Blogging Shadow के बारे मे

bloggingshadow

मेरे दोस्त अगर आपको भी रोज नई चीजों के बारे मे जानना अच्छा लगता है तो आपकी सबसे पहले मेरा दिल से धन्यवाद क्युकी ऐसे बहुत ही कम लोग होते है जो की खुद के लिए समय निकाल पाते है। 

हम इस ब्लॉग पर डेली ब्लॉगिंग, लोन, आईपीओ, सरकारी योजना, फूल फॉर्म, ऐप्लकैशन और टेक्नॉलजी से जुड़ी नई नई जानकारी देते रहते है। इस ब्लॉग की सबसे बेहतरीन बात ये है की अगर आपको किसी पोस्ट पढ़ने या किसी चीज मे भी समस्या आती है और अगर आप हमसे शेयर करते है तो हम आपके समस्या को देखते हुवे एक नया पोस्ट लिखते है। 

इस ब्लॉग के ओनर के बारे मे

Vikram Sharma

मेरा नाम विक्रम है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हु, वैसे तो मै एक नेटवर्क इंजीनियरिंग का छात्र हु। लेकिन मेरा पैशन Blogging, SEO, मे है इसलिए मै अपने पैशन को फॉलो करते हुवे पढ़ाई के साथ साथ अपने ब्लॉगिंग कैरियर को भी देखता हु। 

मेरे दोस्तों अगर मुझे किसी भी दोस्त या किसी भाई को एक सही सलाह देनी हो तो उसे यही कहूँगा की पढ़ाई के साथ साथ आपको अपने पैशन पर भी ध्यान देना चाहिए क्युकी आपका जो पैशन होता है आप उसके लिए दिन हो या रात किसी भी समय काम करने से पीछे नहीं हटेंगे। 

अपने लाइफ मे एक गोल (Aim) जरूर रखे क्युकी जब इंसान पढ़ाई खत्म करता है और अपने जीवन मे आगे बढ़ता है तो लोग उस से उसका हाल चाल या पढ़ाई के बारे मे नहीं जानना चाहते है उनको सिर्फ इस से मतलब होता है की आप अपनी लाइफ मे किस लेवल है, आपकी हसियात क्या है। 

बस इसी बात को ध्यान मे रखते हुवे मै अपने पैशन को फॉलो करता हु और लाइफ मे हर वो चीज हासिल करना चाहता हु जो एक मिडल क्लास से ऊपर के लोग जीते है। 

इन सोशल प्लेटफॉर्म पर हमसे जुड़े