WordPress Website Ki Speed Kaise Badhaye? : Top 6 Secret Speed बढ़ाने का

अगर आप अपनी Website की स्पीड से परेशान है यह ब्लॉग आपके लिए, आज हम बात करने वाले हैं कि हम अपने wordpress website ki speed kaise badhaye, एक  रिसर्च करी गई थी अगर आपकी Website 3 सेकंड से ज्यादा टाइम लेती है पूरा लोड होने में तो 40% लोग आपकी Website से Bounce हो जाते हैं मतलब कि आपकी Website से वापस हो जाते हैं

इसलिए Google का कहना है कि आप अपनी Website की Speed को 3 सेकंड से कम रखिए,

Amazon ने एक रिसर्च करी थी कि अगर उनकी Website एक सेकेंड लेट से Website लोड हो रही है तो उन्हें 1.6 बिलियन का loss हो रहा है, तो आप देख सकते हैं कि 1 सेकंड Website लोड होने से कितना  फर्क पढ सकता है

तो आप टाइम वेस्ट ना करते हुए हम यह बात करते हैं और यह जानते हैं कि हम अपनी Website को की स्पीड को कैसे बढ़ा सकते हैं

आज हम ऐसे  5 टिप्स के बारे में बात करने वाले हैं जिसका use करके आप अपनी WordPress Website की speed को बढ़ा सकते हैं

Table of Contents

1.Theme

wordpress website ki speed kaise badhaye
wordpress website ki speed kaise badhaye

जब भी आप अपनी Website बनाये तो उसके लिए एक ऐसी थीम का  प्रयोग करे जिसका साइज छोटा हो और Website की स्पीड को स्लो न होने दे , अपने Website के लिए अच्छा थीम चुने मार्केट में आपको बहुत सारी theme देखने को मिल जाएंगे और उनमें से कुछ  ऐसे भी theme हैं जो बहुत ज्यादा bloated है 

Bloated Means :-  उनमे कुछ ज्यादे Space होते है और वो अच्छे से structured format me नहीं होते है और और theme को काफी Heavy बना देते है

इसलिए आप अपनी Website के लिए Lightweight theme का use करें, ऐसी 2-3 theme है जो बहुत popular भी है और Lightweight भी है जैसे :-

  • GeneratePress  
  • Astra Pro

इन दोनों theme के साथ आप Page Builder भी use कर सकते हैं जिस Website पर आप यह ब्लॉग पढ़ रहे हैं, इसमें भी हमने GeneratePress का ही use किया है ,मै अपने सभी Website में GeneratePress थीम ही use करता हूं

2.Hosting 

wordpress website ki speed kaise badhaye
wordpress website ki speed kaise badhaye

अगर आप अपनी Website के लिए एक अच्छी Hosting का use नहीं कर रहे हैं तो आप यह बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं, अगर आप एक अच्छी Hosting यूज नहीं कर रहे हैं तो आपके Server की Speed बहुत कम आएगी.

इसलिए आपको एक अच्छी Hosting लेनी चाहिए एक अच्छा Hosting लेने के यह फायदा होते हैं कि अगर आपकी Website पर बहुत ज्यादा  traffic आता है तो आपका Website Down नहीं जाएगी, आपने देखा होगा ऐसे बहुत सारे Government की Website है जिन पर बहुत ज्यादा Load आने की वजह वजह से उनकी Website Down चली जाती है Link Down हो जाता है

यह सारी problem Hosting की वजह से होती है अगर आप एक अच्छी Hosting use करना शुरू कर देंगे तो आपके Website की Speed भी अच्छी होगी

इसलिए मै आपको यही suggestion दूंगा की आप इस Hosting को try करिये ये Hosting आपको बहुत कम दाम में बहुत अच्छी सर्विस देगी, मैं खुद इस Hosting को use कर रहा हु, इसके performence best है , स्पीड भी best आती है और इसको manage करना भी बहुत easy है. 

