आज की इस पोस्ट में आपको hiox india hosting review in hindi से जुडी जानकारी मिलेगी दोस्तों hiox India एक होस्टिंग कंपनी है।
यह local और international दोनों customers को विश्वसनीय और किफायती Linux और Windows होस्टिंग के साथ-साथ विशेष ऐप होस्टिंग और डोमेन register करने जैसी सेवाएं प्रदान करती है।
यह कंपनी टेक्नोलॉजी के आधार पर काम करती है और समय-समय पर कस्टमर्स की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किए गए फ़ीचर्ड-पैक पैकेज लॉन्च करती रहती है। मुझे लगता है की Hostinger Hosting के बाद यही Hosting सस्ता और बेहतरीन सर्विस दे रही है।
आज की इस पोस्ट में आपको बहुत सी जानकारी देखने को मिलेंगी जैसे : hiox india review, hiox india domain,hiox india customer care number,hiox india coupons,
इसलिए आपके लिए hiox india hosting review in hindi पोस्ट काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है इसको शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें।
Table of Contents
What Is Hiox India : Hiox India Review In Hindi
Hiox India 2004 से भारत में सबसे अच्छी वेब होस्टिंग और डोमेन रजिस्टर करने की सेवा प्रदान कर रही है HIOX India अपने ब्रांड को इंप्रूवमेंट करने के लिए अपने कस्टमर को सस्ती और क्वालिटी की hosting प्रोवाइड कर रहा है।
Hiox India में सभी होस्टिंग बजट के अनुसार ही है लोगों का इस कंपनी पर विश्वास इस वजह से हुआ है कि यह उच्च क्वालिटी में hosting देती है। यह कंपनी 2004 से वेब होस्टिंग प्रोवाइड करने का काम कर रही है।
HIOX India hosting की प्रत्येक वेब होस्टिंग ईमेल, FTP और Subdomain के साथ आती है। इसकी रेटिंग 4.4 की है जो बहुत ही कम वेब होस्टिंग कंपनियों की मिलती है।
Hiox India Hosting Services
अब हम Hiox India Hosting Review In Hindi में Hiox Services के बारे में जानेंगे इसलिए आप प्रत्येक पहलू को बड़े ध्यान से देखें जिससे आपको यह पता चलेगा कि Hiox India Hosting किस तरह की सर्विस प्रोवाइड करवाती है।
1. Shared Web Hosting
Hiox India आपको Shared Web Hosting बहुत ही कम price range में प्रोवाइड करवाती है। इस Shared Web Hosting का उपयोग आप अपने Business को ऑनलाइन लिस्ट करने में कर सकते हैं।
Blog और Portfolio बनाने में भी shared Web Hosting काफ़ी मददगार साबित होती है आज ही आप इस Hosting को Buy कर सकते हैं और अपने Business को online ले जा सकते है।
इनके hosting package में आपको backup manager, control panel, hosting space and D-Dos Protection की सुविधा देखने को मिलती हैं।
2. VPS Hosting
Hiox India पूरे भारत में सस्ती कीमतों पर वर्चुअल प्राइवेट सर्वर (VPS) होस्टिंग प्रदान करता है। यह एक सुरक्षित और प्रबंधित प्लेटफार्म है जहां आपको अपनी सभी वेबसाइट manage करने का विकल्प मिलता है।
इनका VPS होस्टिंग पैकेज firewall, dedicated RAM, CPU, IP WHM/Cpanel सपोर्ट जैसी सुविधाओं के साथ आता है। आपकी वेबसाइट को रैंक करवाने में काफी अहम भूमिका निभाता है।
3. Apps Hosting
Hiox India वेब एप्लिकेशन होस्टिंग की सेवा प्रदान करने का काम करती हैं Hiox India के द्वारा सभी होस्ट किए गए एप्लिकेशन इंटरनेट के माध्यम से दुनिया भर में एक्सेस किया जा सकता है।
HIOX India आपकी वेबसाइट के लिए WordPress, Tomcat, Glassfish, Jboss, Liferay, ईमेल, NGINX, Nodejs आदि के माध्यम से तैयार की गई एप्लिकेशन को आसानी से होस्ट करने में सक्षम है।
Hiox India Hosting Plans & Pricing
