आज के पोस्ट मे हम जानेंगे urn number kya hota hai और urn meaning in hindi मे भी जानेंगे, ये नंबर हमे कहा देखने को मिलेगा और इस नंबर का use क्या है, इंटरनेट पर आप जब इसको सर्च करेंगे तो आपको बहुत सारे ऐसे रिजल्ट देख्न एको मिलेंगे जहा आपको आधी अधूरी जानकारी देखने को मिलेगी इसलिए मैंने इस पोस्ट को लिखा है ताकि लोगों को इन detail जानकारी मिल सके, urn number से जुड़ी सारी जानकारी इस पोस्ट मे देने की पूरी कोसिस की गई है।
Table of Contents
URNका फूल फॉर्म |uRN full form in hindi
सबसे पहले बात करते है की urn का full form क्या होता है :
URN: Update Request Number ये होता है इसका फूल फॉर्म चहलिए अब इसके बारे मे डीटेल मे जानते है
urn number क्या होता है|urn number kya hota hai
urn number एक प्रकार का यूनीक नंबर होता है, जब हम अपने आधार कार्ड मे offline या online किसी भी प्रकार सुधार करवाते है वो चाहे आपका name, DOB, Address, Image, Father Name इत्यादि तो करेक्शन को अप्लाइ करने के बाद हमे एक नंबर मिलता है जिसे हम urn number कहते है। ये नंबर आपको आपके registered mobile नंबर पर ही आता है।
URN Number की मदद से हम अपने आधार के सुधार का स्टैटस check कर सकते है की हुमने जो आधार मे सुधार करवाया है वो सुधार हो गया है नहीं।
URN Number सिर्फ एक बार ही मिलता है वो भी तब जब आप आधार मे update करवाते है इसलिए जब भी आपके मोबाईल पर ये urn नंबर आए आपको इसे safe रखना चाहिए। अगर आप इस नंबर को खो देते है तो आप किसी भी हाल मे अपने आधार का स्टैटस नहीं चेक कर पाएंगे।
URN का status कैसे चेक करे? | How to check URN Status
Urn का status चेक करने के लिए आपको बहुत ज्यादे दिमाग की जरूरत नहीं है और न ही ज्यादे मेहनत करने की ssup का वेबसाईट आपका काम बहुत आसान बना देता है। ssup के portal से आप कही से भी और कभी भी सपने आधार का status चेक कर सकते है।
अगर आपके पास लैपटॉप नहीं है तो आप अपने मोबाईल से भी चेक कर सकते है लेकिन अगर आपके पास internet वाली ओबीले नहीं है तो इस condition मे आप अपने नजदीकी Aadhar Enrolment Center मे जाकर भी अपने आधार का स्टैटस चेक कर सकते है।
तो चलिए अब ये भी जान लेते है की कैसे आप ssup की website पर urn नंबर की मदद से अपनी आधार का स्टैटस चेक कर सकते है।
- सबसे पहले आपको इस आधार कार्ड के official वेबसाईट https://ssup.uidai.gov.in/check-status पर जाना है।
- सबसे पहले आपको Login पर क्लिक करना है।
- अब आपको वह बॉक्स मे अपना Aadhar Card Number या फिर URN नंबर टाइप करना है।
- ध्यान रहे की आप जो भी नंबर वहा डाल रहे है वो सही हो वरना आप status को चेक नहीं कर पाएंगे।
- अब आपको नीचे दिए हुवे CAPTCHA code को टाइप करना है।
- उसके बाद अब आपको Send OTP वाले बटन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपके मोबाईल पर एक ओटप आएगा उसको वह डाल कर Login पर क्लिक करना है।
अगर आपका status दिखता है की आपका आधार अपडेट नहीं हुआ है तो उसका कुछ reason ये भी हो सकता है:
अगर आपका आधार को सुधार करने का request successfully accept होगीय होगा तो इक मतलब ये हुआ की आपका आधार अपडेट हो गया है। अब आप अपने आधार को डाउनलोड कर सकते है।
लेकिन अगर स्टैटस मे under process दिखा रहा है तो आपका आधार अभी अपडेट नहीं हुआ है आपका प्रोसेस चल रहा है आपको कुछ और दिन wait करना पड़ेगा।
अगर status मे rejected दिखा रहा है तो इसका मतलब ये हुआ की आपका आधार अपडेट करने का request रिजेक्ट होगीय है आपको Aadhar Enrollment Center पर जाकर फिर से अपडेट करवाना होगा।
इसे भी पढे:
Aadhar Update Form Download कैसे करे और इसे कैसे भरे सारी जानकारी इस पोस्ट मे पढे
Reject होने का रीज़न क्या हो सकता है | uRN number kya hota hai
मै अको कुछ रीज़न नीचे बताऊँगा आपका आधार अपडेट रिजेक्ट होने का इनमे से कोई भी रीज़न हो सकता है।
- आपके वो documents नहीं दिया होगा जो आपको proof के तौर पर देना चाहिए था जैसे आपको आधार मे पता change करवाना था इस कन्डिशन मे आपको निवास प्रमाण पत्र देना पड़ेगा।
- आपने जो डीटेल दिया था चेंज करने को हो सकता है वो आधार सेंटर वाले ने गलत टाइप कर दिया हो।
- आपने जो डॉक्युमेंट्स दिया है उस पर आपने signature नहीं किया हो।
Conclusion | uRN number kya hota hai
तो ये था हमारा आज का पोस्ट जीमने हुमने आपको ये बताया की urn number kya hota hai और इसका आप स्टैटस कैसे चेक कर सकते है अगर आपने भी अपने आधार कार्ड मे कुछ correction करवाया है और आपको उसका status चेक करने मे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हो तो ये पोस्ट आपकी मदद कर सकता है इसलिए इस पोस्ट को जितना हो सके शेयर करे और लोगों को भी इसके बारे मे जानकारी दे। तो दोस्तों इस पोस्ट को यही समाप्त करते है और आपसे मिलते है एक और नए पोस्ट के साथ इसी जोश और प्यार के साथ धन्यवाद।