू हो जाएंगे।
Sticky Ads को लगाने के फायदे क्या है?
जब से Google AdSense ने अपने Link Ads को हटाया है Bloggers की income और CTR कम हो गया है और साथ ही साथ उनके earning भी कम हो गई। लेकिन Link Ads की जगह आप Sticky Ads का use करके आप अपने वेबसाईट की AdSense Earning को बढ़ सकते है।
- आपके वेबसाईट की CTR बढ़ जाएगी।
- आपकी AdSense Earning भी बढ़ जाएगी।
- Mobile User को भी इस Ads के कोई problem नहीं होती है क्युकी ये Size को छोटा होता है और एक जगह Fix रहता है।
Conclusion
तो इस ब्लॉग मे हमने ये जाना की WordPress website me sticky ads kaise lagaye और अपने वेबसाईट की Sticky Ads की मदद से earning को की बढ़ाए। उमीद करता हु की आप लोगों को ये पसोट पसंद आया होगा। अगर इस ट्रिक को use करने मे कोई दिक्कत आ रही हूँ तो आप हहमसे कमेन्ट बॉक्स मे पुच सकते है हम आपको solution देने की कोसिस करेंगे।
Bhai Aap tou bol rhe hai kee 30% Se jayda Area cover nhi karna chahiye but aapka sticky ad tou 50% cover kar rha hai & 2nd question is
Q. Aap kitne month se ye bottom big size Sticky banner Use kar rhe hai?
Thodi experimets kr rha bro is wajah se 50% sticky ads use kr rha hu.
isko mai 3 month se use kr rha hu
is code ko maine ek website se liya hai jo ki proper work kr rhi hai aap bhi isko usr kr skte ho.
Bhai aapko email kiya hai uska reply dou naa.
Please bhai aap blogger ki help nahi karonge tou kiski karoge?
Dost help krne ke liye hi to post likhte hai hum.
Kya hua bhai aapne Big Size Ki sticky Ad Kyu Remove Kee? Kya problem aayi aur kya experience raha 3 month ka please Tell me.