RTGS and NEFT meaning in Hindi जाने इन दोनों के बिच क्या अंतर है और Charges कितने है

आज भी ऐसे बहुत लोग है जिनको RTGS and NEFT का मतलब नहीं पता है, आज भी गूगल सर्च इंजन में यह कीवर्ड RTGS and NEFT meaning in Hindi सर्च किया जाता है, कुछ लोगो को इसके बारे में पता है लेकिन ये डिटेल उन्हें भी नहीं पता की RTGS कब use होता है और NEFT कब use होता है।

इसलिए आज के ब्लॉग में हम बात करेंगे इन दोनों के बारे में की इन दोनों में क्या डिफ्रेंस है और हमे कब और कौन सा पेमेंट मेथड use करना चाहिए, सबसे पहले हम इनके फुल फॉर्म को जान लेते है

RTGS and NEFT Meaning in Hindi

सबसे पहले तो हम इन दोनों का full form और इनका मतलब क्या होता है वो जान लेते है उसके बाद हम ये भी जानेंगे की कौन सा पेमेंट मेथड कब और कैसे यूज़ करना है, कौन सा मेथड यूज़ करना हमारे लिए फायदेमंद है और किस्मे हमको कितना चार्जेज देना पड़ता है सब हम आपको इस ब्लॉग में बताएंगे

RTGS Full Form

RTGS – Real Time Gross Settlement – अब बात करते है रटगर्स के बारे में जैसा की मैंने ऊपर आपको इसका फुल फॉर्म बताया RTGS ( Real Time Gross Settlement ) इसका उसे करके आप किसी दोस्त या किसी लाभार्थी को पैसा भेजते है तो पैसा उसके अकाउंट में तुरंत क्रेडिट हो जाता है।

अगर मान लीजिये आप इंटरनेट बैंकिंग उसे करते है और आपने किसी को पैसे ट्रांसफर किये RTGS के थ्रू तो यह पैसा उसके अकाउंट में तुरंत चला जायेगा RTGS आप चाहे तो बैंक से भी कर सकते है और अगर आप इंटरनेट बैंकिंग use करते है तो आप इसका भी प्रयोग कर सकते है

देखा जाये तो NEFT के मुकाबले RTGS एक अच्छा ऑप्शन माना जायेगा क्युकी यह लेनदेन बहुत ही स्पीड होता है इसमें आपको NEFT की तरह wait नहीं करना पड़ता है

RTGS and NEFT meaning in Hindi जाने इन दोनों के बिच क्या अंतर है और Charges कितने है
RTGS and NEFT meaning in hindi

RTGS Transection Charges.

NEFT के थ्रू अगर आप ट्रांसेक्शन करते है तो आपको कुछ इस तरिके का चार्जेज देना पड़ेगा

RTGSBranch ChannelOnline Channel
Rs. 2 lac to  Rs. 5 lacRs. 20.00+ GST–NIL–
Above Rs. 2 lacRs. 40.00+ GST

NEFT Full Form in Hindi

NEFT – National Electronic Funds Transfer – NEFT की शुरुआत नवंबर 2005 में हुआ था, इसमें पैसो का लेनदेन electronic के माध्यम से किया जाता है, इसमें जब आप किसी और के अकाउंट में पैसे भेजते है तो उस लाभार्थी के अकाउंट में पैसा तुरंत क्रेडिट नहीं होता है, पैसे को उसके अकाउंट में क्रेडिट होने में कम से कम 1 से 3 घंटे लग जाते है।

अगर आप को example देकर समझाऊ तो मान लीजिये आपको अपने दोस्त के अकाउंट में 1 लाख रूपये भेजने है और आप उस अमाउंट को 2 भागो में डिवाइड कर देते है

इसे भी पढ़े:

How to Change MPIN in YONO SBI – योनो SBI App का MPIN चेंज करे इन तीन तरीको से

आप पहली बार में उसके अकाउंट में 50,000 रूपये भेजते है NEFT के द्वारा और उसके बाद दूसरा 50000 को भी NEFT के द्वारा भेजते है तो दोनों पैसो को उसके अकाउंट में क्रेडिट होने के लिए 1 से 3 घंटे लग सकते है, साफ़ भाषा में कहा जाये तो per transection आपको 1 से 3 घंटे लग जाते है उस लाभार्थी के अकाउंट में पैसे को क्रेडिट होने के लिए

ये बैंक का नियम नहीं है ये नियम Reserve Bank Of India के द्वारा बया गया है

NEFT Transection Charges.

NEFT के थ्रू अगर आप ट्रांसेक्शन करते है तो आपको कुछ इस तरिके का चार्जेज देना पड़ेगा

AmountBank ChargesOnline Charges
Upto Rs 10,000Rs. 2.00+ GST–NIL–
Upto Rs 10,001 to Rs. 1 lacRs. 4.00+ GST
Above Rs. 1 lac upto Rs. 2 lacRs. 12.00+ GST
Above Rs. 2 lacRs. 20.00+ GST

Minimum and Maximum Transaction Amount

TypeMinimumMaximum
RTGSRs. 2 LakhNo Limit
NEFTRs. 1/-No Limit

RTGS / NEFT service is Available Timing.

TypeStart TimeEnd TimeRemarks
RTGS07:00 AM06:00 PMExcept 2nd & 4th Saturday and Holidays
NEFT24×7All Days

NEFT and RTGS के थ्रू पैसा भेजने के लिए क्या रेक्विरेमन्ट्स होती है

  • Amount
  • Beneficiary Customer Account Number
  • Name of the beneficiary bank
  • Beneficiary Customer Account Name
  • Sender to Receiver information
  • Beneficiary Branch’s IFSC
  • Sending Customer Mobile No/Email Id
  • Purpose

Concusion

तो ये था हमारा आज का ब्लॉग जिसमे हमने ये जाना RTGS and NEFT meaning in hindi , की हमे हमे कौन सा पेमेंट मेथड कब और कैसे यूज़ करना चाहिए कौन सा तरीका हम यूज़ करके अपने ट्रांसेक्शन चार्जेज को बचा सकते है अगर ये ब्लॉग आपको पसंद आया होगा तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताइयेगा ताकि ऐसे ही हम आपके लिए useful कंटेंट एकर आते रहे

Leave a Comment

%d bloggers like this: