Step by Step जाने बिना किसी टेक्निकल नॉलेज के कंप्युटर को फॉर्मैट कैसे करे | Computer Format Kaise Kare Hindi me

दोस्तों आज के ब्लॉग में हम जानने वाले है की computer format kaise kare hindi me इसलिए इस ब्लॉग में बने रहिये इस blog में मैं आपको in detail बताऊंगा की कैसे आप computer को format करेंगे और उसे format करने के लिए आप अपने Pen Drive को Bootable कैसे बनाएंगे, कई बार ऐसा होता है की हमारा Computer बहुत ही slow हो जाता है और slow होने का रीज़न ये है की कई बार हम ऐसे Pen Drive और memory card अपने सिस्टम में लगा देते है जिसमे वायरस होते है और वो virus हमारे सिस्टम को slow कर देते है और आप सोचते हो की मेरा सिस्टम slow क्यों हो गया है

इसकी speed कैसे सही करू उसके लिए आप तरह तरह के तकनीक अपनाते है परन्तु आपका प्रॉब्लम solve नहीं होता है , और लास्ट में आपको अपना कंप्यूटर format ही करना पड़ता है लेकिन आपको कंप्यूटर format करना भी नहीं आता है तो अब आप क्या करेंगे, इसलिए इस ब्लॉग में मैं पूरी कोसिस करूंगा की आपको हर एक छोटे-छोटे स्टेप्स पर गाइड करू

Formatting में काम आने वाले जरूरी सॉफ्टवेयर के नाम

Pen Drive को Bootable कैसे बनाये?

इसके लिए आपके पास एक पेण्ड्रीवे होना जिसका साइज १६गब होना चाहिए , और आपके कंप्यूटर में पावर इसे और रुफुस नाम का सॉवरे इनस्टॉल रहना चाहिए

  • सबसे फे अपने Computer में Pen Drive को Insert करे और उसे format कर ले
  • उसके बाद आपको Rufus Software को Open करना है
  • अब वहा आपको अपना पेन ड्राइव select करना है
  • उसके निचे File System में FAT32 सेलेक्ट करना है
  • अब आपको format option में पहले वाले बॉक्स को को छोड़ कर कर बाकि तीनो को सेक्लेक्ट करना है
    अब आपको वहा ऑप्शन में इसे इमेज सेलेक्ट करना है
  • उसके राइट वाले बॉक्स में आपको वहा अपना जो भी Window Install करना चाहते है उस Window का ISO फाइल सेलेक्ट करना है
  • और अब फाइनली आपको Start पर क्लिक कर देना है
Step by Step जाने बिना किसी टेक्निकल नॉलेज के कंप्युटर को फॉर्मैट कैसे करे | Computer Format Kaise Kare Hindi me
  • लगभग 15 Minute में आपने पेन ड्राइव Bootable बनकर Ready हो जाएगा

Computer Format Kaise Kare Hindi me?

कप्यूटर को format करने के लोए आपके पास या तो Bootable Pen Drive होना चाहिए या तो Bootable CD होना चाहिए तभी आप अपने कंप्यूटर को format कर पाएंगे तो चाहलिये देकते है की हम कैसे कंप्यूटर को format करेंगे

1. Bootable Insert करे

सबसे पहले आप अपने Bootable डिवाइस को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इन्सर्ट करले जिस से की बूट करना easy हो जाएगा

2. System को Restart करे

Bootable Device को सिस्टम में Insert करने के बाद अपने Laptop या computer को restart कर ले और F12 (F9, F10, F11, F12 इनमे से वो बटन दबाये जो आपके लैपटॉप को बूट करने में हेल्प करता है इसको आप गूगल में देख सकते है की कौन सा बटन आपके लैपटॉप को बूट करता है) बटन प्रेस करते रहे ताकि सेटअप स्टार्ट हो जाये, Restart होते ही आपको press any key का message दिखे तो वहा आपको कोई भी बटन को प्रेस कर देना है जिस से की आपने सिस्टम Bootable mode में हो जाएगा

Step by Step जाने बिना किसी टेक्निकल नॉलेज के कंप्युटर को फॉर्मैट कैसे करे | Computer Format Kaise Kare Hindi me

