Android mobile se paise kaise kamaye : आज हम इस ब्लॉग में बात करेंगे की कैसे आप अपने android मोबाइल से पैसे कमा सकते है, इंटरनेट के इस modern जमाने में अगर आपके पास Internet और Android Mobile है तो आप घर बैठे भी पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको बहुत ज्यादे मेहनत करने की जरूरत नहीं है लेकिन एक बात मै आपको जरूर बताना चाहूंगा की ऐसा नहीं है की आप बहुत ज्यादे पैसे कमाएंगे, आपकी कमाई आपके मेहनत पर depend करती है तो चलिए जानते है वो कौन से तरीके है जिसकी मदद से आप ऐसे कमा सकते है
आप इन सभी तरीके में से कोई भी तरीका चुन सकते है एंड्राइड मोबाइल से पैसे कमाने के लिए
Table of Contents
1. Telegram

आप टेलीग्राम पर चैनल बना सकते है यह आप अपने सर्विसेज लोगो को सेल कर सकते है जैसे की अगर आपको कंटेंट लिखना आता है तो आप अपने इस सर्विसेज को लोगो को टेलीग्राम के द्वारा सेल कर सकते है आप चाहे को एक चैनल बनाकर वह आप अमेज़ोंके बेस्ट डील को शेयर करके वह अपना एफिलिएट लिंक दे सकते है जिस की अगर कोई आपके लिंक से खरीदता है तो आपको कुछ कमीशन मिलेगा
2. Quora

Quora एक क्वेश्चन और आंसर करने वाला प्लेटफार्म है यह आप एक्वोरा पार्टनर प्रोग्रमम को ज्वाइन कर सकते है ज्वाइन करने के बाद आपको डेली कम से कम 10 क्वेश्चन के आंसर करने होंगे यहां आपको डॉलर में पैसे मिलेंगे .
3. Instagram Page

Instagram पर Page बना सकते है और वह अच्छा कंटेंट डालना सुरु करे जैसे की आज के टाइम्स में लोग मेमे ज्यादे पसंद कर रहे है तो आप भी अपने इंट्रेस्ट के हिसाब से एक पेज बना कर वह आहे कंटेंट देना सुरूर करे और जब्ब आपका पेज बड़ा बन जयेगाटो आप वह प्रमोशन करके पैसे कमा सकते है
4. YouTube

आप चाहे तो यूट्यूब चैनल बना सकते है और वह लोगो को फ्री में वैल्यू देना सुरु करदे जब आप फ्री में best कंटेंट देना सुरु करेंगे तो लोग आपके चैनल को pasand करना सुरु कर देंगे जिस से की आपक चैनल जल्द ही मॉनेटीसे के लिए एलिजिबल हो जाएगा
5. Affiliate Marketing

आपके दोस्त या आपके घर वाले हेर महीने कुछ न कुछ खरीदते ही होंगे तो तो क्यों न आप उसी में से कुछ कमाई करले इसके लिए आपको बस फ्लिपकार्ट या अमेज़न पर as a affiliate ज्वाइन कर लेना है और जिसको जो आइटम चाहिए उसको अपने एफिलिएट लिंक से खरीदने को बोलना है
6. Online Teaching Class

अगर आप किसी सब्जेक्ट में एक्सपर्ट है या किसी काम में एक्सपर्ट है तो आप उस सब्जेक्ट को या अपने उस काम को लोगो को ऑनलाइन सीखा सकते है आज के टाइम में लोगो को ऐसे सर्विसेज बहुत पसंद आती है क्युकी ये घर बैठे लोगो को सिखने को मिल जाता है और फीस भी कम लगती है
7. Social Media Influencer

आप जॉब करते ह या एक स्टूडेंट हो कोई फर्क नहीं पड़ता आप अपनी खली टाइम में भी ये काम क्र सकते है , आप फसबबक इंस्टाग्राम पर दूसरे लोगो की पोस्ट लिखे और शेयर करते है क्युकी उनकी बाते और उनका कंटेंट आपको पसंद आता है , ठीक ऐसे ही आप अपने इंस्टाग्राम पर और फेसबुक जैसे प्लेटफार्म पर अपनी इमेजेज , वीडियो, बनाकर शेयर क्र सकते है और जब लोगो को आपका कंटेंट पसंद आने लगा तो आपके फोल्लोवेर भी बढ़ने लगेंगे.
Conclusion
अगर आप भी गूगल में जाकर ये सर्च करते है Android mobile se paise kaise kamaye तो ये कुछ तरीके है जिसका use करके आप एंड्राइड मोबाइल से पैसे कमा सकते है ऐसे बहुत से लोग है जो यही काम करके बहुत पैसा कमा रहे है बस आपको मेहनत करने की जरूरत है , आपको कौन सा तरीका अच्छा लगा तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और अगर आपको कोई problem आती है तो भी आप हमे जरूर बताये और हा अगर ये ब्लॉग आपको पसंद आया होतो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे