हेलो दोस्तों तो कैसे है आप लोग आज हम बात करने वाले है की Blogging kaise kare, Blogging करने के लिए क्या क्या जरूरी बाते है वो मै आज आप सब से share करने वाला हु ताकि जो भाई लोग Blogging के field में न्यू है उनकी help हो सके.
आज के समय में पैसे कमाने का का एक सबसे अच्छा सोर्स है Blogging, और ये बहोत ही ट्रेन्ड में चल रहा है , बहोत लोग Blogging start कर रहे है but किसी न किसी reason से बंद कर दे रहे है क्युकी उनको उनके मेहनत का instant result नहीं मिल रहा
Table of Contents
Blogging Kya Hai?
ब्लॉग्गिंग को एक आसान भाषा में समझा जाए तो जब हम किसी प्रकार का नॉलेज या इन्फर्मेशन इंटरनेट पर लिख कर पोस्ट करते है है तो उसे हम ब्लॉग्गिंग कहते है .
जैसे की अगर मुझे कुछ जानना है तो मै गूगल पर सर्च करूंगा सर्च करने के बाद मेरे सामने कुछ रिजल्ट आते है, अब उनमे से किसी एक वेबसाइट को ओपन करते है तो वहा जितना इनफार्मेशन दिया गया होता है है वो चाहे लिखा हुआ हो, वीडियो फॉर्मेट में हो, या इमेज फॉर्म में हो सारा कंटेंट ब्लॉग कहलाता है और उसे जिसने लिखा है उसे हम ब्लॉगर कहते है .
Blogging कैसे सीखे ?
ब्लॉग्गिंग सिखने के लिए आपको बस एक इंटरनेट कनेक्शन और एक मोबाइल की जरूरत है , ब्लॉग्गिंग सीखना बहोत राकेट साइंस वाली बात नहीं है लेकिन इसे सिखने के लिए आपको थोड़ा वक़्त देना पड़ेगा, इसके लिए आपको डेली प्रैक्टिस करना पड़ेगा नई नई चीज़े सीखनी पड़ेगी, ब्लॉग्गिंग एक ऐसा फील्ड है जिसमे आपको के लिए उत्सुक रहना पड़ेगा हमेशा
ब्लॉग्गिंग के लिए ये स्किल्स आपको जरूर आनी चाहिए
- Content कैसे लिखते है
- On-Page SEO कैसे करते है
- Off-Page SEO कैसे करते है
- Traffic कैसे लाते है
ये सारी चीज़े आप Youtube से भी सिख सकते है वहा आपको free में बहोत सारे content मिल जाएंगे जिस से आप प्रो ब्लॉग्गिंग तो नहीं लेकिन एक ठीक ठाक ब्लॉग स्टार्ट कर पाएंगे
Blogging Kaise Kare?
अब मै जो आपको बताने जा रहा हु उसे आप थोड़ा ध्यान से पढियेगा ताकि आप एक अच्छा ब्लॉग स्टार्ट कर सके और अगर आपने कोई पॉइंट को मिस कर दिया तो आपको आगे दिक्क्त होगी, ये कुछ चीज़े है जो इम्पोर्टेन्ट है
1:- Blogging किस Topic पर Start करे ?
सबसे ज्यादा गलती होने का चांस इसी स्टेप्स में होता है जैसे की आपको एक example देके समझता हु अगर मै आपको ये बोलू की आप मेरे घर का डिज़ाइन कर दीजिये और अगर आपका अगर इस फील्ड में इंट्रेस्ट नहीं होगा तो, आप हो सकता थोड़ा बहुत डिज़ाइन कर पाए पर आप उसको पर्फेक्ट्ली नहीं कर सकते है क्युकी आपको उसमे इंट्रेस्ट नहीं है, ठीक वैसे ही यहां भी होता है आपको ब्लॉग का topic या niche वही choose करना चाहिए जिसमे आपको इंट्रेस्ट है
दूसरा ऑप्शन ये है की आपको पैसे की दिक्क्त न हो तो आप किसी भी niche में ब्लॉग स्टार्ट कर सकते है क्युकी आप अपना content किसी content writter से लिखवा सकते है इसमें आपको कोई Intrest रखने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी
मेरे हिसाब से अगर आप ब्लॉग्गिंग में नए है तो आपको एक niche सेलेक्ट करके उसी niche में काम करना चाहिए जिस से की आप उस फील्ड में लॉन्ग टर्म तक काम कर सके बिना बोर हूवे इस से आपको सफलता मिलने की उम्मीद भी बढ़ जायेगी
2:- Niche कैसे चूस करे?
