आज के ब्लॉग मे हम बात करने वाले है की facebook viewpoints kya hai और ये कैसे काम करता है, कैसे इसकी मदद से हम Online पैसा कमा सकते है। ये एक नया application है जो Facebook के द्वारा launch किया गया है इसमे आप Survey करके आप earning कर सकते हो। इसको कैसे use करना है कैसे इसमे account Create करना है और सबसे जरूरी बात आपको सर्वे कहा से मिलेगा कौन देगा।
इस ब्लॉग मे मै सब कुछ बताने वाला हु detail मे इसलिए इस ब्लॉग को लास्ट तक जरूर पढ़ना तो चलिए अब इस Facebook Viewpoint के बारे मे जानते है।
Table of Contents
facebook viewpoints kya hai?
दरअसल मे Facebook viewpoints एक सर्वे एप है जिसको Facebook ने लॉन्च किया है और यह Facebook का ही platform है उसी के domain के अंदर ये app आता है।
यह App इसलिए बनाया गया है ताकि survey के रूप मे Facebook audience से Data Collect किया जा सके। इसलिए आपको Facebook पर भी दिखाई देता होगा की Facebook खुद अपने इस App को sponsor कर रहा है और ads चला रहा है
अब आप सोच रहे होंगे की Facebook हम लोगों से कैसा Data collect कर रहा ही तो मै आपको बता दु ये सिर्फ लोगों का opinion जानना चाहता है ताकि ये अपने App को लोगों के जरूरत के हिसाब से बना सके ताकि user, Facebook के सारे प्लेटफॉर्म को अपनी जरूरत के हिसाब से use कर सके।
कोई भी कंपनी जब अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाने के बारे मे सोचती है तो वो कुछ न कुछ प्लान करती है ताकि वो लोगों की जरूरत को समझ सके जान सके और उनके जरूरत को पूरा कर सके।
इसीलिए कंपनी सर्वे करवाती है मै आपको कुछ पॉइंट्स भी बता देता हु की उनके सर्वे करने से उनको क्या क्या फायदा होता है:
- User Friendly बनाना
- Security & Bugs को फिक्स करना
- New Feature Add करना
- App & Website को Market के Competition के हिसाब से और बेहतर बनाना
- App & Website को fast और reliable बनाना
इसे भी पढे:
Creator को होने वाले फायदे :
अभी तक ये तो आपको पता चल ही गया होगा की facebook viewpoints kya hai अब बात कर लेते है की जो Facebook पर Creator है उनको Facebook viewpoints से क्या क्या benefit मिलने वाला है :
- Facebook viewpoints के द्वारा creators को पैसे मिलेंगे।
- इसमे आपको कुछ program join करने पड़ेंगे और उसके कम्प्लीट होने के बाद आपको कुछ पॉइंट मिलेंगे।
- अगर आपके अकाउंट मे 1000 points हो जाते है तो आपको उस Points को dollar मे change कर के Withrow कर सकते है 1000 = 3 Doller
Facebook Viewpoint को Use कैसे करना है?
- सबसे पहले तो आपको Play Store से Facebook viewpoints को download कर लेना है।
- उसके बाद उसको Open करके आप Account Register करना है।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाईल नंबर डालकर लॉगिन कर लेना है और अगर आपके पास Facebook Account है तो आप उस से direct Login कर सकेंगे।
- अब आप को एक Email आएगा उसको ओपन करके account को confirm कर लेना है।
- अब आपसे कुछ Permission Allow करने को बोला जायेगा उसको आपको allow कर देना है।
- जैसे ही Facebook कोई Program Launch करेगा आपको उसको join कर लेना है।
- जैसे ही आपका प्रोग्राम खत्म होगा आपको 500 या उस से ज्यादे points मिलेंगे और जब वो पॉइंट्स 1000 हो जाएंगे तो आप उसको डोललेर मे कन्वर्ट करके Withrow कर सकते है।
इसे भी पढे:
Conclusion
ऊमीद करता हु की आपको समझ मे आ गया होगा की facebook viewpoints kya hai और कैसे आप इसकी मदद से पैसे कमा सकते है, कैसे आप इसको उसे करेंगे मैंने सारी process आपको ऊपर समझाने की कोसिस की है। अगर ये पोस्ट आपको पसंद आई हो तो हमे कमेन्ट बॉक्स मे जरूर बताए धन्यवाद
Thanku dear