मेरा नाम विक्रम है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हु, वैसे तो मै एक नेटवर्क इंजीनियरिंग का छात्र हु। लेकिन मेरा पैशन Blogging, SEO, मे है इसलिए मै अपने पैशन को फॉलो करते हुवे पढ़ाई के साथ साथ अपने ब्लॉगिंग कैरियर को भी देखता हु।
मेरे दोस्तों अगर मुझे किसी भी दोस्त या किसी भाई को एक सही सलाह देनी हो तो उसे यही कहूँगा की पढ़ाई के साथ साथ आपको अपने पैशन पर भी ध्यान देना चाहिए क्युकी आपका जो पैशन होता है आप उसके लिए दिन हो या रात किसी भी समय काम करने से पीछे नहीं हटेंगे।
अपने लाइफ मे एक गोल (Aim) जरूर रखे क्युकी जब इंसान पढ़ाई खत्म करता है और अपने जीवन मे आगे बढ़ता है तो लोग उस से उसका हाल चाल या पढ़ाई के बारे मे नहीं जानना चाहते है उनको सिर्फ इस से मतलब होता है की आप अपनी लाइफ मे किस लेवल है, आपकी हसियात क्या है।
बस इसी बात को ध्यान मे रखते हुवे मै अपने पैशन को फॉलो करता हु और लाइफ मे हर वो चीज हासिल करना चाहता हु जो एक मिडल क्लास से ऊपर के लोग जीते है।