इसके WP Dashboard में वो सरे ऑप्शन आपको easily मिल जायेंगे जिसको उसे करके आप बहुत आसानी से अपनी वेबसाइट को  मैनेज कर सकते है 

3. Cache Plugin

wordpress website ki speed kaise badhaye
wordpress website ki speed kaise badhaye

Website Cache को maintain करना बहुत complex होता है इसलिए हम लोग यहां पर plugin का use करेंगे इसे easy बनाने के लिए, इसलिए आपको ये दो प्लगइन अपनी वेबसाइट में जरूर इनस्टॉल करके रखना चाहिए, ये plugin आपकी वेबसाइट का cache clear करने में मदद करेगा

  • W3 Total Cache
  • WP Super Cache

ये दोनों  plugin आपको free में मिल जायेंगे आप इनका free version भी use कर सकते है इनके free version ही काफी होते है आपको paid लेने कोई जरूरत नहीं है

इस plugin को आपको सबसे लास्ट ऑप्शन लेके चलना है सबसे पहले तो आप अपनी वेबसाइट के लिए एक अच्छा थीम चुने और उसके बाद एक अच्छा hosting ले और फिर भी अगर slow वेबसाइट की दिक्कत आती है तो आप इस plugin को use कर सकते है 

अगर आप एक अच्छी Hosting लेते हैं तो आपको वहां उस Hosting में Inbuilt cache cleaner मिल जाता है जिसमें आपको अलग से cache plugin को install करने की जरूरत नहीं पड़ती है

4. Image Optimizer

wordpress website ki speed kaise badhaye
wordpress website ki speed kaise badhaye

Image Optimizer means अपनी image का size reduce करना इमेज की quality को खोये बिना,  मैंने बहुत सारे beginner को देखा जो है जो कोई भी Image Upload कर देते है बिना compress किये, ऐसा नहीं करना है आप लोगों सबसे  पहले उसका size reduce करना है उसके बाद आपको  WordPess Website पर upload है

इसके लिए आप इस Smush – Lazy Load Images Plugin का use कर सकते हैं पर मैं आपको यही suggestion दूंगा कि पहले आप अपनी Image File को compress करें उसके बाद उसे अपने WordPress Website में upload करो और तब जाकर WP Smart Plugin का यूज कर सकते हो

आपको एक Website का मैं नाम (TinyPNG) बता देता हूं जिसका यूज करके आप अपनी image fie को compress कर सकते हैं और उसके साइज को बहुत छोटा बना सकते हैं 

5. Minify JS and CSS

wordpress website ki speed kaise badhaye
wordpress website ki speed kaise badhaye

जब भी कोई डेवलपर  coding करता है तो उसमें काफी सारा स्पेस डालता है, काफी सारे कॉमेंट्स डालता है ताकि वो उस कोड को आसानी से रीड कर सके, इसलिए कोडर उसको अपने हिसाब से कोड करता है ताकि उसे जब जरूरत पड़े उसे वह upgrade कर पाए

Minify CSS  क्या होता है ?

इसका मत्लबब ये होता है की वेबसाइट में जितने भी फालतू के जो space कोड गए है उनको delete करदेता है और प्रोग्राम के size को reduce कर देता है, जब भी कोई प्रोग्रामर कोडिंग करता है तो वह उस कोडिंग में बहुत सारा स्पेस छोड़ता है ताकि वो बाद में यूज़ कर सके उस प्रोग्राम को अपडेट करने के लिए,  

जब भी आप Minify करेंगे तो आपको आपकी Website की स्पीड में एक Boost देखने को मिलेगा तो अगर आप लोग इसको optimized करना चाहते हैं तो आप Auto Optimizer का यूज कर सकते हैं

यह plugin आपको फ्री मिल जाएगा बल्कि मैंने ऊपर जितने भी pluginबताए हैं वह सारे plugin आपको फ्री मिल जाएंगे आपको paid लेने की जरूरत नहीं है

