आधार कार्ड से राशन कार्ड कैसे चेक करे Step By Step हिंदी में | Aadhar card se Ration card kaise check karen

Aadhar card se Ration card kaise check karen : नमस्कार पाठकों, क्या आप इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं? यदि हां तो तो इस लेख को अंत तक पढ़िए। मित्रों आधार कार्ड हमारी जिंदगी का एक बहुत अच्छा बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है।

इसी कारण हमारे बहुत सारे काम हैं जो पूरे होते हैं। इसी के कारण हम सरकारी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। सरकारी नौकरी से लेकर के प्राइवेट नौकरी तक और इसी प्रकार की अन्य सुविधाओं के साथ Aadhar card भारत के सभी लोगों को उनकी पहचान देता है।

Aadhar card की सहायता से हम किसी भी सरकारी पोर्टल पर registration कर सकते हैं और हमारी जानकारी सरकारी खातों में उपलब्ध करवा सकते हैं। मित्रों Aadhar card की वजह से हम Ration card के बारे में जानकारी भी ले सकते हैं। यह कैसे किया जाता है आज के लेख में आपको यह हम बताएंगे।

आज के डेट में हम आपको बताएंगे कि Aadhar card se Ration card kaise check karen इसी से संबंधित कुछ सवालों के जवाब आपको आज हम देने की कोशिश करेंगे।

तो चलिए शुरू करते हैं-

Aadhar card se Ration card kaise check karen

तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं  Aadhar card se Ration card kaise check karen

• मित्रों Aadhar card Ration card के बारे में जानकारी देने के लिए आपको सबसे पहले Google या फिर playstore पर जाना होगा।

• Google पर जाने के बाद आपको “Mera Ration” Application search करनी होगी।

• “Mera Ration” Application एक mobile Application है जो भारत सरकार द्वारा “One nation One Ration Card” scheme के तहत बनाया गया है।

• इस Application को पूरे देश में कहीं भी कोई भी काम ले सकता है। 

• इस Application को डाउनलोड करने के बाद आपको इसे install करना है और open करना है।

• Open करने के बाद में आपके साथ आपके सामने बहुत सारे Option आ जाएंगे।

• उन सारे Option को छोड़कर आपको “ Aadhar card सीडिंग” नाम के Option पर Click करना है।

Aadhar card se Ration card kaise check karen

• Aadhar card Seeding पर Click करने के बाद आपके पास में दो तरह के Option आएंगे।

• एक में आपको Ration card का नंबर डालना है, एक में आपको Aadhar card का नंबर डालना है।

• हम आपको इस लेख में बता रहे हैं कि आप Aadhar card से किस तरह Ration card के बारे में जानकारी ले सकते हैं इसीलिए आपको यहां पर Aadhar card का Option चुनना है।

• इसके बाद में आपको अपना Aadhar card नंबर डालना है।

Aadhar card se Ration card kaise check karen

• Aadhar card नंबर डालने के बाद में आपको “Submit” button पर Click करना है।

• बटन पर Click करते कि आपके सामने आपके Ration card की सारी जानकारी आ जाएगी।

Aadhar card se Ration card kaise check karen

• जिसमें आपका नाम, आपके परिवार के लोगों का नाम और इसके अलावा आपके सामने यह जानकारी भी आ जाएगी कि आपके परिवार के लोगों में किन-किन लोगों का Aadhar card बना हुआ है।

• इसके अलावा यह भी जानकारी आपको देखने को मिलेगी कि आपके परिवार के लोगों में किन-किन का नाम Aadhar card से link है।

तो इस प्रकार आप आसानी से “Mera Ration” Application का इस्तेमाल करके आप अपने Ration card के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं और उसके लिए आपको केवल आपको Aadhar card के नंबर की आवश्यकता होगी।

mera ration app ki jankari

Aadhar card se Ration card kaise check karen

• मित्रों Mera Ration Application एक किस प्रकार का mobile Application है जो केंद्र सरकार द्वारा भारत देश के लोगों को उपलब्ध करवाया गया है।

• इस mobile Application के द्वारा आप अपने Ration card के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको केवल अपने Aadhar card के नंबर की आवश्यकता होगी।

• इसी के साथ में आप केंद्र सरकार और राज्य सरकार की कई सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे। 

• देश में सभी को  “Mera Ration” mobile Application डाउनलोड करनी चाहिए ताकि वे केंद्र सरकार की ओर राज्य सरकार की कई पॉलिसियों का फायदा उठा सकें। 

• मित्रों Mera Ration mobile Application “one nation Ration card” स्कीम के तहत भारत सरकार द्वारा अपने देश के लोगों को समर्पित की गई है 

Conclusion

तो मित्रो आज के लेख में हमने जाना कि Aadhar card se Ration card kaise check karen और इसी से संबंधित हमने कई सवालों के जवाब और जानकारी प्राप्त करी है। यदि आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद आई तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

धन्यवाद।

Q. Ration card की सूची में अपना नाम कैसे check करें?

Ans. https://nfsa.gov.in वेबसाइट पर जाकर आप राशन कार्ड की सूची में अपना नाम देख सकते है।

Q. राशन कार्ड बना है या नहीं कैसे पता करें?

Ans. इसके लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे
पहले राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा portal पर आपको जाना होगा, इसके बाद वहा जाकर राशन कार्ड के लिंक पर क्लिक करना है। वहा जाकर अपनी जानकारी जैसे की अपना नाम, राज्य का नाम, जिले का नाम और तहसील का नाम भरकर सर्च करना है, और इसके बाद आप देख पाएंगे की आपका राशन कार्ड बना है या नहीं।

Leave a Comment

%d bloggers like this: