आज के ब्लॉग मे हम जानेंगे की Passport Kaise Banwaye, Passport बनवाने के लिए हमे क्या-क्या documents की जरूरत पड़ती है और कितने रुपये की payment करनी पड़ती है। आज इस ब्लॉग मे हम इन सारे टोपिक्स को कवर करने वाले है जैसे की Online Passport Kaise Apply Kare, Passport क्या होता है, पासपोर्ट बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए? कहा use किया जाता है इसके क्या क्या फायदे और क्या नुकसान है। इसलिए इस ब्लॉग के अंत तक बने रहे हम आपकी प्रसनों के उत्तर देने वाले है तो चलिए सुरू करते है अपना ब्लॉग।
Table of Contents
Passport क्या होता है ?
Passport एक डॉक्युमेंट्स है जो की आपकी Identity बताती है की आप कौन है किस देश के रहने वाले है। सरकार आपको पासपोर्ट provide करती है, पासपोर्ट सिर्फ यात्रा करने के लिए नहीं है ये आज के समय मे एक जरूरी डाक्यमेन्ट है, ये ID Proof और Date of Birth के प्रूफ के रूप मे प्रयोग किया जाता है।
अगर कही भी आपसे address proof और Date of Birth की प्रूफ मांग जाये तो उन्हे आप अपना पासपोर्ट दिखा सकते है, इसलिए अगर आपने अभी तक अपना पासपोर्ट नहीं बनवाया है तो आज ही बनवाले क्युकी future मे आपको इसकी जरूरत पड़ने वाली है
Documents Required for Passport – जरूरी Documents
Passport अप्लाइ करने के लिए आपके कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स होने चाहिए जैसे की :
- Aadhar Card
- Electors Photo Identity Card (EPIC) (Optional)
- Service Photo Identity Card देना होगा अगर आप या आपके पेरेंट्स सरकारी नौकरी करते है (Optional)
- Scheduled Caste or Scheduled Tribe or Other backward class Certificate (Optional)
- Last Passport issued, अगर आपके पास पहले से पासपोर्ट है (Optional)
- Permanent Account Number(PAN)
- Student Photo Identity Cards issued by Recognized Educational Institutions (Optional)
- Driving Licenses (Optional)
- Rations Cards (Optional)
- Photo
- Signature
- Mobile Number
- Email id
पासपोर्ट बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
अगर आपकी age 5 साल की भी है तो आप minor पासपोर्ट के लिए अप्लाइ कर सकते है आपके पासपोर्ट की validity 5 साल से 18 तक की age होने तक valid रहती है, और अगर आपकी उम्र 15-18 के बीच है तो आपके passport की validity 10 साल की होती है, अगर आप adult age ( 21y ) मे है तो आपके पासपोर्ट की validity 10 साल की होती है।
अलग अलग validity के पासपोर्ट के अलग अलग charges है, अगर आपकी पासपोर्ट expire होने वाला है तो आपको 6 महीने पहले ही Passport Re-Issue के लिए अप्लाइ कर देना चाहिए
पासपोर्ट की फीस कितनी है ?
