इस ब्लॉग मे हम बात करने वाले है की AdSense me address kaise change kare, बहुत से लोगों का ये भी question होता है की AdSense me address kaise dale सबसे पहले हम ये जान लेते है की हमे name और address बदलने की जरूरत ही क्यू पड़ती है। जब हमारे AdSense account मे $10 पूरे हो जाते है तो हमे AdSense की तरफ से एक mail आता है जिसमे ये बोला गया होता है की हमे अपना name और address करना जरूरी है ताकि हम अपना payment receive कर सके।
इसके पीछे का रीज़न ये होता है की जैसे मान लेते है की मै एक website manage करता हु और अब मेरे website पर अच्छा traffic भी आना सुरू हो गया है और AdSense से मेरी earning भी सुरू हो गई है तो गूगल AdSense ये कहता है की अगर आप AdSense की तरफ से पेमेंट को receive करना चाहते है तो आपको अपना address verify करना होगा।
तो चलिए देखते है की कैसे हम अपने AdSense account मे address को change कर सकते है वो भी बहुत आसान तरीके से।
Google AdSense मे Address कैसे change करे। Adsense Me Address Kaise Change Kare
ऐसे बहुत से लोग है जो की आज भी गूगल मे ये सर्च करते है की AdSense ka name kaise change kare, और Google AdSense मे Address को change करने के लिए आपको इन steps को follow करना है उसके बाद आपका address बहुत आसानी से change हो जाएगा।
- सबसे पहले आपको अपने Google AdSense के account मे Login कर लेना है।
- उसके बाद आपको आपको Payments Info पर क्लिक करना है।
- आपके सामने एक manage setting का option देखने को मिलेगा।
- क्लिक करने के बाद आपको scroll करके थोड़ा नीचे आना है वहा आपको Name & Address का option देखने को मिलेगा उसके सामने एक पेंसिल (edit) का icon बना होगा उस पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको Name मे वही Name देना है जो आपने verification के टाइम Documents Upload किया था अगर आपने वेरीफिकेशन मे आधार कार्ड या पैन कार्ड दिया था तो उस कार्ड पर जो भी नेम होगा वही नेम आपको यह देना है।
- उसके बाद Address 1 मे आपको अपना सही पता देना है, और अगर आपका पता बहुत बड़ा है तो आप Address 2 ऑप्शन मे भी लिख सकते है और Address 2 मे ही आप अपना मोबाईल नंबर भी दे ताकि जब भी आपका AdSense Pin आपके यह पहुचे Postman आपको कॉल कर लेगा वरना आपका आने वाला Google AdSense Pin आपको मिल नहीं पाएगा।
- City मे आपको अपना सहर का नाम डालना है।
- Postal Code मे आपको अपने area का pincode डालना है।
- State वाले ऑप्शन मे आप किस राज्य मे रहते है उसका नाम डालना है।
- Phone Number मे आपको अपना मोबाईल नंबर डालकर save बटन पर क्लिक कर देना है।
इसे भी पढे:
AdSense Me Bank Account Kaise Add Kare In Hindi : 2 मिनट में बैंक अकाउंट को AdSense में जोड़े
Conclusion
तो ये था आप का पोस्ट जिसमे हुमने ये जाना adsense me address kaise change kare इस पोस्ट से आपको जरूर मदद मिली होगी और इस पोस्ट मे अगर कोई कमी हो तो आप हुमने जरूर बताइएगा ताकि हम उसे सुधार सके तो इस पोस्ट को हम यही समाप्त करते है और मिलते है आपसे एक और नए पोस्ट के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।
भाई ,ये तो आइडेंटिटी वैरिफिकेशन के पहले की प्रोसेस है जो बहुत सरल है जो हर कोई आसानी से चैंज कर सकता है ।
पर एक बात बताओ , कि आइडेंटिटी वैरिफाइड होने के बाद नाम को कैसे चैंज करेंगे ।
मेरा नाम गलत हो गया है ,जो मेरे पैन कार्ड या आधार कार्ड में नहीं है । आइडेंटिटी वैरिफाई भी करवा दी और हो भी गई लेकिन उसके बाद जब पता चला कि us टेक्स फार्म भी भरना पडता है तो उसमें नाम सेम होना चाहिए हर जगह । तब बदलने की कोशिश की लेकिन फिर वहाँ पर चैंज का आप्शन ही नहीं आ रहा है ।
और अब मैं अपना नाम चैंज नहीं कर पा रह हूँ । US टेक्स फार्म भी भरा लेकिन वो असेप्ट नहीं हुआ । पेमेंट अटका हुआ है एक साल की मेहनत है । बहुत परेशान हूँ । प्लीज कोई तरीका होतो बताओ