आज के लेख में हम आपको बताएंगे कि RC का मतलब क्या है जब भी हम कोई वाहन खरीदते हैं तो हमें उस वाहन के साथ में एक RC Book भी मिलती है। और यह Book बहुत ज्यादा जरूरी होती है, क्योंकि यदि किसी भी कारणवश हमें पुलिस के द्वारा रोका जाता है और हमारी वाहन की RC मांग की जाती है, तब हमें उसे पुलिस को दिखाना होता है। इसके अलावा यह हमारी वाहन की प्रमाणिकता भी बताता है। यदि हमारे वाहन की RC नहीं है तो वह वाहन एक कानूनी रूप से खरीदा गया वाहन नहीं है।
RC बहुत जरूरी होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि rc ka matlab kya hota hai यदि आप नहीं जानते तो कोई बात नहीं, आज के लेख में हम आपको बताएंगे कि rc kya hota hai, RC का मतलब क्या है? तथा आर सी फुल फॉर्म इन हिंदी क्या होता है। इसके साथ ही हम पता करेंगे कि RC की जरूरत हमें क्यों होती है, तथा हम ऑनलाइन RC का पता कैसे कर सकते हैं।
तो चलिए शुरू करते हैं-
Table of Contents
आर सी क्या होता है? | rc ka matlab kya hota hai
जब भी हम कोई गाड़ी खरीद लेते हैं तो उस गाड़ी की आरसी हमें गाड़ी को खरीदते समय ही मिल जाती है। जब भी कोई व्यक्ति किसी वाहन को खरीदता है तो उस वाहन का Registration उस व्यक्ति के नाम पर कर दिया जाता है।
यदि कोई वाहन किसी व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर कर दिया गया है, तो इसके लिए, जिस व्यक्ति के नाम पर वह Registration किया गया है, उस व्यक्ति को एक Certificate दिया जाता है, जिसे Registration Certificate कहते हैं।
यह एक प्रकार से Book की तरह होती है, जिसे RC Book कहा जाता है। RC Book आपके या किसी भी व्यक्ति के द्वारा खरीदे गए Motor Vehicle का Registration Certificate होता है, जैसे कि Motorcycle, Moped, ट्रक, ट्रैक्टर इत्यादि।
RC ka full form in hindi: RC का फूल फॉर्म Registration Certificate होता है, RC इस बात का प्रमाण होता है कि यह वाहन आप से पहले किसी और व्यक्ति को नहीं दिया गया है, तथा यह वाहन पूर्ण रूप से कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए आपको सौंपा गया है।
इसके अलावा यदि वाहन के Registration Certificate को लेकर के कोई भी कानून समस्या बीच में आती है, तो इसके लिए वाहन की कंपनी पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगी, और वाहन के मालिक को इसमें नहीं घसीटा जाएगा।
इसलिए यह RC जरूरी भी होती है। RC के जरूरी होने के और भी कई कारण है, जो हमने आपको आपको नीचे बताए हैं, तथा RC के कारण आपको तथा आपके वाहन को प्रमाणिक कानूनी सुरक्षा तो मिलती ही है, इसके अलावा यदि आप अपने वाहन का इंश्योरेंस करवाते हैं तो इसके लिए भी आपके वाहन की RC का होना जरूरी होता है।
गाड़ियों में RC की क्या जरूरत है?
गाड़ियों के लिए RC का होना बहुत ज्यादा जरूरी होता है, और इसके कई कारण है जैसे कि-
- कानूनी समस्याओं से बचने के लिए, या कभी ट्रैफिक पुलिस के द्वारा पकड़े जाने पर और RC मांगे जाने पर RC दिखाए जाने के लिए RC जरूरी होती है।
- कोई भी ट्रैफिक हवलदार या कर्मचारी आपसे RC इसलिए मांगता है ताकि वह इस बात को प्रमाणित कर सके कि जिस व्यक्ति के नाम पर इस गाड़ी का Registration किया गया है वह व्यक्ति आप ही है या नहीं।
- इसके अलावा कानूनी समस्याओं से बचने के लिए भी गाड़ियों में RC होना अनिवार्य कर दिया गया है।
- इसके कारण यदि किसी Motor Vehicle कंपनी ने किसी भी वाहन को किसी दूसरे व्यक्ति के लिए रजिस्टर कर दिया था, तथा बाद में यह पता चलता है कि वह Motor Vehicle किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर भी रजिस्टर्ड है, तो ऐसी Motor Vehicle के Registration से संबंधित कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो इसके लिए वाहन का मालिक जिम्मेदार नहीं होगा और कंपनी ही पूरी तरह से जिम्मेदार होगी।
- किसी भी Motor Vehicle की RC उसके Registration की प्रमाणिकता बताती है ताकि आप से धोखाधड़ी की गुंजाइश ना बचे।
Online RC कैसे चेक करें | online rc kaise check karen
अपने वाहन की या किसी भी वाहन की rc status को Online Check करना बड़ा ही आसान है। इसके लिए आपको सबसे पहले
- Mparivahan Application एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में Install करना होगा।
- इसके लिए आप प्ले स्टोर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसके बाद में आपको Mparivahan Application पर साइन-अप करना होगा और साइन अप की प्रक्रिया पूरी करने के बाद में लॉग इन करना होगा।
- इसके पश्चात आपको आपके dashboard पर RC Dashboard Button पर क्लिक करना होगा, और आपको सामने ही Search Box नजर आ जाएगा जिसमें आपको अपना Registration Certificate नंबर दर्ज करना है, तथा सर्च बटन पर क्लिक करना है।
- ऐसा करते हैं आपके सामने आपके RC की सारी डिटेल आ जाएगी, और आप यदि चाहे तो उसे प्रिंट आउट भी कर सकते हैं।
निष्कर्ष
तो आज के लेख में हमने जाना कि RC क्या होती है, और किस प्रकार काम आती है, तथा RC वाहनों के लिए जरूरी क्यों है। आज के लेख का उद्देश्य यह था कि आपको पता चल सके कि RC ka matlab kya hota hai हम आशा करते हैं कि आपको पता चल चुका होगा कि RC का मतलब क्या होता है। धन्यवाद
FAQ’s
Q.1 आर सी का फुल फॉर्म क्या है?
Ans. आर सी का फुल फॉर्म Registration Certificate होता है।
Q.2 आर सी क्या है?
Ans. आर सी किसी भी वाहन का Registration Certificate होता है, यानी कि इस बात का प्रमाण होता है कि वह वाहन उस विशेष एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर किया गया है।
Q.3 आर सी को हिंदी में क्या बोलते हैं?
Ans. आर सी को हिंदी में पंजीकरण प्रमाण पत्र बोलते हैं।