YouTube Update: YouTube Tax Information Kaise Bhare? जाने फॉर्म भरने का सही तरीका

YouTube Tax Update का न्यूज़ सुनकर अगर आपभी गूगल में “YouTube Tax Information Kaise Bhare” or “YouTube Income Tax India”सर्च कर रहे है तो ये ब्लॉग काफी मदद करेगा. जैसा की आप सभ को पता है YouTube में 10 March 2021 YouTube से एक update आई है जिसमे YouTube ने ये बताया है की अब हर YouTuber को अब US में भी Tax देना होगा।

पहले आपको सिर्फ India में ही Tax देना पड़ता था लेकिन अब आपको US में भी Tax देना होगा जितना आप YouTube से इनकम करते है, अगर मै आपको सीधे भाषा में बताऊ तो अगर आप YouTube Tax Info provide करते है तो US viewer के earnings पर 15% देना होगा।

और अगर आप Tax Info प्रोवाइड नहीं करते है तो आपको YouTube tax percentage 24% देना होगा तो आज का ये ब्लॉग इसी बारे में होगा और मै आपको बताऊंगा की कैसे आप Tax Info fill करेंगे और कैसे इसका सारा प्रोसेस कम्पलीट करेंगे YouTube Dashboard की मदद से.

इस मैसेज को देख कर डरने की जरूरत नहीं आपको Youtube पर आपको बहुत ऐसी videos देखने को मिल जाएगी जहा आपको डराया जा रहा है, लेकिन हम आपकी पूरी मदद करने की आपको कैसे क्या करना है.

गूगल को टैक्स इन्फो कैसे प्रोवाइड करे?

जैसे ही आप अपने Google Adsense में जायेगे वहाँ आपको Payment ऑप्शन में जाना होगा और वहाँ आपको Manage Tax Info दिखेगा वहाँ आप देख सकते है की आपको टैक्स fill करना है या नहीं

  • सबसे पहले अपने Google Adsense अकाउंट में लॉगिन कर लो
  • अब आपको वहाँ ऊपर इस तरिके का मैसेज (google adsense tax information) देखने को मिलेगा वहाँ आपको Manage Tax Info पर क्लिक करना है
YouTube Tax Information Kaise Bhare
YouTube Tax Information Kaise Bhare
  • उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होकर आएगा वहाँ आपको Add Tax Info पर क्लिक करना है वहाँ आपसे पासवर्ड मांगेगा तो आपको वहाँ अपना गूगल अद्सेंसे का पासवर्ड डाल देना है और सिग्न इन कर देना है
  • जैसे ही सिग्न इन कर लोगे आपको कुछ इस तरिके का पेज दिखेगा
YouTube Tax Information Kaise Bhare
YouTube Tax Information Kaise Bhare
  • अब यहाँ पर आपको ध्यान देने की बात है अगर आपका YouTube Individual अकाउंट है तो वहाँ आपको Individual सेलेक्ट करना है और अगर आप बिज़नेस के तौर पर रजिस्टर कर रखा है तो बिज़नेस choose कर लो और अब आपको ये सेलेक्ट करना है की आप अमेरिका के नागरिक हो या नहीं वहाँ आप No Select कर लो.
YouTube Tax Information Kaise Bhare
YouTube Tax Information Kaise Bhare
  • अब आपको Select W-8 Tax Form टाइप को fill करना होगा इस तरिके का फॉर्म आपने पहले भी fill करा होगा , अगर आपने नहीं भरा है तो आपको ये Amazon Affiliate पर देखने को मिल जायेगा .यहाँ W-8BEN choose कर लेना है और Start W-8BEN FORM पर क्लिक कर देना है

Also Read :- Task Club Se Paisa Kaise Kamaye : महीने का 74000 कमाने का मौका {सच या झूठ }