अब हम hiox india hosting review in hindi में Plans & Pricing के बारे में जानेंगे हम आपको Shared Hosting और VPN Hosting के बारे में भी जानकारी देंगे।
क्योंकि आज के समय में वर्डप्रेस के अलावा जितने भी प्लेटफार्म है उनमें सबसे ज्यादा इन दोनों का ही यूज किया जाता है। इसके और बहुत सारे प्रकार के होस्टिंग है उनको आप यहा (Hiox India Plan) देख सकते है और आपकी जानकारी के लिए हम कुछ बेहतरीन होस्टिंग प्लान नीचे दे रहे है।
1. Shared Web Hosting Plans & Pricing Details:
Hiox India Hosting के Shared Web Hosting में 3 तरह के प्लान मौजूद है
(1) Linux Hosting
(2) Windows Hosting
(3) SSD Hosting
(4) Java Hosting
Linux Hosting और Windows Hosting इन दोनों के प्लान सम्मान है और यह ₹60 Per Month पर स्टार्ट हो जाते हैं वही बात करें SSD Hosting की तो इसका price ₹155 से शुरू होता है।
2. VPS Hosting Plans & Pricing Details:
Hiox India VPS Hosting में दो प्रकार की होस्टिंग प्रोवाइडर की जाती है, दोनों ही hosting एक ही प्राइस रेंज में उपलब्ध है।
(1)C-Panel Hosting
(2)No C-Panel Hosting
इनका price ₹379/m से स्टार्ट हो जाता है लेकिन इन दोनों में से C – Panel होस्टिंग सबसे ज्यादा यूज़ की जाती है और यह पॉपुलर भी है। इसमें आपको 5 तरीके के प्लान और भी मिलते हैं जो आपको काम करने में काफी फ्रीडम देने वाले हैं।
Hiox India Hosting Coupons
Hiox India Hosting कस्टमर्स की आवश्यकता को पूरा करते हुए समय-समय पर Discount, Promo Code, Offers, Coupons जैसी सुविधाएं लेकर आती रहती है। जैसे की
Hiox India Hosting में domain hosting combo offer . In Domain + 10GB
Linux Web Hosting महज ₹499/ 1year के लिए मिल जाएगी।
Domain Offer देखे
अभी 8,9,10 March 2022 तक ये company 9 रुपये मे .in domain दे रही है। Domain खरीदने के लिए अपना पसंदीदा domain search करे।
Why Should I Buy Hosting From Hiox India?
जब हम पहली बार किसी होस्टिंग कंपनी से होस्टिंग खरीदते हैं तो हमारे मन में एक सवाल जरूर आता है कि आखिर हम इस कंपनी से hosting क्यों खरीद रहे हैं?
यह सवाल आना स्वाभाविक भी है क्योंकि जब हम अपना पैसा किसी चीज पर इन्वेस्ट करते हैं तो उससे हमें कोई बेनिफिट भी तो मिलना चाहिए।
Hiox India से hosting खरीदने के पीछे निम्न कारण है-
- 99.9% uptime guarantee
- Linux and Windows OS
- Plesk and cPanel control panel
- Softaculous auto-installer
- Unlimited email accounts
- Backup manager
- Weekly backups
- MySQL databases
- DDoS Protection
- 24/7 customer support
- Web-based email access
Hiox India Customer Care Number
जिस भी वेबसाइट की होस्टिंग खरीदते हैं तो उस समय हमें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इन परेशानियों से निपटने के लिए हमें उस वेबसाइट के customer support की आवश्यकता होती है।
Contact Number : +91-9384011660
Email :support@hioxindia.com
Conclusion
उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी hiox india hosting review in hindi अच्छे से समझ में आ गई होंगी इस पोस्ट के माध्यम से हमने hiox india hosting के plans और Pricing के बारे में भी जानकारी प्रदान की है।
hiox india पर समय-समय पर नए-नए कूपन कोड्स आते रहते हैं जिनका आप बेनिफिट ले सकते हैं इसके सभी प्लांस को देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि यह भारत की सबसे सस्ती वेब होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है।