Passport Seva पर Account कैसे बनाए
सबसे पहले आपको Passport Seva पर अपना account क्रीऐट करना होगा उसके बाद ही आप अपना Passport के लिए apply कर पाएंगे
- Register to apply at मे आपको Passport Office सिलेक्ट करना है
- Passport Office मे आपको अपने नजदीकी Passport Office सिलेक्ट करना है जैसे दिल्ली, मुंबई, वाराणासी, लखनऊ ।
- Given Name मे आपको अपना नामे First Name टाइप करना है और Surname मे आपको अपना last name टाइप करना है।
- Date of Birth मे आपको अपना Date of Birth लिख लेना है
- E-mail Id यह आपको अपना email id टाइप करना है
- Do you want your Login Id to be same as E-mail Id इस वाले ऑप्शन मे आपको अपना email id टाइप करना है अगर आप अपने email को ही Passport Seva की ID बनाना चाहते है तो Yes के ऑप्शन पर क्लिक करे
- Login Id इसमे आप चाहे तो अलग से भी अपने मर्जी के हिसाब से id type कर सकते है
- Password और Confirm Password इन दोनों बॉक्स मे आपको कोई भी पासवर्ड टाइप करना है, दोनों पासवर्ड same होना चाहिए और इसे आपको याद रखना होगा इसकी जरूरत आपको लॉगिन करने के टाइम मे पड़ेगी ।
- Hint Question मे आपको अपने हिसाब से कोई Question सिलेक्ट करना है और उसको किसी डायरी मे नोट कर लेना है future मे इसकी जरूरत पड़ सकती है अगर आप पासवर्ड भूल जाते है
- Hint Answer इसमे आपको Answer देना है जो आपने क्वेशन सिलेक्ट किया था
- Enter Characters Displayed इस वाले बॉक्स मे आपको captcha code टाइप करना है जो आपके सामने दिख रहा है
अब आपके email id पर अल लिंक आएगा उस लिंक पर क्लिक करके आपको अपने Passport Seva की id को Activate कर लेना है
Passport Seva Account को Activate कैसे करे ?
- सबसे पहले आपको अपने email मे जाना है और जो mail आपको Passport Seva Portal से आया है उसमे आपको एक लिंक दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है
- उसके बाद आपसे वह आपका User Id माँगा जाएगा उसको टाइप करके Submit पर क्लिक करना है।
- Submit करते ही आपका अकाउंट Activate हो जाइगा
Online Passport ke liye kaise apply kare ?
Passport Seva मे Passport Apply करने के लिए हमे सबसे पहले Register करना पड़ता है जो की हम लोगों ने ऊपर कर लिया है अब हम Passport Seva Portal मे Log In करेंगे और फिर पासपोर्ट के लिए अप्लाइ करेंगे तो चलिए सुरू करते है
- सबसे पहले तो आपको Passport Seva Login मे लॉगिन करना है
- अब आपको वह अपना Username टाइप करना है और Continue पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपको वह अपना Password टाइप करना है और captcha code को टाइप करके Login पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपको Apply For Fresh Passport /Re-issue of Passport पर क्लिक करना है
- अब आपको वह 2 ऑप्शन देखने को मिलेगा वह आपको Alternative 1 मे Click here to fill Application Form Online पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपको अपना State सेलेक्ट करना है और फिर Distt को सिलेक्ट करना है
- ऊसके बाद आपको Applying For मे Fresh Passport को सिलेक्ट करना है
- Type of Application मे आपको Normal सिलेक्ट करना है
- Type of Passport Booklet मे आपको 36 Page सिलेक्ट करना है और Next पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने Applicant Detail का एक पेज ओपन होगा वहा आपको अपना डीटेल देना है
- Applicant’s Given Name मे आपको अपना First Name और Surname मे अपना last name डालना है
- Gender मे आपको अपना Gender सिलेक्ट करना है
- Are you known by any other names मे No पर टिक करना है
- Have you ever changed your name मे आपको No मे टिक करना है
- Date of Birth मे आपको अपना Date of Birth डालना है
- Is your Place of Birth out of India मे आपको No करना है अगर आप इंडिया के रहने वाले है।
- Place Of Birth मे आपको अपने गाँव या सहर का नाम डालना है
- उसके बाद आपको State मे अपना राज्य न नाम डालना है और Dist मे जिला का नाम।