Intrest :- आप अगर ब्लॉग स्टार्ट करना चाहते है तो उसी निचे में स्टार्ट करे जिसमे आपका इंट्रेस्ट हो वो चाहे हेल्थ ब्लॉग हो , टेक ब्लॉग, हो या ब्लॉग्गिंग से रिलेटेड हो
Passion :- अगर आप कोई ब्लॉग स्टार्ट करते है तो आपको उसको लेकर पैशनेट होना पड़ेगा जैसे की आप टेक का ब्लॉग लिखते है तो आपको उसमे इंट्रेस्ट है but काम करने का मन नहीं है या लिखने का मन नहीं है तो भाई बुरा मत मानना ब्लॉग्गिंगा आपके लिए नहीं है , इसलिए कहा जाता है ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपके अंदर उस काम को ले के पैशनेट, इंट्रेस्ट, और और थोड़ा पेशेंस रखना पड़ेगा
Knowledge :- जो भी आप ब्लॉग स्टार्ट करे याद रहे की उस फ़ीएल्स में आपको नॉलेज हो , अगर आपको थोड़ा ही उस टॉपिक में ज्ञान है तो आप उसके बारे में यूट्यूब करके नॉलेज ले सकते है फिर ब्लॉग लिख सकते है ,अधूरा और गलत ज्ञान देने से गूगल आपको पनेलीज़ेड भी कर सकता है या आपि साइट को डाउन भी कर सकता है
मैंने ऊपर जिन चीज़ो के बारे में आपको बताया उम्मीद करता हु की आप उस पर ध्यान देंगे
3:- कौन सा Blogging Platform चुने ?
Word Press या BlogSpot :- इन दोनों में से कौन सा प्लेटफार्म choose करे ,हमारे पास दो ऑप्शन एक WordPress.com और दूसरा है Blogspot.com(Blogger)
Blogger गूगल का ही प्रोडक्ट है जो आपको ब्लॉग्गिंग सीखने के लिए खुद का डोमेन एंड होस्टिंग स्पेस देता है, यहां आप अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते है वो भी फ्री में but इसमें एक disadvantage यही है की की ये फ्री होने के कारन इसमें आप अपने हिसाब से सब कंट्रोल नहीं कर सकते है, अपने हिसाब से थीम चेंज नहीं कर सकते है, इसमें आपको बहोत limitation का सामना करना पड़ेगा
अब अगर बात करे WordPress की तो वहा आप अपना खुद का ब्लॉग होस्ट कर सकते जिस पर आपका पूरा कण्ट्रोल रहेगा आप जैसे चाहे वैसे उसे एडिट कर सकते है , जो थीम चाहे वो थीम यूज़ कर सकते है, वर्डप्रेस में आपको पूरा कस्टोमिक्सेशन करने को मिलेगा जिस से आप अपने हिसाब से मेंटेन कर सके.
इन दोनों में फर्क क्या है, वो जान ले पहले
Hosted | Self Hosted |
---|---|
इसमें आप बहोत ज्यादा Customisation नही कर सकते है | इसमें आप अपने जरूरत के हिसाब से Customisation कर सकते है |
इसमें आपको Ad-sense का Approval थोड़ा लेट मिलता है | इसमें आपको Ad-sense का Approval आसानी से मिल जाता है |
इसमें आपको Domain के साथ Extension यूज़ करना पड़ेगा | इसमें आप खुद का रेजिस्टर्ड डोमेन यूज़ कर सकते है |
इसमें आपको ब्लॉगर का होस्टिंग सर्वर यूज़ करना पड़ेगा | आप अपने ब्लॉग को किसी भी होस्टिंग पर पर होस्ट कर सकते है |
इसमें आपको फीचर बहोत कम मिलेगा | इसमें आपको Blogger से बहोत ज्यादे फीचर देखने को मिलेगा |
😢 | 😃 |
डोमेन क्या है?
Domain क्या है आइये इसके बारे में भी जान लेते है डोमेन का मतलब ये होता है की आप जो भी ब्लॉग या वेबसाइट स्टार्ट करते है उसका जो नाम होता है उसी को Domain बोलते है
डोमेन मतलब आपके वेबसाइट या ब्लॉग का एड्रेस जिसको सर्च करके लोग आपकी साइट पर विजिट करेंगे
डोमेन खरीदते वक़्त इन बातो का ध्यान रखे
- प्रयाश करे की Domain में आपका Keyword मिल जाए
- हमेसा टॉप Top Level Domain ही ले जैसे .इन या .कॉम लेने की कोसिस करे
- Domain में कोई नंबर और symbols ऐड न करे
- Domain नाम आसान रखे ताकि लोगो को याद रहे
- Domain अपने niche के हिसाब से रजिस्टर करे
- Domain लेते वक़्त SSL Certificate जरूर ले
Domain लेने के लिए आप Godaddy, Namecheap आदि Websites से ले सकते है , Domain जिस भी साइट से ले ये जरूर देखे की उसकी rating कैसा है, सर्विस कैसा है, कस्टमर सपोर्ट कैसा है
Hosting क्या है और कहा से ख़रीदे?