3. Bootable डिवाइस को Select करे

  • अब आप बूट मैनेजर में चले जायेंगे वहा आपको उस डिवाइस को सेलेक्ट करना है जिसको आपने Bootable बनाया था या अगर Bootable CD से format कर रहे है तो इस कंडीशन में आप यह उस CD को सेलेक्ट करेंगे
Step by Step जाने बिना किसी टेक्निकल नॉलेज के कंप्युटर को फॉर्मैट कैसे करे | Computer Format Kaise Kare Hindi me
computer format kaise kare hindi me
  • सेलेक्ट करने के बाद आपको enter प्रेस करना है एंटर करते ही आपका window setup स्टार्ट हो जाएगा, हो सकता है की वहा लोड होने में थोड़ा टाइम लग जाये इसलिए आपको थोड़ा वेट करना है

इसे भी पढ़े :- Aadhar Card ko Pan Card se Kaise Link Karen : सिर्फ 2 मिनट में लिंक करे

4. Time और Language सेलेक्ट करे

  • अब आपको यहा Time Zone, Language सेलेक्टकर लेना है और Next पर क्लिक कर देना है और थोड़ा वेट करना होगा
Step by Step जाने बिना किसी टेक्निकल नॉलेज के कंप्युटर को फॉर्मैट कैसे करे | Computer Format Kaise Kare Hindi me
computer format kaise kare hindi me
  • अब आपको Install Now पर क्लिक करना है
Step by Step जाने बिना किसी टेक्निकल नॉलेज के कंप्युटर को फॉर्मैट कैसे करे | Computer Format Kaise Kare Hindi me
computer format kaise kare hindi me

5. Accept Licence Terms

  • उसके बाद आपको License Term देखने को मिलेगा वहा आपको I accept licence term पर पर क्लिक करके वहा next पर क्लिक कर देना है
Step by Step जाने बिना किसी टेक्निकल नॉलेज के कंप्युटर को फॉर्मैट कैसे करे | Computer Format Kaise Kare Hindi me

6. Select Installation Type

  • अब वहा आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा which Type of Installation do you want ? तो वहा आपको custom installation पर क्लिक कर देना है
Step by Step जाने बिना किसी टेक्निकल नॉलेज के कंप्युटर को फॉर्मैट कैसे करे | Computer Format Kaise Kare Hindi me

7. Manage Your Partition

  • उसके बाद आपके system के जितने partition है वहा show करेगा यहाँ आपको उस पार्टीशन को format करना है जिसमे आपका window पहले से install था, Normally लोग Window को Local Disk C में Install करके रखते है, तो यहाँ आपको अपना Local Disk C को select करके Format पर क्लिक कर देना है और फिर OK पर क्लिक करना है
Step by Step जाने बिना किसी टेक्निकल नॉलेज के कंप्युटर को फॉर्मैट कैसे करे | Computer Format Kaise Kare Hindi me
computer format kaise kare hindi me
  • Format होने के बाद अब आप आपको उसी ड्राइव को सेलेक्ट करना है जिसको आपने format किया था और next पर क्लिक कर देना है
Step by Step जाने बिना किसी टेक्निकल नॉलेज के कंप्युटर को फॉर्मैट कैसे करे | Computer Format Kaise Kare Hindi me
computer format kaise kare hindi me

8. Window Installation Started

फाइनली आपको Window Installation start हो जाएगा और लगभग 15 मिनट में window install हो जाएगा, finally window install होने के बाद आपको कुछ normal setting करनी पड़ेगी जो आप बहुत आराम से कर सकते हो उसमे कोई दिक्क्त लेने वाली बात नहीं है

Step by Step जाने बिना किसी टेक्निकल नॉलेज के कंप्युटर को फॉर्मैट कैसे करे | Computer Format Kaise Kare Hindi me
computer format kaise kare hindi me

Conclusion

तो ये था आज का ब्लॉग जिसमे हमने computer format kaise kare hindi me जाना, मैंने पूरी कोसिस की है की आपको अच्छे से समझा पाउ अगर फिर भी आपको कोई दिक्क्त आती है विंडो इनस्टॉल करने में तो आप हमे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है, उम्मीद करता है की आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा,

Leave a Comment