हमारे आज के ब्लॉग का topic है rakshak app information in hindi इस ब्लॉग में हम आज एक App के बारे में बात करने वाले है जिसके बारे में आपने शायद अभी सुना नहीं होगा, आजकल लोग इतने महंगे मोबाइल खरीदने तो लेते है पर उसकी सिक्योरिटी पर लोग ध्यान नहीं देते है, मान लीजिये आप मार्किट गए और मार्किट में किसी ने आपका फ़ोन चुरा लिया तो अब आप क्या करेंगे उस कंडीशन में आप पुलिस में FIR करवाएंगे क्युकी आपके पास कोई और ऐसा सोर्स नहीं है जिसका use करके आप अपने फ़ोन को track कर पाए पर आज इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आप अपने फ़ोन को पूरी तरह से सिक्योर बना सकते है वो भी किसी टेक्निकल नॉलेज के बिना
तो चलिए आज का ब्लॉग सुरु करते है आप इस ब्लॉग को लास्ट तक जरूर पढियेगा क्युकी शायद यह ब्लॉग आपके हज़ारो रूपये बर्बाद होने से बचा सकता है
Table of Contents
Rakshak Anti-Theft Mobile App क्या है ?
Rakshak Anti-Theft App एक ऐसा App है जिसका use करके आप अपने फ़ोन को हमेसा Track कर पाएंगे की अभी आपका फ़ोन कहा है और किसके पास है, जब इस App को आप अपने फ़ोन में Install कर लेंगे और गलती से अगर आपका मोबाइल कहि छूट जाता है या चोरी हो जाता है तो इस App की मदद से आप अपने Mobile Phone Track कर लेंगे की आपका Phone किसने चुराया है और location क्या है
Rakshak App में क्या – क्या फीचर है?
इस App में आपको तीन तरिके के फीचर देखने को मिलेँगे पहला है Anti-Theft Mobile Tracker, दूसरा है Mera Bazar, और तीसरा है Organic Agro Mart , आइये अब इन तीनो के बारे में डिटेल में जानते है
- Anti-Theft Mobile Tracker
- Mera Bazar
- Organic Agro Mart
1. Anti-Theft Mobile Tracker
इसमें आपको ये फीचर मिलता है जैसे की मान लीये आपका मोबाइल गुम होगया है तो आप उसे किसी और की laptop या मोबाइल से ट्रैक कर लेंगे की आपके फ़ोन का लोकेशन क्या है और किस इंसान के पास है
जैसा की आप सभी जानते है आज के इस Digital World में हम सभी के पास या परिवार में एक Android Mobile होता ही है , आज हम सब अपने मोबाइल में WhatsApp, Instagram, Twitter, Photos, Videos, UPI Payments Apps, E-Mail, ऑफिस के Documents और बहुत कुछ जो हमारे लिए जरूरी है
क्या आपने कभी सोचा है ?
आपका ये जरूरी मोबाइल फ़ोन जो हमेसा आपके साथ होता है, जिसकी जरूरत आपको आपके दैनिक जीवन में लगातार होती है , जिसमे आपका पर्सनल डाटा, आपके इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स, जरूरी पासवर्ड्स है .
मान लीजिये आप कही बाहर गए और आपका मोबाइल कहि गुम हो जाये या चोरी हो जाये तो आप क्या करेंगे, और ऐसा गुम हुआ मोबाइल या चोरी हुवा मोबाइल, जिस किसी इंसान को मिलता है तो यह जरूरी तो नहीं की आपके Mobile को बिना किसी छेड़छाड़ के return कर दे,
फलस्वरूप आपके मोबाइल के पर्सनल डाटा का मिसयूज कर सकता है और अगर ऐसी समस्या आपके साथ घटित होती है तो आपके पास ऐसा क्या है जिससे आप अपने पर्सनल डाटा को और मोबाइल को गुम होने या चोरी होने से बचा सके तो इस कंडीशन में आपकी हेल्प यही अप्प कर सकता है इसमें भी बहुत फीचर दिए गए है जैसे की :-
- Location Info on SIM Change
- Remotely Control Your Phone Via Web Application or SMS
- Silent & Ringing Lock Available According to Need.