- Marital Status मे अगर आप की शादी हो गई है तो Married सिलेक्ट करे और अगर नहीं हुई है तो Single को सिलेक्ट करे
- Citizenship of India by मे आपको Birth सिलेक्ट करना है
- उसके बाद PAN और Voter ID की डीटेल डाल देना है
- Employment Type मे आपको जो भी काम करते है सिलेक्ट करना है
- Is either of your parent (in case of minor)/ spouse, a government servant मे आपके पेरेंट्स या आपकी वाइफ सरकारी जॉब करते है तो Yes सिलेक्ट करना है वरना No करना है
- Educational Qualification मे आपने कितनी पढ़ाई की है वो सिलेक्ट करना है
- Are you eligible for Non-ECR category मे अगर आपने 10th Class पास कर लिया है तो आप यह Yes पर क्लिक करेंगे
- Visible Distinguishing Mark मे आपको अपने बॉडी के नीसान को लिखना है जो कभी मीट नहीं सकता
- उसके बाद आपको अपना Aadhar Card Number टाइप करना है
- उसके बाद आपको I Agree मे टिक मार्क लगाना है और Save My Detail मे क्लिक करना है
- अब आपके सामने आपका Reference ID देखने को मिल जायेगा उसके बाद आपको स्क्रॉल करने नीचे की तरफ जाना है और एक बार फिर से I Agree पे tick लगा क Next पर क्लिक करना है
- अब आपसे आपके Family Detail भरने को बोला जायेगा वह सबसे पहले आपको Father’s Given Name मे अपने पिताजी का नाम लिखना है
- उसके बाद आपको अपने Mother Name डालना है और Next पर क्लिक करना है
- Present Residential Address Details मे आपको अपना Address डालना है
- Is your present address out of India मे अगर आप India से है तो No करना है
- नीचे आपको अपना House No. and Street Name, Village or Town or City, Region/Country, State, District, Zip Code, Mobile Number, E-mail ID लिखना है।
- Do you have a Permanent Address? मे आप एस करेंगे अगर आपको कोई permanent address है और अगर नहीं है तो No पर क्लिक करेंगे और उसके बाद आपको Next पर क्लिक करना है
- Emergency Contact Details मे आपको अपने किसी दोस्त या पड़ोसी का नेम और उसका मोबाईल नंबर डालना है और Next पर क्लिक करना है ताकि जरूरत पड़ने अगर आपका फोन नहीं लगता है तो वो आपकी दोस्त या पड़ोसी को contact करेंगे
- Have you ever held/hold any Identity Certificate इसमे आपको No सिलेक्ट करना है
- (Identity Certificate(IC) is normally issued to Tibetan/other stateless people residing in India)
Details of Previous/Current Diplomatic/Official Passport इसमे आपको दूसरा वाला ऑप्शन सिलेक्ट करना है - Have you ever applied for passport, but not issued मे अगर आपने इसके पहले passport के लिए अप्लाइ नहीं किया था तो No करना है और अगर किया था तो Yes करना है और उसके बाद Next वाले ऑप्शन मे क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको Other Details भरना होगा यह आपको ध्यान रखना है अगर आपके ऊपर कभी FIR या मुकदमा हुआ है तो इसे ध्यान से पढ़ कर Yes और No करना है और अगर आपके नाम से कोई भी FIR या मुकदमा नहीं है तो आपको No वाले ऑप्शन पर क्लिक करते चले जाना है
- उसके बाद आपको Next Button पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपको एक Demo Passport देखने को मिलेगा उसमे आपका डीटेल देखने को मिलेगा जो डिटेल्स आपने भरा था और वह जो फोटो और Signature वाली जगह है वो जब आप Passport ऑफिस जाएंगे तब आपके सामने करवाया जायेगा और आपको फोटो ली जाएगी
- उसके बाद आपको Self Declaration का फ़ॉर्म देखने को मिलेगा उसमे आपको Proof of Birth और Proof Of Residential Address दोनों मे अपना Aadhar Card सिलेक्ट करना है
- उसके बाद आपको Passport Seva sms सर्विस चाहिए तो वह आपको Yes पर टिक लगाना है और अपना मोबाईल नंबर टाइप कर देना है, इसके लिए आपको 50 रुपये का पेमेंट करना होगा
- उसके बाद आपको प्लेस मे अपना गाँव या सहर का नाम डालना है और I Agree पर tick करना है उसके बाद Submit Form पर क्लिक करना है, कल्कीक करने के बाद आपका ऐप्लकैशन Successfully Submit हो जाएगी।
Passport का Fee Payment कैसे करे ?