6. CDN (Content Delivery Network)

wordpress website ki speed kaise badhaye
wordpress website ki speed kaise badhaye

CDN का फुल फॉर्म होता है Content Delivery Network, Content Delivery Network इसका मतलब है कि  मान लीजिए मैंने अपनी Website को India के Singapurके सर्वर पर होस्ट किया है तो Asia की जितनी countries है उनको fast speed मिलेगी

अगर मान लीजिए कोई दूसरा यूजर दूसरे country से आता है दूसरे  continent से आता है तो उसको उतनी स्पीड नहीं मिलेगी जितना asia के लोगों को मिल रही है इसलिए यहां पर स्पीड का issue आ जाता है इसलिए CDN का use करते हैं

अब आप सोच रहे होंगे कि CDN कैसे काम करता है ? 

तो मैं आपको बताता हूं मान लीजिए हमारी वेबसाइट पर अपलोड किये कंटेंट को वो चाहे इमेज हो वीडियो हो या टेक्स्ट फाइल हो या ब्लोग सारे फाइल्स की कॉपी को देश के अलग अलग सर्वर पर अपलोड कर देता है जिस से की अगर कोई दूसरे देश से भी मेरे वेबसाइट पर आएगा तो उसको अच्छी स्पीड मिलेगी. 

मैं आपको एक Free CDN नेटवर्क के बारे में बताता हूं जिसका नाम है Cloudflare.

आप इस नेटवर्क को use कर सकते हैं इसको यूज़ करना बहुत ही easy है, आपको बहुत ज्यादा टेक्निकल नॉलेज की जरूरत नहीं है, बहुत आसानी से इसे अपने Website के साथ कनेक्ट कर सकते हैं और अपनी Website की स्पीड को बढ़ा सकते हैं और अपनी Website के फाइल्स को कंट्री की हर सर्वर पर एक एक कॉपी अपलोड कर सकते हैं 

Copy Upload करने का मतलब यह नहीं है कि आपको कुछ वहां पर करना है जब आप अपनी Website को CDN से जोड़ देंगे तो CDN ऑटोमेटिक वह काम कर देगा

Also Read :- Blogging Kya hai? Blogging कैसे करे कम्पलीट गाइड ( Top 3 Secrets of Online Earning)

7. Website Speed Test

wordpress website ki speed kaise badhaye
wordpress website ki speed kaise badhaye

Website Speed Test करने के लिए आप इन वेबसाइट की मदद ले सकते है इसमें आपको की पैसा नहीं देना है, इसमें बस आपको अपनी वेबसाइट की लिंक को पेस्ट करना है और आपके वेबसाइट की speed test result आपको कुछ मिनट में मिल जाएगी 

Conclusion

मैं आपसे यही कहूंगा कि आप अपनी Website की स्पीड को 3 सेकंड से कम ही रखे हैं कैसे भी, क्योंकि अगर आप की Website की स्पीड बहुत तेज रहेगी तो कोई भी यूजर आपकी Website पर आता है तो वह रुकेगा वरना अगर आपकी website open करने पर बहुत धीरे-धीरे load होगी तो वह यूजर आपकी Website को छोड़कर किसी और की Website पर शिफ्ट हो जाएगा 

यह आपकी वेबसाइट के  लिए एक negetive signal है, आपके लिए बहुत घाटे का सौदा होगा इससे आपकी Website की रैंकिंग घट जाएगी और आपकी वेबसाइट rank नहीं होगी 

तो यह तो हमारा आज का blog जिसमें हमने हमने बात किया की हम अपनी  wordpress website ki speed kaise badhaye, अगर मेरा blog पसंद आया हो तो आप हमें कमेंट करके बताइए और अगर आपको कोई दिक्कत होती है CDN use करने में तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं 

Leave a Comment