आज हम बात करने वाले है की Covid-19 Vaccine Ke Liye Register Kaise kre, दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि भारत सरकार ने घोषणा कर दी है कि 1 मार्च 2021 सुबह 9:00 बजे से Co-Win 2.0 प्लेटफार्म पर Covid-19 Vaccine रजिस्ट्रेशन प्रोसेस स्टार्ट हो जाएगा. यानी किया अगर कोई भी व्यक्ति जो 60 साल से ऊपर की उम्र का है या 45 साल से ऊपर है वह Corona Vaccine फ्री में लगवा सकता है उसके लिए उसे रजिस्ट्रेशन करना होगा. यह रजिस्ट्रेशन Co-Win 2.0 प्लेटफॉर्म पर होगा उसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा
साथ ही साथ आप DigiLocker पर जाकर भी लिंक एक्सेस कर सकते हैं और Arogya Setu App पर भी यह लिंक एक्सेस कर सकते हैं क्या पूरा प्रोसेस रहेगा मै इस blog में बताऊंगा ताकि आप कोई गलती ना करें और साथ ही साथ जो अलग-अलग fake वेबसाइट बन गई है उनसे भी आपको खुद को बचाना है
Also Read :- Youtube Se Paise Kaise Kamaye पूरी जानकारी हिंदी में
Table of Contents
Co-Win App Per Register Kaise kre?
जैसा कि मैंने बताया कि यह जो रजिस्ट्रेशन प्रोसेस है यह Co-Win 2.0 App या www.cowin.gov.in प्लेटफॉर्म पर होगा. यहां पर आप अपने mobile number से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं
जैसे ही आप इस वेबसाइट पर जाएंगे आपको रजिस्ट्रेशन कराने के लिए, आपके पास एक ऊपर ऑप्शन आएगा जहां पर आपको “Registration For Vaccine” जैसा कि आप यह देख सकते है, इस तरीके से दिखाई देगा

- यहां पर आपको अपना mobile number डालना होगा,
- उसके बाद आपको एक OTP आएगा आपके फोन पर, जैसा कि आप निचे देख सकते है और OTP आपको यहां पर डालना होगा और जैसे ही आप ही Verify बटन को क्लिक करेंगे
- इस तरीके से एक पेज खोलकर आ जाएगा जहां पर आपको खुद को रजिस्टर कराना होगा वैक्सीनेशन के लिए

अब यहां पर मैं आपको एक चीज बता दूं की जो ये वक्सीनशन रजिस्ट्रेशन हो रहा है यह 60 साल या 60 से ऊपर साल के लोगों के लिए हो रहा है एक मोबाइल नंबर पर आप 4 लोगों का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं यानी कि अगर आप Family में सबसे यंग है तो आप अपनी Family के लिए registration अपनी मोबाइल नंबर से करवा सकते है
आपको कोई Photo ID Proof की जरूरत होगी चाहे वो Driving Licence है, Aadhar Card है जिसमें आपकी photo हो और जब आप vaccination कराने जाएंगे तो ये सब लेकर अपने साथ जाना होगा यानी कि जिनका भी आप रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं खुद का भी कर रहे हैं तो आपको Photo ID Proof अपना और उनका भी अपने पास रखना होगा.
Registration Process
रजिस्टर होने के बाद आपके सामने Account Detail का पेज open होगा, यहां Example के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए Photo ID Proof में अलग-अलग documents choose सकते हैं Driving Licence हो या आधार हो या Pension Passbook हो,
- उसके निचे आपको आपने जो भी ID सेलेक्ट किया है उसका ID Number आपको यह टाइप करना होगा
- उसके निचे आपको उसका Name टाइप करना होगा जो भी नाम उस ID पर लिखा होगा
- उसके बाद अब आपको Gender सेलेक्ट करना है

- यह Year of Birth सेलेक्ट कर ले क्युकी उसी के हिसाब से वो आपकी age को calculate करेगा ‘
- उसके बाद आपको निचे वाले ऑप्शन में No सेलेक्ट कर देना है
- अब Add बटन पर क्लिक कर दे

Beneficiary Add कैसे करे ?
अगर आप एक से ज्यादा लोगो का रजिस्ट्रेशन करवान चाहते है तो आपको Add More बटन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको उनकी basic details upload करनी होगी. जब आप ये सब डिटेल्स भर देंगे तो आपको इस तरीके का मैसेज देखने को मिलेगा ” Beneficiary Added Successfully“
Beneficiary को रिमूव कैसे करे ?
अगर आपने किसी को गलती से Add कर दिया है अपने मोबाइल से, तो उनको आप remove कर सकते है
इसके लिए आपको अपने अकाउंट में login कर लेना है और लिस्ट को open कर लेना है , list के ओपन होने के बाद उसके नाम के सामने आपको Delete करने का option मिल जायेगा, उस पर click करके आप उसे delete कर सकते है
Appointment Schedule कैसे करे ?
Appointment लेने के लिए आपको अपने अकाउंट में लॉगिन कर लेना है उसके बाद आपको आपके नाम के आगे में एक calender दिखेगा उस पर आपको क्लिक करना है click करते ही आप सामने एक पेज ओपन होगा(Search vaccination centre).
- यह आपको सबसे पहले State सेलेक्ट करना है
- उसके बाद Dist सेलेक्ट करे ,
- उसके बाद Block चुने
- अब लास्ट में आपको आपका एरिया का Pincode डालना है और Search पर क्लिक कर देना है

ये सब करते ही आपके सामने Hospital के लिस्ट दिखने लगेगी और वह कितने लोगो की limit है ये भी दिख जायेगा, और vaccine availible है या नहीं दिख जायेगा
उसके बाद आपको अपने एरिया के जो सबसे पास में जो हॉस्पिटल हो उसे चुने , उसको चुनते ही आपको दिख जायेगा की आपने जो हॉस्पिटल चुना है वह Vaccine कितनी quantity में है और वह आपको ये भी दिख जायेगा की किस Date में Appointment Availible है,
वहा से आप अपने अनुसार आपने Date चुने और Book पर क्लिक कर दे.
Book पर क्लिक करते ही आपके सामने Appointment confirmation का पेज दिखेगा इस तरीके का, यहा आपको अपना डिटेल्स चेक कर लेना है और confirm पर क्लिक कर देना है
.
Co-Win का दूसरा Dose कैसे मिलेगा?
अब बात कर लेते हैं जिनकी सेकंड वक्सीनशन बाकि है उनका क्या होगा, उसके लिए आपको कच करने की जरूरत नहीं है दूसरी अपॉइंटमेंट २८ दिन बाद की आटोमेटिक बुक हो जाएगी, अगर आपने उदाहरण के लिए 3 मार्च की date ली है तो 28 दिन बाद की date मतलब ३१ मार्च को आपके फोन पर मैसेज भी आ जाएगा, उसके बाद वक्सीनशन सर्टिफिकेट दिया जायेगा जिसको आप आरोग्य सेतु अप्प से या डिजिलॉकर से डाउनलोड कर सकते है, और अगर आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने नहींआता है तो आप अपने पास के हॉस्पिटल में जेक वहा भी अपना अपॉइंटमेंट ले सकते है,
Conclusion
आज हमने ये जाना की Covid-19 Vaccine Ke Liye Register Kaise kre और अगर ये ब्लॉग आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और है अगर आपने भी अभी तक रजिस्टर नहीं किया वैक्सीन के लिए तो आज ही रजिस्टर कर ले और अपने परिवार वालो को भी बताये इसके बारे में.