- Auto SMS Link of Location With Image Capture by Mobile
- No Internet Require for Control
Additional Lock में आपको क्या मिलेगा ?
a) SIM-Lock – अगर आपका पहने चोरी हो जाता है तो आप आपने फ़ोन किसी भी कंप्यूटर या दूसरे मोबाइल की मदद से सिम को लॉक कर सकते है और जिस भी इंसान ने आपका फ़ोन चुराया होगा वो आपके मोबाइल में कुछ छेड़छाड़ नहीं कर पायेगा आपका फ़ोन कम्पलीट लॉक हो जायेगा, न ही वो स्विच ऑफ कर सकता है , न अलार्म को ब्नद कर सकता है और अगर वो सिम कार्ड भी निकल देगा तो भी आपका फ़ोन लॉक रहेगा,
b) Do Not Touch Lock – मान लीजिये आपने कही आपने फ़ोन चार्ज में लगाया है और कोई भी आपके फ़ोन को छूटा है तो आपका अलार्म बजन सुरु हो जाएगा और फ़ोन पूरी तरिके से लॉक हो जायेगा
c) Movement Lock – आपने अगर आपने मोबाइल टेबल पर रखा है और अगर कोई वह से छूने की भी कोसिस करता है तो आर्म बजना स्टार्ट हो जाएगा और फ़ोन लॉक होजाएगा
d) Pocket Lock – आप कही बाहर जा रहे हो ट्रैन या बस में और आपने अपने फ़ोन में इस लॉक को इनेबल कर दिया है तो जो भी इंसान आपके पॉकेट में रखे मोबाइल को चुराने की कोसिस करेगा आपका फ़ोन का alarm बजना सुरु हो जाएगा, मतलब की आपके फ़ोन में अगर थोड़ा सा भी मूवमेंट होगा तो अलार्म बजना सुरु हो जाएगा
e) USB Eject Lock – आपने अगर फ़ोन को चार्जिंग में लगाया है और कोई आपका फ़ोन चार्जिंग से निकल दिया तो अलार्म बजना सुरु हो जाएगा
f) USB Connect Lock – इस लॉक में यह फीचर है की अगर मान लजिए आपके फ़ोन का स्क्रीन लॉक खुला है और कोई OTG या Pendrive आपके फ़ोन में लगाकर आपके डाटा को कॉपी करना चाहगे तो, Pendrive को फ़ोन से लगते ही आपका फ़ोन लॉक हो जाएगा और अलार्म बजना सुरु हो जाएगा
2. मेरा बाजार
आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से युद्ध लड़ रहा है जिसके फलस्वरूप बेरोजगारी जैसी समस्या बढ़ते जा रही है, Social Distancing प्रक्रिया के कारन लोग एक दूसरे की संपर्क से बचना चाहते है
जिसके फलस्वरूप व्यापर में अधिकांश गिरावट पाई जा रही है, बड़े बड़े इ-कॉमर्स प्लेटफार्म के कारन feel & touch वाले बिज़नेस सेफ नहीं है क्युकी इन सभी दुकानदारों और सर्विस प्रोवाइडर के पास ऑनलाइन प्रजेंस का अभाव है जिसके फलस्वरूप अधिकतर कस्टमर clients ऑनलाइन प्लेटफार्म की ओर divert हो रहे है
Rakshak का मेरा बाजार उन सभी दुकानदार और सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए वरदान जैसा है, जिसमे सभी दुकानदारों और Service Providers को Online Presence, personal Branding, Advertising के साथ साथ एक ऐसा प्लेटफार्म मिलता है जिसमे कोई भी व्यापारी जैसे की किराने की दुकान, हेयर सैलून, टी स्टाल, पंडित, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, कपडा व्यापारी, इत्यादि अपने प्रोडक्ट या सर्विस की डिटेल का डिस्प्ले digitalize करने के साथ साथ होम डिलीवरी या होम सर्विस कर सकता है जिसमे व्यापर का globlization किया जा सकता है
इसे भी पढ़े: OLA Me Apni Bike Kaise Lagaye : हर महीने 15-20 हज़ार कमाए OLA Bike से
इसके फीचर निम्न प्रकार के है
- Provide Online Presence for Associated Shop’s
- Provide Online Presence for All Service Providers, Ex-Plumber, Electrician, Doctor, Architect, Repairer, etc
- Home Delivery Facility Available
- Free Webpage Designs for Our Associates Shop And Service Provider
- Online Branding, Promotion, and Advertisement Shop and Service Provider
3. Organic Agro Mart
हम जानते है की आज chemical, fertilizer या अन्य केमिकल दवाइयों के अधिकतम प्रयोग के कारन फसल फल सब्जिया केमिकल युक्त पाई जाती है, जिसके सेवन करने से व्यक्ति को पूर्ण रूप से पोसड़ तत्व की कमी और तरह तरह के बीमारियों का सामना करना पद सकता है ,
आज हेर व्यक्ति को अपनी और अपने परिवार की हेल्थ का सुरक्षा करना बहुत जरूरी है, जिसके लिए आर्गेनिक अनाज, फल और सब्जियों का सेवन करना अति आवश्यक है, जिसके लिए जरूरी है की आर्गेनिक फसल पैदा करने वाले किसान और आर्गेनिक फाल, फल ,सब्जियों का सेवन करने वालो के लिए एक ऐसा प्लेटफार्म होना चाहिए जिस से विक्रेता आर्गेनिक फसल बेच सके और खरीदार आर्गेनिक फल सब्जिया खरीद सके
Rakshak का आर्गेनिक एग्रो मार्ट एक ऐसा प्लेफॉर्म है जहा आर्गेनिक खेती करने वाले इंसान और आर्गेनिक फसल, फल और सब्जियों का सेवन करने वाले सभी खरीदार एक साथ ऑनलाइन available होते है
Organic Agro Mart के द्वारा सभी किसान भाइयो को आर्गेनिक खेती के लिए आर्गेनिक फेटिलिज़ेर और अन्य आर्गेनिक दवाइया, बाजार से बहुत कम मूल्य पर वितरित की जाती है
इसके अंदर आपको निम्न फीचर देखने को मिलेंगे
- Online Buyer Seller Platform of all types of Grains/Fruits/Seeds/Vegetables for all associates former/Purchaser
- Provide Online Platform for Associates Former of Organic Fertilizer, PGR, Pesticides, Fungicide, Insecticide, or Other Tonic for Agriculture
- KKBC Registration ( Kishan Krishi Beneficial Card)
- Buyers Registration of Organic grains/ Fruits/ Seeds/ Vegeables etc
Rakshak App Licence Key ख़रीदे कैसे?
