आज के ब्लॉग मे हम बात करने वाले है की instant loan without income proof कैसे ले सकते है। आज के टाइम मे इंसान को खुद नहीं पता होता की कब और कहा पैसों की जरूरत पड़ जाए और कभी कभी तो ऐसा होता है की हमारे पास पैसे ही नहीं होते की हम urgently उस काम को कर सके।
इसके लिए आपको बहुत भाग दौड भी करने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे ही कुछ मिनट के अंडेर ही अनलाइन लोन ले पाएंगे, आपको सिर्फ इस ब्लॉग को लास्ट तक पढ़ना है उसके बाद आप खुद बोलेंगे की भाई तमने तो हमारी प्रॉब्लेम ही solve कर दी।
तो चलिए बिना देर किए बताते है आपको की आप भी कैसे instant loan without income proof ले सकते है।
आपको अगर बहुत ज्यादे लोन चाहिए तो आप बैंक से ले सकते हो लेकिन अगर आपके पास salary slip नहीं होगी तो बैंक भी आपको ओं नहीं देगी, पर अगर आप जॉब नहीं करते है या आप एक student हो तो आपको अपनी छोटी – मोटी जरूरत को पूरा करने के लिए लोन चाहिए तो आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके भी loan ले सकते हो।
आज मै आपको कुछ ऐसी 4-5 Application के बारे मे बताऊँगा जिसकी मदद से आप instant loan without income proof ले सकते है वो भी कुछ ही देर मे और पैसे आपके अकाउंट मे भी same day क्रेडिट हो जाएंगे
Table of Contents
Without Income Proof Instant Loan कैसे ले ?
अभी मै आपको कुछ application के बारे मे बताने वाला हु जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से घर बैठे अनलाइन लोन ले सकते है और आपका लोन आपके अकाउंट मे credit हो जायेगा।
Money View Loan App :
इस ऐप्लकैशन को आपको डाउनलोड कर लेना है, उए बाद आपको अपनी मोबाईल नंबर और कुछ पर्सनल डिटेल्स देनी होगी जैसे नाम पता आधार कार्ड पैन कार्ड। जैसी ही आप ये सारी डिटेल्स आप इस एप को देंगे लगभग 5 मिनट के अंडेर मे ही ये आपके ऐप्लकैशन को रिव्यू कर लेंगे।
अगर आपके बैंक अकाउंट मे पिछले 3-4 महीनों मे ट्रैन्सैक्शन हुई होगी तो ये आपकी ऐप्लकैशन को कुछ ही देर मे अप्रूव भी करेंगे। लगभग 24 घंटे मे ये आपके ऐप्लकैशन को एक्सेप्ट कर लेंगे और आपका लोन अमाउन्ट आपके बैंक अकाउंट मे ट्रैन्स्फर कर देंगे
इस एप से आपको सबसे पहले सिर्फ 5000 का लोन मिलेगा और उसे आपको 3 महीने मे चुकाना होगा उसके बाद आपको 28000 और उसको चुकाने के बाद आपक सीधे 5 लाख का लोन मिलेगा
CashBean :
इस एप मे आपको प्रोसेसिंग फीस बहुत ज्यादे देखने को मिलेगी और लोन जमा करने का time period भी कम है, जब भी आप इस एप लोन लेंगे तो ये आपको 62 दिन का समय दिखाता है पैसे को जमा करने का, लेकिन आपको पहली payment लोन के अमाउन्ट का 705 जमा करना है और वो भी 15 दिन के अन्दर और बाकी के पैसे आप 62 दिन के अन्दर कभी भी जमा कर सकते है
Kredit Bee :
दोस्तों इस एप की सबसे खास बात ये है की इसमे आपको पैसा सिर्फ 10 मिनट मे आपके बैंक अकाउंट मे क्रेडिट हो जाता है, इसमे आपको सिर्फ अपना पर्सनल डीटेल देना है और अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड का फोटो upload करना होता है।
इसमे आपको कितना भी अमाउन्ट का लोन मिलता है जैसे की 5000 से 1 लाख तक, अगर आप 8000 का लोन लेते है तो आपको लगभग 300 रुपये ही extra देना पड़ता है जो की बहुत ज्यादे है बैंक के हिसाब से देखा जाए तो , लेकिन फिर भी अगर आपको urgent जरूरत मे ये एप हेल्प कर रहा है तो ये अमाउन्ट ज्यादे नहीं है।
Kissht App :
इस App मे दिक्कत सिर्फ ये है की आप जो भी लोन इस app से लेंगे आपको 15 दो के अन्दर ही pay करना होगा, इसमे आपको 4000 तक का लोन मिल जायेगा लोन लेने के 15 दिन बाद आपको ये पैसा re-payment करना होगा और यह आपको टोटल amount 4030 रुपये ही देने होते है।
पर जैसे ही आप अपनी पहली लोन को जमा कर देते है उके बाद ही आपका लोन की limit बढ़ दी जाती है और उसको जमा करने की दिन भी बढ़ा दिया जाता है।
Note : जब भी आप किसी application ए लोन ले तो जैसे तैसे करके आपको जल्दी से अपना loan amount समय पर जमा कर देना चाहिए इस से आपको बाद मे बहुत फायदे मिलते है जैसे की आपका cibil score बढ़ जायेगा और आपको कम intrest पर बहुत ज्यादे अमाउन्ट का लोन मिल सकता है, और अगर आप लेट से अपना loan amount जमा करते है तो आपका cibil score down हो जाइएगा जिस से की आपको future मे सायद ये भी हो सकता है आपको छोटा मोटा लोन भी न मिले।
इसे भी पढे :
Conclusion
इस ब्लॉग मे मैंने आपको बताया की आप कैसे instant loan without income proof ले सकते है और अगर ये तरीका आपको पसंद आया होगा तो प्लीज हमे कमेन्ट बॉक्स मे बताए और अगर आपको लोन लेने मे कोई दिक्कत आती है तो आप बी या[ हमे कमेन्ट करके बताए।
इस ब्लॉग को अपने दोस्तों से भी जरूर शेयर करे क्युकी college life मे हर स्टूडेंट को पैसों की जरूरत होती है आपका एक शेयर हमारे और आपके दोस्तों की मदद कर सकती है इसलिए जितना हो सके इस पोस्ट को अपने दोस्तों को शेयर करे धन्यवाद