How to Remove Call Divert in Android तुरंत रिमूव करे

दोस्तों अगर आप Android Mobile use करते होंगे तो Call Divert या Call Forwarding के बारे में जरूर सुना होगा, ऐसे में क्या आप जानते है की Call Forwarding और Call Divert क्या होता है, basically आज हम बात करेंगे how to remove call divert in android, इसके क्या फायदे है और क्या नुक्सान है तो चाहलिये ब्लॉग को सुरु करते है, Call Forwarding एक बहुत ही अच्छा फीचर है और लगभग सभी फ़ोन्स में आपको देखने को मिल जायेगा फिर वो फ़ोन नार्मल फ़ोन हो या एंड्राइड फ़ोन हो

Call Forwarding क्या होता है ?

दोस्तों Call Forwarding और Call Divert दोनों का मतलब एक ही होता है, अगर हम Call Forwarding को डिफाइन करे तो इसमें Call का मतलब होता है normal call जो कोई भी किसी को करता है,

अब बात करते है Forwarding का मतलब है आगे बढ़ाना तो Call Forwarding का सीधा सा मतलब ये हुआ की आने वाले कॉल को या किये जाने वाले कॉल को किसी और नंबर पर forward करना

एक example में आपको समझने की कोसिस करते है मान लीजिये आपके पास दो मोबाइल फ़ोन है मोबाइल 1 पर आप किसी से बात कर रहे है और आपके दोस्त ने उसी वक़्त आपके मोबाइल 1 पर कॉल करता है तो अब उसको call busy बताएगा पर अगर आप Call Forwarding Enable कर देते है मोबाइल 1 से मोबाइल 2 में तो मोबाइल 1 में हर एक आने वाली call अब आपको busy होने के बावजूद भी busy न बताकर आपके मोबाइल 2 पर आपके दोस्त की कॉल आना स्टार्ट हो जाएगा

Call Forwarding के बारे कुछ Important जानकारी :-

  • आप अगर Call Forwarding भी करते है तो आपसे कोई extra charge नहीं लिया जायेगा
  • आपका हर कॉल आपके दूसरे मोबाइल पर receive होगा जब तक आप Call Forwarding को deactivate नहीं करेंगे

Call Divert या Call Forwarding Enable कैसे करे ?

Call Divert या Call Forwarding को enable करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना है जो मैं आपको बता रहा हु ठीक वैसे ही फॉलो करते जाइये

  • सबसे पहले अपने Call Log में जाये और More (3 Dots) पर क्लिक करे
How to Remove Call Divert in Android तुरंत रिमूव करे
how to remove call divert in android
  • उसके बाद आपको Setting पर क्लिक करना है, ध्यान रहे लगभग Call Setting में जाने के लिए हर मोबाइल में ऐसे ही करना पड़ता है परन्तु जो नार्मल फ़ोन होते है keypad वाले उसमे थोड़ा सा अलग सेटिंग होता है

इसे भी पढ़े :- SIM Name Check Karne Ka Tarika : Sim Name चेंज करे 1 मिनट के अंदर

  • अब वह आपको Call Divert या Call Forwarding को सर्च करना है और अगर वह आपको ये ऑप्शन न मिले तो आपको More Setting में जाना है, तो वह आपको Call Forwarding का Option देखने को मिल जायेगा
How to Remove Call Divert in Android तुरंत रिमूव करे
how to remove call divert in android
  • Call Forwarding पर क्लिक करने के बाद आपको Voice Call वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब आपको वहा एक ऑप्शन देखने को मिलेगा Always Forward, ये ऑप्शन इसलिए दिया गया है की अगर आप अपने मोबाइल पर आने वाले सभी कॉल को Permanent दूसरे मोबाइल में Call Forwarding करना चाहते है तो आप इसे enable कर सकते है
  • Call Forwarding में आपको उस नंबर को टाइप करना है जिस नंबर पर आप सरे कॉल्स को Divert करना चाहते है
How to Remove Call Divert in Android तुरंत रिमूव करे
  • Mobile Number डालकर Turn On पर क्लिक कर दे

Forward When Busy:- इसका मतलब ये होता है की अगर आप call पर बात कर रहे है और उस टाइम कोई कॉल करता है तो आपका कॉल उस नंबर पर Forward हो जाइगा जिस नंबर को आपने वहा टाइप किया था

Forward When Unanswered – इसका मतलब ये होता है की अगर आपने किसी के कॉल को answer नहीं किया है तो उसका call अब आपक दूसरे वाले नंबर पर आएगा जो भी आपने नंबर डाला हो

Forward When Unreachable – इसका मतलब ये होता है की अगर आपके नंबर पर कोई कॉल करता है और अगर unreachable बताता है तो इस कंडीशन में आपको आपके दूसरे वाले नंबर पर कॉल आना सुरु हो जाएगा

Note :- कॉल फॉरवर्डिंग के लिए अगर शॉर्टकट के चाहिए तो आप यह क्लिक करे Shortcut Keypad Codes

How to Remove Call Divert in Android?


अब बात करते है की आप Call Divert या Call Forwarding को deactivate कैसे करेंगे

  • इसके लिए आपको Call Setting में जाना होगा और वहा आपको Call Forwarding ऑप्शन को सर्च कर लेना है
  • उसके बाद जहा आपने Call Forwarding के लिए नंबर डाला था उस नंबर को वहा से Remove कर देना है और दोने पर क्लिक कर देना है ऐसा करते ही आपका नंबर Call Forwarding से remove हो जाएगा या Deactivate हो जाएगा
How to Remove Call Divert in Android तुरंत रिमूव करे
how to remove call divert in android

Conclusion

तो दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको समझ आ गया होगा की Call Forwarding क्या है और आप इसे कैसे use कर सकते है और इस कैसे Deactivate कर सकते है, तो हमारा आज का ब्लॉग how to remove call divert in android को यही समाप्त करते है अगर आपको दिक्क्त आये Call Forwarding को Enable और Disable करने में तो आप हमे कमेंट बॉक्स में बता सकते आपके हर क्वेश्चन का आंसर करने की पूरी कोसिस करूंगा

Leave a Comment