आज हम एक बेहद जरूरी टॉपिक पर बात करने वाले है और उस टॉपिक का नाम है atm card kho jane par block kaise kare, जी हा ये एक बहुत important टॉपिक है और इसके बारे में हर किसी को जानना बहुत जरूरी है क्युकी ये घटना किसी के भी साथ हो सकता है।
मान लीजिये आप कोई ऐसा जॉब करते है जिसमे आपको रोज कहि न कहि ट्रेवल करना ही पड़ता है तो इस सिचुएशन में हमे रोज लोगो के बिच रहना पड़ता है जहा हमारे आस पास कुछ अचे लोग भी रहते है और कुछ बुरे लोग भी,
एक दिन ऐसा होता है की उसी भीड़ में आपका एटीएम कार्ड किसी ने चुरा लिया तो अब आप इस सिचुएशन क्या करेंगे आपने कभी सोचा है की आपने एटीएम अगर किसी ने चुरा लिया तो उसे अब कैसे Deactivate करेंगे या उसे block कैसे करेंगे।
आज इस ब्लॉग में हम आपको यही बताने वाले है की अगर आपका एटीएम चोरी हो गया तो उसे आप कैसे block करेंगे तो चलिए ब्लॉग को सुरु करते है
Table of Contents
ATM Card Kho Jane Par Block Kaise Kare?
एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के आपके पास दो तरिके है पहा है online और दूसरा है offline तो आइये बरी बरी जानते है हर एक तरिके को
ATM को Offline कैसे Block करे ?
एटीएम को ऑफलाइन ब्लॉक करने के लिए आपको एक एप्लीकेशन लिखना होगा जिस बैंक में आपका अकाउंट है , आपको उस एप्लीकेशन में इन सब पॉइंट्स को लिखना होगा
- Name
- ATM खोने की तिथि
- Account Holder का नाम
- Aadhar Number
- PAN Card Number
- Address
अगर आप ऑफलाइन तरिके से एटीएम ब्लॉक करना चाहते है तो उसके लिए आपको ऊपर दिए गए सरे पॉइंट्स को उस एप्लीकेशन में मेंशन करना होगा और रीज़न भी लिखना होगा कैसे आपका एटीएम खो गया
एप्लीकेशन देने के बाद आपका ATM बैंक वाले ब्लॉक करदेंगे जिस से की कोई आपके अकाउंट से पैसे नहीं निकल सकता और न ही किसी प्रकार का ऑनलाइन ट्रांसेक्शन क्र सकता है
इसे भी पढ़ें: Aadhar Card ko Pan Card se Kaise Link Karen : सिर्फ 2 मिनट में लिंक करे
ATM को Online कैसे Block करे ?
इस ब्लॉग में मई आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम का एक्साम्प्ले लेकर समझने की करूंगा इसलिए आप बहुत ही ध्यान से इस ब्लॉग को पढ़े और ठीक वैसा ही फॉलो करते जाये
- सबसे पहले आपको SBI के Official Website पर जाना है
- अब आपको वह अपना Username और Password डाल कर अकाउंट में लॉगिन कर लेना है
- उसके बाद आपको e-service वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अब आपको ATM Card Service पर क्लिक करना है
- यह आपको बहुत सारा ऑप्शन देखने को मिलेगा वह आपको Block ATM Card पर क्लिक करना है
- अब वह आपको अपना Account Number सेलेक्ट करना है अगर आपका स्टेट बैंक में कई सारे अकाउंट है, और Continue पर क्लिक कर देना है
- उसके बाद आपको वहाँ अपना एटीएम कार्ड नंबर choose करना है जिसको आप ब्लॉक करना चाहते है, उसके निचे Reason देना होगा की आप एटीएम को ब्लॉक क्यों करना चाहते है
- अब आपको Submit पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपके सामने वेरिफिकेशन के आपके डिटेल्स शो किया जायेगा वहाँ चेक करले और उसके बाद Confirm पर क्लिक कर दे
- अब आपको वहाँ दो ऑप्शन देखने को मिलेगा वहाँ आपको Using One Time Password पर क्लिक करना है
- आपको एक OTP आएगा उसको यह डालकर Submit कर दे
Conclusion
तो ये था आज का ब्लॉग जिसमे हमने यह जाना की atm card kho jane par block kaise kare, इस तरिके से आप अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकते है अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया है तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और दूसरे लोगो के साथ भी जरूर क्युकी यह जानकारी सभी को पता होना बहुत जरूरी है, ये घटना किसी के साथ भी हो सकता है किसी का अगर एटीएम भूल जाता है तो उनको इस मेथड के बारे में जरूर बताये