अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कैसे करे सिर्फ 2 मिनट मे | Aadhar Card ko Pan Card se Kaise Link Karen

आज के ब्लॉग में आपको बताने वाला हु की aadhar card ko pan card se kaise link karen और अगर आपने अपने पहले से लिंक कर दिया है तो उसका status कैसे चेक करेंगे इसलिए इस ब्लॉग को लास्ट तक पढ़े और आज ही अपना आधार पैन से लिंक कर ले तो चलिए ब्लॉग को सुरु करते है

क्या आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है और अगर नहीं है तो आपको 31 मार्च से पहले पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है अगर आप पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करेंगे तो 1 अप्रैल तक आपका पैन कार्ड Deactivate कर दिया जायेगा और अगर आप इसे दोबारा Activate करने जायेंगे तो आपको भरी भरकम जुरमाना देना पद सकता है जिसमे आपको बहुत ज्यादे दिक्क्तों का सामना करना पद सकता है

गोवेर्मेंट का कहना है की अगर आपने ३१ मार्च से पहले अपना पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया तो आपको 1000 का जुरमाना देना पड़ेगा और आपका PAN Card Invalid माना जायेगा इसलिए जल्द से जल्द अपना पैन कार्ड आधार से लिंक कर ले

Requirements क्या है ?

  • आपके आधार और पैन कार्ड में नाम एक सामान होना चाहिए
  • आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर ऐड है वो मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए क्युकी उसी नंबर पर आपका OTP आएगा

Status कैसे चेक करे ?

  • सबसे पहले आपको Income Tax के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
  • आपको लेफ्ट हैंड साइड में Quick Links में से Link Aadhar पर क्लिक करना है
अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कैसे करे सिर्फ 2 मिनट मे | Aadhar Card ko Pan Card se Kaise Link Karen
aadhar card ko pan card se kaise link karen
  • उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरिके का पेज open होगा वह आपको Click Here पर क्लिक करना है
अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कैसे करे सिर्फ 2 मिनट मे | Aadhar Card ko Pan Card se Kaise Link Karen
  • अब यह आपको अपना पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर भर देना है
अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कैसे करे सिर्फ 2 मिनट मे | Aadhar Card ko Pan Card se Kaise Link Karen
  • अब आपको View Link Aadhar Status पर क्लिक कर देना है, उसके बाद वह आपको आपका Status देखने को मिल जायेगा की आपका पैन आधार से लिंक होगया है या नहीं
अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कैसे करे सिर्फ 2 मिनट मे | Aadhar Card ko Pan Card se Kaise Link Karen

इसे भी पढ़े: OLA Me Apni Bike Kaise Lagaye : हर महीने 15-20 हज़ार कमाए OLA Bike से

Aadhar Card ko PAN Card se Kaise Link Karen?

  • सबसे पहले आपको Income Tax के Official वेबसाइट पर जाना है
  • आपको Left Hand side में Quick Links में से Link Aadhar पर क्लिक करना है
  • अब यह आपको पैन डिटेल भरना है जैसे की नाम पैन नंबर, आधार नंबर, आधार पर जो नाम है , Date of Birth,
अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कैसे करे सिर्फ 2 मिनट मे | Aadhar Card ko Pan Card se Kaise Link Karen
  • उसके बाद आपको I agree पर क्लिक करना है
  • उसके बाद कैप्चा कोड डालकर लिंक आधार पर क्लिक कर देना है
  • उसके बाद आपको एक मैसेज देखने को मिलेगा की आपका पैन आधार से Successfully लिंक हो गया है

PAN Card se Aadhar Card Link Karne ki Last Date क्या है ?

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की लास्ट डेट 31 मार्च तक ही है ऐसा गोवेर्मेंट क द्वारा आदेश आया है अगर आपने इस से पहले लिंक नहीं कर पाए तो 1 अप्रैल तक जिस जिस ने लिंक नहीं किया है उनका पैन कार्ड Deactivate कर दिया जायेगा और अगर आप दोबारा उसे एक्टिवेट करवाने जायेंगे तो आपको कुछ रूपये फाइन के रूप में देना होगा इसलिए जल्द से जल्द पैन को आधार से लिंक करवाले

Conclusion

तो ये था आज का ब्लॉग जिसमे हमने जाना की कैसे aadhar card ko pan card se kaise link karen, उम्मीद करता हु यह ब्लॉग आपलोगो को पसंद आया होगा और अगर पसंद आया है तो अपने फॅमिली, दोस्त सबके साथ शेयर करे क्युकी पैन को आधार से लिंक करना सबके लिए बहुत जरूरी है और हा अगर आपने अभी तक लिंक नहीं किया है तो आज ही लिंक करे

Leave a Comment