ब्लॉग बनाने के लिए आपने डोमेन तो ले लिया पर अब आपको सबसे main काम करना बाकि है, अब आपको होस्टिंग लेना hoga होस्टिंग लेने में लोग बहोत कंफ्यूज हो जाते है की कौन सी होस्टिंग अच्छा रहेगा और किसकी सर्विस अच्छी है किसका कस्टमर सपोर्ट अच्छा है
होस्टिंग लेते वक़्त इन बातो का ध्यान रहे
- Hosting कोई सा भी ले उसकी स्पीड सही होनी चाहिए
- Hosting का कस्टमर सपोर्ट अच्छा होना चाहिए
- Hosting की UpTime और Downtime जरूर देखना चाहिये
- सबसे important बात आपको backup टाइम जरूर देखना चाहिए
- उसमे SSD , Bandwidth, Storage पर भी ध्यान दें चाहिए
अब आप ये सोच रहे होंगे की Hosting कहा से लू तो मै आपको कुछ Hosting recommend करता हु, इनमे से आप अपने बजट के हिसाब से कोई भी ले सकते है पर है Yearly Plan ही ले वर्ना अगर आप Monthly Plan लेते है तो वो आपको बहोत महंगा पड़ेगा
- Siteground (Recommended)
- Hostinger (Recommended)
- Bluehost
- Hostgator
अगर आप यहां से लेंगे तो आपको कुछ डिस्काउंट भी मिला जाएगा और हा होस्टिंग कोई सा भी ले पर जो बाते मैंने ऊपर बताई है उसको ध्यान में रखते हुवे ही ले
Blog setup Kaise करे ?
अब आपने Domain और Hosting खरीद ली है अब आपको इन दोनों को आपस में जोड़ना होगा उसके लिए आप इस वीडियो को देख सकते है
Domain और Hosting को जोड़ने के बाद अब आपको सबसे पहले SSL Certificate को Install करना होगा जिस से की आपकी वेबसाइट Secure हो सके , SSL को Install करते ही आपकी वेबसाइट से http: हट जाएगा और https: लग जाएगा . आपकी ब्लॉग या वेबसाइट में https: को देखकर विजिटर को आपके साइट पर ट्रस्ट करेंगे और आपकी ब्लॉग पर आने से नहीं डरेंगे
Blog या Website को डिज़ाइन करे
ब्लॉग को आपको बहोत ही अच्छे से डिज़ाइन करना चाहिए ताकि कोई विजिटर आपके साइट पर आये तो कुछ टाइम तक रुके, एक अच्छा थीम या डिज़ाइन विजिटर को आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर आने को आकर्षित करता है
First Impression Is The Last Impression
इसका मतब यही हुआ की अगर आप अपनी ब्लॉग को अच्छे से डिज़ाइन करेंगे तो आपकी तरफ लोग attract होंगे, आपका कंटेंट जितना भी अच्छा क्यों न हो अगर आपका थीम और डिज़ाइन अच्छा नहीं रहेगा तो लोग आपकी ब्लॉग पर आना पसंद नहीं करेंगे
अब आपको ये सब करने के बाद अब आप अपने ब्लॉग में थीम को Install करना होगा, अब आप ये सोच रहे होंगे की theme कौन सा install करे तो आपको कोई दिक्क्त लेने की जरूरत नहीं है , आप Generate Press Theme को use कर सकते है ,इस Theme की खासियत ये है की ये बहोत ही Light-Weight है, Speed भी बहोत तेज़ है, Loading Speed भी बढ़ जाती है.
पहला Post कैसे Publish करे ?
Blogging की शुरुआत कैसे करे ये तो आपने जान किया अब आप पोस्ट कैसे publish करेंगे, सबसे पहले तो आप एक पोस्ट लिखे और उसका On-Page SEO और Off-Page SEO करे ताकि आपकी Ranking में हेल्प हो सके , पोस्ट लिखने के बाद आप उसमे Internal Linking करे , External Linking करे , Image डाले, Tags को ऐड करे , और अब Punlish कर दे
Blogging में Successful कैसे बने?
आपको पता है ज्यादातर लोग ब्लॉग्गिंग क्यों छोड़ देते है क्युकी उनको इंस्टेंट रिजल्ट नहीं मिलता, आप इस बात को ध्यान में रखे ब्लोगिंग को टाइम चाहिए होता है , ऐसा नहीं है की आपने आज ब्लॉग्गिंग स्टार्ट की और पैसे आने स्टार्ट हो गये
लगभग १३% लोग ही Blogging कर्रिएर में कुछ अच्छा amount में earn कर पते है क्युकी उन्हें Blogging की हर techniques पता है और वो हमेशा काम करते रहते है
Blog start करने के बाद कम से कम आपको ४-५ महीने तक wait करना पड़ेगा तब जाके कुछ result मिलना सुरु होगा , जब भी आप ब्लॉग start करे तो थोड़ा patience जरूर रखे और हेर रोज काम करते रहे
निष्कर्ष
आज हमने बात की की Blogging Kaise Kare, इसमें बहोत सारी चीज़े कवर करी है और उम्मीद है की ये Blog आपको पसंद आएगा और अगर आपको ये Blog पसंद आता है तो इससे share जरूर करे और अगर कोई कमी हो इस Blog में तो हमे comment box में जरूर बताये
Nicely explained good job mr Vikram Sharma 😊
Thanks Vinay Brother