Aadhar card loan yojna in hindi : हेल्लो दोस्तों, आज के इस लेख में हम Aadhar card loan yojna in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी लेंगे। मित्रों जैसा कि हम जानते हैं कि आज के समय में लोग loan लेने का वह तरीका सबसे पहले चुनते हैं जिसमें उन्हें ज्यादा मेहनत ना करनी पड़े। इसका केवल एक ही संसाधन है जो कि public domain में उपलब्ध है, online loan service.
मित्रों यदि आपने कभी online loan लिया होगा तो आपको पता होगा कि इसे इस्तेमाल करना कितना आसान होता है। समय के साथ यह loan की व्यवस्था बहुत ही सरल और सुलभ होती जा रही है।
आज के समय में केवल आधार कार्ड से आपको एक अच्छी रकम का loan मिल सकता है। अगर आप भी आधार कार्ड से लोन लेना चाहते हैं तो हमारे Aadhar card loan yojna in hindi के इस लेख को पूरा पढ़ें।
Table of Contents
आधार कार्ड से loan कैसे ले?
मित्रों आज के समय में आधार कार्ड एक ऐसा identity card है जिसकी आपको हर क्षेत्र में जरूरत पड़ती है। चाहे वह सरकारी नौकरी हो या जॉब के लिए apply करना हों। चाहे आपको कोई छोटा मोटा काम भी करना हों। हर कार्य में आधार कार्ड सबसे पहली आवश्यकता होती है यही आधार कार्ड आपके बैंक खाते से भी जुड़ा होता है जो आपके बारे में जानकारी देता है।
मित्रों ऑनलाइन आधार कार्ड से loan लेना आसान है। यदि आवेदनकर्ता चाहे तो वे आधार कार्ड के द्वारा ज्यादा से ज्यादा 1,00,000 रुपयों तक का loan ले सकता है।
इसे भी पढ़े :
[Best AePS App] Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale App | शुरू करे अपना बैंकिंग सर्विसेज इन बेहतरीन Apps के साथ और कमाए हर महीने हजारो रूपये
आधार कार्ड से loan के लिए आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड से loan लेने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेजों का होने जरूरी है। जैसे कि
• आपका आधार कार्ड।
• आपका बैंक में खाता होना चाहिए और उसकी pass book आपके पास होने चाहिए।
• आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए।
आधार कार्ड से loan लेने के लिए eligibility criteria
आधार कार्ड से loan लेने के लिए आपको कुछ पात्रताओं में योग्यता होनी चाहिए। जैसे कि-
• Loan लेने वाला भारत का नागरिक होना चाहिए।
• आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
• व्यक्ति के पास बैंक खाता होना चाहिए जिसमें हर वक्त कम से कम ₹750 उसके account में होने ही चाहिए।
• आपके पास जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।
Aadhar card loan yojna in hindi – आधार कार्ड से loan लेने की प्रक्रिया
आधार कार्ड से loan लेने के लिए निम्न step को follow करिए-
• सबसे पहले आपको इस वेबसाइट https://aadharhousing.com/ पर जाना होगा।
• उसके बाद “I want to apply” option पर जाना है और वहां पर अपने mouse के cursor को ले जा कर के नीचे दिखाई दिए गए option में से आपको किसी एक कारण को सेलेक्ट करना है।
• उसके बाद में आपको loan का form भरना होगा। सभी जानकारियां को ध्यानपूर्वक भरें।
• आपको अपने बारे में सारी जानकारी देनी होगी।
• जानकारी देने के बाद में आपको अपना loan का प्रकार select करना है।
• आपको अपनी मासिक आय set करनी है।
• इसके बाद में “आप कॉल अटेंड करने के लिए कब तैयार होंगे” यह बताना है।
• इसके बाद आपको सारी information submit कर देनी है।
• और आपकी सारी जानकारी और आपकी request कंपनी तक पहुंच जाएगी।
• इसके बाद में कुछ समय बाद मैं आपके पास में कंपनी की तरफ से कॉल आएगा। जिसमें आप से आपके नजदीकी आधार कार्ड केंद्र पर आपके साथ appointment fix करी जाएगी। आधार कार्ड केंद्र पर आपको सारी जानकारी दी जाएगी और उसके बाद आपका loan आपको दिया जाएगा।
Conclusion
तो मित्रो आज के लेख में हमने आपके Aadhar card loan yojna in hindi इस सवाल का जवाब दिया और ये भी जानकारी दी है कि आप कैसे अपने aadhaar card se loan ले सकते हैं।
यदि आपको हमारे द्वारा दी गई Aadhar card loan yojna in hindi पर जानकारी पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
धन्यवाद!
Q. आधार कार्ड से loan कैसे लें?
Ans. आधार कार्ड से loan आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://aadharhousing.com/ पर जाकर ले सकते है।
Q. आधार कार्ड से loan लेने में कितने प्रतिशत ब्याज लगता है.
Ans. आधार कार्ड से loan लेने में आपको 15% से 23% तक का सालाना ब्याज चुकाना पड़ सकता है.