YouTube Tax Information Kaise Bhare
YouTube Tax Information Kaise Bhare
  • अब यहाँ आपको ऊपर अपना नाम डालना है , country में india choose कर लेना है.
YouTube Tax Information Kaise Bhare
YouTube Tax Information Kaise Bhare
  • अब आपको Taxpayer Identification Number फॉर्म को Fill करना है तो यहाँ आपको अपना Pan Card Number डालना है उसके बाद Next पर क्लिक करना है
YouTube Tax Information Kaise Bhare
YouTube Tax Information Kaise Bhare
  • अब यहाँ आपको अपना Address फील कर देना है और Next पर क्लिक करे
  • अब आपको एक और ऑप्शन मिलेगा Tax Treaty उसको fill करना है तो यहाँ आपको यहाँ पर Yes पर tick करना है और Resident of Country Claiming Treaty उस पर टिक करना है उसके बाद आपको अपनाCountry choose करना है
YouTube Tax Information Kaise Bhare
YouTube Tax Information Kaise Bhare
  • अब आपको Special Rates And Conditions में आपको वो choose करना है जो service लोगो को देकर आप Adsense से earning करते है जैसा इस इमेज में आपको देखने को मिल रहा है वैसे ही आपको choose करना है और Next पर क्लिक करना है
YouTube Tax Information Kaise Bhare
YouTube Tax Information Kaise Bhare
  • इसके बाद आपको सारे fill किये हुवे form का preview मिलेगा इसलिए वहाँ अच्छे से चेक करले की आपने फॉर्म में कहि कोई गलती तो नहीं करी है
  • उसके बाद Confirm पर क्लिक करना है और Next पर क्लिक करना है और Your Signature में अपना Full Name टाइप कर दे और Yes पर क्लिक करे और Next पर क्लिक कर दे.
YouTube Tax Information Kaise Bhare
YouTube Tax Information Kaise Bhare

अब आपको Activities And Services Performed इन उस वाले फॉर्म को fill करना है और Yes पर को select कर लेना है उसके बाद निचे बॉक्स में tick मारले और उसके निचे आपको आपको 2 Option फील करना है

YouTube Tax Information Kaise Bhare
YouTube Tax Information Kaise Bhare

First Option में वो लोग टिक करेंगे जिनको Google Adsense से एक बार भी पेमेंट नहीं मिली है और दूसरे वाले में उसको choose करना है जिन्होंने Google Adsense से पहले Payment ली है

YouTube Tax Information Kaise Bhare
YouTube Tax Information Kaise Bhare
  • अब आपको लास्ट box में tick कर लेना है और Submit पर क्लिक कर देना है
  • जैसे ही आप ये सब कम्पलीट कर देंगे आपके सामने कुछ ही देर में Approved का option देखने को मिलेगा
YouTube Tax Information Kaise Bhare
YouTube Tax Information Kaise Bhare

बहुत ही आसान है इस फॉर्म को भरना बस आपको थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है और है अगर आप 31-May-2021 से पहले फॉर्म नहीं भरते है तो आपके पूरे Revenue का 24% लिया जायेगा और अगर आप form भरते है आपको उस viewer के earning का 15% देना होगा

US का Revenue कैसे देखे?

उसके लिए आपको अपने Youtube Studio में जाना होगा वहाँ जाकर आपको Analytics में जाना है Analytics >> Revenue >> Advance Mode
वहाँ आपको Geography पर क्लिक करना है उसके बाद Select Secondry Metric में जाकर आपको Revenue Option में से Your Estimated Revenue पर क्लिक करना है, अब यहाँ आप अपना Income Country के हिसाब से देख सकते है.

YouTube Tax Information Kaise Bhare
YouTube Tax Information Kaise Bhare
YouTube Tax Information Kaise Bhare

Conclusion


तो ये था हमारा आज का ब्लॉग जहा हमने ये जाना की “YouTube Tax Information Kaise Bhare” कैसे fill करना है तो दोस्तों आप भी अपना फॉर्म जल्द से जल्द Fill कर लीजिये कही ऐसा न हो की आज और कल के टालने के चकर में आपको नुकसान सहना पड़ जाये . और है दोस्तों अगर आपको ये ब्लॉग अच्छा लगा होतो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और Form Fill करने में कहि दिक्क्त आ रही तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है

Leave a Comment

%d bloggers like this: