क्या आपको पता है full form of micr code अगर है तो अच्छी बात है और आपका जवाब नहीं है तो भी अच्छी बात है क्युकी आप बहुत सही ब्लॉग पर आये है यह मै आपको यही बताने वाला हु की MICR Code kya hota hai, इसका कैसे यूज़ होता है, और कहा यूज़ होता है, इसलिए इस ब्लॉग को लास्ट तक पढ़े आपको सारा डिटेल में समझ आजाएगा और इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आपको MICR से रेलेटेड कोई confusion नहीं होगा
Table of Contents
Full Form of MICR Code?
MICR – Magnetic Ink Character Recognition, अगर आप किसी भी बैंक के अकाउंट होल्डर है तो आपने चेकबुक, पासबुक, और अपने बैंक अकाउंट के स्टेटमेंट पर देखा होगा वह फस्क कोड, MICR Code जरूर लिखा रहता है, कभी आपने ये सोचा है की ये कोड यह क्यों लिखा होता है अगर आपके दिमाग में भी ये question आया है और आप जानना चाहते है तो इस ब्लॉग पर बने रहे
MICR Code क्या होता है
दोस्तों MICR एक ऐसी तकनीक है जो चेक की orignality को चेक करने में काम आती है, यह एक खास तरह का कोड होता है जो सीर्फ इलेक्ट्रॉनिक मशीनो का यूज़ करके ही वेरीफाई किया जा सकता है, ये चेक के निचे एक लाइन में लिखा होता है जिसे MICR Band कहते है,
इस कोड के वजह से हमारा चेक और भी सेफ हो जाते है, MICR Code को पढ़ने के लिए MICR Reader Machine की जरूरत पड़ती है इसके आलावा ये किसी और तरिके से पढ़ा नहीं जा सकता है
इसे भी पढ़े: RTGS and NEFT meaning in Hindi जाने इन दोनों के बिच क्या अंतर है और Charges कितने है
MICR Code 9 नंबर का होता है, जो की इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरिंग सिस्टम में शामिल बैंक ब्रांच का पहचान नंबर होता है, इस MICR Code में सुरु के 3 नंबर शहर का नाम बताते है, और अगले 3 नंबर बैंक का नाम बताते है, और आखिरी के 3 नंबर बैंक के ब्रांच को बताते है
MICR Code एक ऐसे ink से print किया जाता है जिस से धोखाधड़ी की पकड़ हो सके, इस तरिके से हमारे पैसो की सुरक्षा और भी बढ़ जाती है, MICR Code हमारे चेक के साथ होने वाली धोखाधड़ी से भी बचाता है
अगर आपको भी किसी ने फेक चेक दिया है तो उसकी पहचान MICR Code के पहले तीन नंबरो से किया जा सकता है
MICR Code कहा use किया जाता है ?
दोस्तों MICR Code का यूज़ पैसे को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है, जिस से पैसे सही बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किये जाते है, इसका यूज़ चेक के क्लीरेंस पर किया जाता है, MICR Code का यूज़ रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया भी यूज़ करता है बैंक को पहचानने के लिए और चेक को क्लियर करने के लिए
MICR Code चेक ट्रांसफर के लिए यूज़ होता है आपने देखा होगा की जब भी आप कोई चेक लेकर बैंक जाते है तो उस चेक को MICR Reader मशीन में डाल कर चेक किया जाता है ताकि चेकक की clearence फ़ास्ट और सेफ तरिके से हो सके,
Conclusion
उम्मीद करता हु की आपको full form of micr code अब समझ में आ गया होगा अगर समझ आगया है तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और अगर कोई कमी देख रही हो इस ब्लॉग में तो वो भी आप हमे बता सकते है ताकि इस ब्लॉग को मै पुरे डिटेल में कम्पलीट कर सकू ताकि किसी और लोगो को आधी जानकारी न मिले,
मैंने पूरी कोसिस की है इस ब्लॉग में आपको MICR के बारे में समझने की इस ब्लॉग को अपने ग्रुप और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि यह ब्लॉग ज्यादे से ज्यादे लोगो तक पहुंचे और इस ब्लॉग को बड़ा बनाया जा सके