- सबसे पहले आपको इस लिंक पर जाना है और वह से purchase कर लेना है, उसके बाद आपको आपका licence key, आपके ईमेल पर मिल जायेगा
- अगर आप अपना लाइसेंस key कूरियर के द्वारा लेना चाहते है तो आपको इन लिंक से खरीदना होगा
उसके बाद आपको एक वेरिफिकेशन कॉल आएगा
इसको Use कैसे करना है
सबसे पहले आपको Rakshak App का Licence के खरीदना होगा जिसका रेट है Original रेट है Rs 499 पर अगर आप निचे दिय हुवे इस लिंक से लेते है तो यह आपको सिर्फ Rs 399 में मिल जायेगा
- लाइसेंस खरीदने के बाद अब आपके मोबाइल पर एक कॉल आएगी वेरिफिकेशन के लिए इसलिए आपको अपना फोन चालू रखना है
- उसके बाद आपको Play Store में जाना है और इस Rakshak App को install करना है
- इनस्टॉल होने के बाद App को open करे और जो भी permission मांगे Allow कर देना है
- अब आपको Register पर क्लिक करना है वह आप अपना Details डालकर register करले (एक बाद जरूर याद रखे Alternative Mobile Number वाले बॉक्स में या तो अपने घर के किसी का नंबर डालें या दोस्त का नंबर डालें क्युकी अगर आपका mobile गुम हो जाता है तो इसी नंबर पर आपको लोकेशन आएगा)
- अब आपको App में अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है
- उसके बाद जब आपसे लाइसेंस के मांगे तब आपको जो Licence Key मिला है उसको डाल दे
- उसके बाद Anti-Theft वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
- उसके बाद आप यह अपने हिसाब से जो lock Enable करना चाहते है Enable कर ले बस इतना ही करना है आपको और आपका मोबाइल फ़ोन सिक्योर होजाएगा
Mobile भूल जाने पर Track कैसे करेंगे ?
इसके लिए आपको इस Technorigen पर जाना है और वह अपना Mobile Number और Password डालकर लॉगिन कर लेना है
उसके बाद आपको कुछ इस तरिके का Dashboard देखने को मिलेगा जहा आपका नाम और मोबाइल्स की कुछ डिटेल्स देखने को मिलेगा
- उसके निचे आपको ऑप्शन मिलेंगे उसमे आपको अगर फ़ोन को लॉक करना है तो Ring and Lock, अनलॉक करना होगा तो अनलॉक फ़ोन वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे पर क्लिक करेंगे
- उसके बाद अब आपको ये देखना है की फ़ोन की लोकेशन क्या है और किसने चुराया है तो उसके लिए आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
क्लिक करते ही आपका फ़ोन से उस इंसान और जगह की फोटोज मिलना सुरु होजाएगा और आपको उसी के बगल में लाइव लोकेशन का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा लाइव लोकेशन पर क्लिक करके आप अपने फ़ोन के लोकेशन तक जा सकते है
इसे भी पढ़े: Android Mobile se Paise Kaise Kamaye: पैसे कमाने के 7 Best तरिके
Conclusion
तो ये था आज का ब्लॉग (Rakshak App Information in Hindi) अगर आपको ये App पसंद आता है तो हमे जरूर बताएगा और अगर आप इस App को पहले से यूज़ कर रहे है तो आप अपनी राय कमैंट् बॉक्स में जरूर दे और है अगर ब्लॉग अच्छा लगा होतो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले