क्या आपके भी वेबसाईट मे 403 Forbidden Error देखने को मिल रहा है तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है इस पोस्ट मे हम आपको बताने वाले है की 403 forbidden error ko fix kaise kare इस पोस्ट को अगर आप पूरा पढ़ते है तो उमीद करता हु की आपके वेबसाईट मे 403 forbidden error दोबारा देखने को नहीं मिलेगा।
अगर आप एक वेबसाईट ओनर है तो ये बहुत ही जरूरी है आपके लिए की आपकी वेबसाईट down न जाए वरना आपका traffic और revenue दोनों ही गिर जाता है इसलिए इस 404 error 403 error को हमके मे न ले।
तो चलिए जानते है 403 Forbidden kya hai और ये हमे क्यू देखने को मिलता है और इसे हम कैसे फिक्स कर सकते है।
Table of Contents
403 Forbidden Error क्या होता है?
403 forbidden error means: दोस्तों यह एक https status code होता है जो की हमे यह बताता है की जिस वेबसाईट को हम access करने की कोसिस कर रहे है वह हमे access करने को allow नहीं कर रहा है।
यह कोड हमे तब देखने को मिलता है जब client की तरफ से वेबसाईट मे कोई दिक्कत हो रही होती है जैसे की वेबसाईट मे कुछ काम चल रहा हो या फिर किसी और कारण से वेबसाईट down हो गई हो। यानि की website के मालिक की तरफ से वेबसाईट मे कोई दिक्कत होती है जबकि जो वेबसाईट का server है उसकी तरफ से कोई प्रॉब्लम नहीं रहती है।
403 Forbidden Error किस वजह से होता है?
जब website owner अपने वेबसाईट मे किसी प्रकार की गलत configuration कर देता है तभी ये एरर हमे देखने को मिलती है और इस error को सिर्फ और सिर्फ वेबसाईट का मकीक ही fix कर सकता है। क्युकी ये एक Client Side Error है जिसको सिर्फ वेबसाईट का owner ही फिक्स कर सकता है अगर ये Error, server की तरफ से होती तो इसको वेबसाईट जिस होस्टिंग पर होस्ट की गई है उसके customer support वाले इसको फिक्स करते।
इस केस मे सिर्फ दो ही रीज़न हो सकते है पहला ये की या तो वेबसाईट का मालिक ये नहीं च्चता की आप वेबसाईट मे visit कर सके या दूसरा ये हो सकता है की अनजाने मे वेबसाईट के मालिक से कोई misconfiguration हो गई है या setting मे छेड़छाड़ हो गई है।
अब मै आपको 403 Forbidden Error शो करने के और कुछ भी कारण बताने वाले हु:
- Malware infection: – Malwareइन्फेक्शन के कारण आपके वेबसाईट की .htaccess फाइल corrupt हो गई है।
- Missing index page: – वेबसाइट के Homepage का नाम index.html या index.php नहीं है।
- Faulty WordPress plugin: – वेबसाईट मे जो plugin इंस्टॉल किया गया है या तो उसकी setting मे कुछ छेड़छाड़ हुई या या फिर दो Plugins एक दूसरे के साथ compatible नहीं है।
- Wrong IP address: – आपकी जो वेबसाईट है उसके DNS मे जाकर IP Address चेक करे, जो IP Address आपके होस्टिंग मे है वही same IP Addressआपजे वेबसाईट के DNSमे भी होना चाहिए।
इसे भी पढे:
403 Forbidden Error को फिक्स कैसे करे? | 403 forbidden error ko fix kaise kare
अब हम बात करेंगे how to fix 403 forbidden की कैसे आप 403 Forbidden Error को फिक्स कर सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दु की ये error साफ साफ ये बताता है की website की access permission मे ही कोई दिक्कत है इसलिए आप सबसे पहले इसके permission को check करे।
1. सबसे पहले .htaccess File को चेक करे
- सबसे पहले आपको अपने होस्टिंग मे cPanel मे लॉगिन करना है।
- उसके बाद आपको file manager मे जाना है और वह से आपको public_html फाइल को खोज कर उसको open करना है।
- Public_html मे आपको एक .htacess नाम का फाइल देखने को मिलेगा।
- अब आपको .htacess फाइल पर right click करना है और उसको डाउनलोड करना है।
- उसके बाद अब आपको Public_html मे से .htacess फाइल को डिलीट कर देना है।
- अब आपको अपनी वेबसाईट को ओपन करना है अगर आपकी वेबसाईट open हो जाती है तो इसका मतलब यही होता है की आपकी .htacess फीके corrupt हो चुकी थी।
- अब आपको एक fresh .htaccess file बनानी है इसके लिए आपको वेबसाईट के Dashboard मे जाना है और Setting > Permalink मे जाना है और बिना कोई छेड़छाड़ किए आपको सिर्फ Save Changes पर क्लिक कर देना है।
2. अपने WordPress Plugins को Disable करे।
अगर आपने ऊपर बताई गए स्टेप को फॉलो किया है और error साल्व नहीं हुआ है तो आप इस 403 forbidden error fix cpanel स्टेप को फॉलो करे। इस स्टेप्स मे आपको अपने Website मे जीतने भी Plugins install किया है उन सभी को Deactivate करना है और देखना है की क्या आपका problem साल्व हो गया है या नहीं।
- इसके लिए आपको अपने होस्टिंग के cPanel मे लॉगिन करना है और public_html >wp-content मे जाना है वह आपको Plugins के नाम से एक फ़ोल्डर देखने को मिलेगा उसको आपको इस नाम से disabled-plugins से Rename कर देना है और Save कर लेना है। इतना करते ही आपका सर Plugins एक बार मे ही Disable हो जाएगा।
- अब आपको अपनी वेबसाईट को ओपन करना है और देखना की क्या वो खुल रही है अगर नहीं खुल रही है तो हमे ये कन्फर्म हो जाता है की Plugins की वजह से 403 का error नहीं आरहा था। अब आपको वापस से disabled-plugins वाले फ़ोल्डर को Plugins के नाम से Rename कर देना है और सेव कर देना है।
- लेकिन अगर Plugins के वजह से 403 Forbidden क error आ रहा है तो आपको अब बारी बारी से सारे plugin को Disable करना है और देखना है कौन सी Plugins हमे दिक्कत दे रही है उसको Delete कर देना है। बारी बारी plugins को disable करने के लिए आपको सबसे पहले disabled-plugins को वापस से Plugins के नाम से Rename करना है और plugins फ़ोल्डर को open करना है उसके बाद बारी बारी हर Plugins के आगे disable लगाकर Rename करना है।
इसे भी पढे:
3. IP Address ( A Record) को Verify करे।
अब आपको ये चेक करना है की आपके Domain का जो DNS है और उसमे जो IP Address है क्या वो IP Address आपके होस्टिंग के IP Address से मैच कर रही है या नहीं। अगर दोनों का IP Address अलग अलग है तो ये भी एक कारण हो जाता है 403 Forbidden Error का।
इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना है:
- Hosting के cPanel मे लॉगिन करे।
- उसके बाद आपको सर्च बॉक्स मे आपको DNS Zone Editor सर्च करना है और उसको open करना है।
- अब वह आपको A और A के नाम से दो IP Address देखने को मिलेगा उन दोनों को अपने Domain के DNS वाले IP Address से रिप्लेस करना है।
- याद रहे आपकी जो भी होस्टिंग हो वह आपके हर Domain का IP Address देखने को मिलता है वही same IP Address डोमेन के DNS Record मे सेव करना है।
- अगर आप Cloudflare का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको अपने होस्टिंग के IP Address को Cloudflare के DNS Record मे भी Replace करना होगा।
इसे भी पढे:
4. Malware Infection को चेक करे।
अगर अब भी आपकी वेबसाईट नहीं ओपन हो रही है तो आपको अपने वेबसाईट का .htaccess फाइल का malware Scan करना होगा। ये तब होता है जब कोई हैकर या Malware आपके वेबसाईट के .htaccess फाइल मे बार बार malware inject करना है। इसलिए अब आपको अपने वेबसाईट को Malware Scan करना होगा इसके लिए आप इन कुछ virustotal टूल्स का प्रयोग कर सकते है।
- पहला तरीका अगर आप इस Wordfence टूल से स्कैन करते है तो ये स्कैन करने के बाद आपको ये option available करता है की आपको उस फाइल को Delete करना चाहिए या Restore करना चाहिए।
- दूसरा तरीका अगर आपके पास आपके वेबसाईट का बैकअप है तो आपको अपने वेबसाईट को Restore कर देना होगा इस से भी आपकी ये समस्या खत्म हो सकती है।
इसे भी पढे:
5. अपने Website के History और Cache को Clear करे।
जो भी browser आप इस्तेमाल कर रहे है वो आपके वेबसाईट का Cache बना रखा है आपको इन दोनों History, Cache को clear करना होगा। उसके बाद आपको अपने वेबसाईट के cookies को भी clear करना है।
इसके लिए आपको सबसे पहले Google Chrome मे जाना है वह आपको > Settings > Privacy and security > Clear browsing data > Cookies and other site data > Cached images and files > Clear data कर देना है, इतना करते ही आपका सारा Cookies, Cache सब clear हो जाइगा।
इसे भी पढे:
Conlcusion
तो ये था आज का पोस्ट उमीद करता हु की आपके प्रशन 403 forbidden error ko fix kaise kare का जवाब मिल गया होगा और आपका 403 forbidden error solve हो गया होगा। अगर आपको मेरे द्वारा बताए गए तरीके पसंद आया होतो कृपया हमे comment करके बताए ताकि ऐसे ही पोस्ट हम आप लोगों के लिए लेकर आते रहे।
bahut acchi jankari mai isase bahut hi parteshan hu thanks