जैसे ही आपने सबमिट पर क्लिक किया होगा आपको कुछ ऐसा देखने को मिलेगा वहा आपको Pay And Schedule Appointment वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- Choose Payment Option वाले ऑप्शन मे Online Payment या Challan Payment दोनों मे से अपने सुविधा के अनुसार किसी को भी सिलेक्ट कर सकते है।
- हम यह Online Payment वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करेंगे और Next पर क्लिक करेंगे
- उसके बाद आपके सामने Appointment Office With Date देखने को मिल जाइएगा यह आपको अपने सुविधा के अनुसार अपना नजदीकी Passport Office और Date सिलेक्ट कर लेना है
- ऊसके बाद आपको Captcha Code टाइप करके Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने Appointment Detail देखने को मिलेगा उसको अच्छे से चेक कर लेना है और अगर आप Date चेंज करना चाहते है तो वह आपको डेट चेंज करने का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा, अब आपको Pay And Book Appointment ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- 1500 रुपये का Passport Fee Payment करने के बाद आपको View Saved / Submitted Application पर क्लिक करना है उसके बाद वह जितनी भी application अप्लाइ की गई होगी सारे दिखाई देंगी
- वह आपको अपना Application सिलेक्ट करके View / Print Submitted Form पर क्लिक करके उसको Print कर लेना है
- उसके बाद आपको Upload Supporting Documents मे क्लिक करना है और अपने डॉक्युमेंट्स को आप चाहे तो Online अपलोड कर सकते या फिर आप उसे ऑफिस मे भेज सकते है पर यह हम Documents को Online Submit करेंगे।
- अब आपको Attachment Type मे Address Proof सिलेक्ट करके अपना Aadhar Card अपलोड कर देंगे
- फिर से Attachment Type सिलेक्ट करना है और Date of Birth Proof सिलेक्ट करना है और अपना Aadhar Card अपलोड करना है
- एक बार फिर से Attachment Type मे Non ECR Proof सिलेक्ट करना है और वह अपना 10th का Marksheet अपलोड कर देना है इस तरीके से आपको तीनों डॉक्युमेंट्स अपलोड कर देना है
- अब आपको Print Application Receipt पर क्लिक करना है और रसीद को Print कर लेना है इसी रसीद को लेकर आप Appointment के दिन जाएंगे
आपको appointment के दिन टाइम से 15 मिनट पहले पहुचना होगा वहा आप अपनी रसीद दिखाएंगे तो आपको एंट्री मिल जाएगी उसके बाद आपका वह वेरीफिकेशन स्टार्ट होगा आपका फोटो लिया जायेगा आपसे सिग्नचर करवाया जायेगा और आपको एक फाइनल रसीद दिया जायेगा
उसके कुछ दिनी बाद आपको Police Station से फोन आएगा Verification के लिए वह आपको वो सारे पेपर ले जाने होंगे जो आपने Passport Office मे दिए थे और ऑफिस से जीतने पेपर आपको मिले थे।
उसके बाद लगभग 7 से 10 दिनों मे आपके address पर आपका passport बनकर आ जाएगा, और फिर आप जहा चाहे पासपोर्ट को use कर सकते है
Conclusion – Passport Kaise Banwaye
उमीद करते है की आज का ब्लॉग पढ़ के आपको आज आपको मज़ा आया होगा मैंने पूरी कोसिस की है की सारे टोपिक्स को कवर कर सकु जैसे की ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई कैसे करे, Passport Kaise Banwaye, passport kaise banwaye 2021, passport application form online registration पासपोर्ट की फीस कितनी है। अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा तो इसे शेयर करना न भूले और अगर की टोपिक मैंने कवर करना भूल गया हु तो आप मुझे कमेन्ट बॉक्स मे जरूर बताए।