What is Digital Signature in Hindi – Digital Signature क्या होता है, कहा यूज़ होता है और इसे कैसे बनाते है ?

इस ब्लॉग में हम बात करेंगे what is digital signature in hindi, दोस्तों आपने digital signature का नाम तो जरूर सुना होगा लेकिन आप कंफ्यूज होते होंगे की ये डिजिटल सिग्नेचर होता क्या है ? अगर आप ये सोच रहे होंगे की आप अपने सिग्नेचर का फोटो लेकर उसको कहि उसे करते है तो उसे ही हम डिजिटल सिग्नेचर कहते है तो आप बिलकुल गलत है, मै आपको इस ब्लॉग में बताऊंगा की डिजिटल सिग्नेचर क्या होता है और उसे बनाते कैसे है और उसे हम प्रयोग कहा करते है

डिजिटल सिग्नेचर को समझने से पहले आपको इन चीज़ो को भी समझना बहुत जरूरी है

1. Encryption – इसका मतलब ये होता है की हम अपने किसी टेक्स्ट में लिखे किसी चीज़ को या मैसेज को कन्वर्ट देते है एक एक सीक्रेट code के अंदर

2. Decryption – इसका मतलब एन्क्रिप्शन का ठीक उल्टा होता है इसमें हम किसी कोड भाषा में लिखे हुवे मैसेज या टेक्स्ट को कन्वर्ट कर देते है टेक्स्ट फॉर्म में या उसके ओरिजनल फॉर्म में

3. Public Key – इसका मतलब ये होता है की ऐसा के जिसका use पूरी पब्लिक use कर सकती है किसी फाइल या फोल्डर या मैसेज को ओपन करने के लिए

4. Private Key – इस के का मतलब होता है हम अपने मैसेज या किसी फोल्डर को लॉक कर देते है और उसे ओपन करने के लिए जिस पासवर्ड का use करते है उसे ही Private Key कहते है पर ये के सिर्फ ओनर के पास होती है और किसी के पास नहीं

आप लोगो के दिमाग में ये question जरूर आ रहा होगा की ये Key होती क्या है तो मै आपको बता दू ये keys एक sequence होती है numbers की या फिर स्पेशल character’s की, जो की आपकी हेल्प करती है Decryption में और Encryption में

मतलब ये की मै एक key में कुछ फार्मूला यूज़ करके उसे Decryption के लिए यूज़ कर सकता हु या Encryption के लिए यूज़ कर सकता हु, यह पर आपको एक बात समझनी होगी की अगर आपने public key का यूज़ करके Encryption किया है तो आपको private key का यूज़ करके Decryption करना होगा, Private Key और Public Key दोनों ही एक साथ यूज़ नहीं हो सकते है

इसे भी पढ़े : Aadhar Card Download Kaise Kare Mobile se – वो भी फ्री में सिर्फ मोबाइल की मदद से

What is Digital Signature in hindi?

Digital signature एक mathematical scheme और number का sequence होता है जिसका यूज़ करके हम digital messages या file को authenticate करते है, जब फाइल या मैसेज रिसीवर के पास पहुँचता है तो डिजिटल सिग्नेचर एक बहुत बड़ा रोल प्ले करता है उस मैसेज और फाइल को authenticate करने के लिए की ये जो फाइल या मैसेज आया है वो उसी इंसान से भेजा है जिस से आप उम्मीद कर रहे थे किसी हैकर या दूसरे पर्सन ने नहीं भेजा है

What is Digital Signature in Hindi - Digital Signature क्या होता है, कहा यूज़ होता है और इसे कैसे बनाते है ?

Digital Signature का प्रयोग कहा होता है?

Digital Signature का जो main यूज़ होता है वो होता है ऑथेंटिकेशन के लिए उदहारण के लिए समझ लीजिये मै एक receiver हु और आप एक सेन्डर हो और आपने मुझे कोई फाइल या मैसेज भेजा तो मै पता कैसे लगाऊंगा की एक्चुअल में ये मैसेज आपने भेजा है, ऐसा भी तो हो सकता है की किसी हैकर ने आपके नाम से वो मैसेज भेजा हो, इसलिए यह पर डिजिटल सिग्नेचर की मदद से ये पता लगया जाता है की जो मैसेज आपने हमे भेजा है वो रियल में आप ही हो कोई हैकर ने नहीं भेजा है

मान लीजिये आपने कोई मैसेज प्राइवेट के की मदद से यूज़ एन्क्रिप्ट करके मुझे भेजा तो मै यूज़ ओपन करने के लिए आपके द्वारा दिया गया पब्लिक key का यूज़ करके यूज़ ओपन करके वो मैसेज पढ़ सकता हु, इसलिए Digital Key का main मकसद यही होता है की आप किसी मैसेज या फाइल को ऑथेंटिकेट कर पाओ

Digital Signature कैसे बनाये ?

बनाने के लिए आपको सबसे पहले eMudra की Official Website पर जाना होगा उसके आगे का प्रोसेस आपको इस वीडियो में मिल जायेगा, अगर आप अपना खुद का डिजिटल सिग्नेचर बनाना चाहते है तो आप इस वीडियो को जरूर देखे इस वीडियो में आपको डिटेल इ बताया गया है की कैसे आप डिजिटल सिग्नेचर बना सकते है वो भी कुछ ही मिनट के अंदर

What is Digital Signature in Hindi

Conclusion

उम्मीद करता हु की what is digital signature in hindi का मतलब समझ आ गया होगा की ये होता क्या है हुए इसका यूज़ कहा होता है, और इसको ऑथेंटिकेट कैसे करते है, अगर अब भी आपको समझने में कोई प्रॉब्लम आरही है तो आप हम कमेंट बॉक्स में जरूर बताये हम पूरी कोसिस करेंगे की इस ब्लॉग में जो भी नॉलेज आपको नहीं मिली है उसको हम फिर से अपडेट करे , और अगर ये ब्लॉग आपको पसंद आया होगा तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये

Leave a Comment