GD Ka Full Form देखे और जाने की GD में क्या होता है यहां पूरी जानकारी मिलेगी

तो दोस्तों आज के ब्लॉग में हम gd ka full form, gd ka matlab जानेंगे और ये भी जानेंगे की इसमें करना क्या होता है, क्यों कराया जाता है, और क्या इसके नंबर भी मिलते है, देखिये जो पहले एग्जाम होते थे उनमे आपको इंटरव्यू होता था जिसमे आपसे क्वेश्चन पूछे जाते थे और आप उनका रिप्लाई देते थे और उसका नंबर आपको मिलता था फिर आपका सिलेक्शन हो जाता था

जब भी आप किसी गवर्नमेंट जॉब के लिए अप्लाई करते है जैसे SSC GD, SSB इन सब में आपको गढ़ क्वालीफाई करना होता हैतब जाकर आपकी जॉब पक्की होती है सब कुछ आपको इस ब्लॉग में जानने को मिलेगा तो बने रहिये ब्लॉग के अंत तक चलिए ब्लॉग को सुरु करते है

Table of Contents

GD ka Full Form ?

GD – Group Discussion होता है, एक ऐसा group जहा कुछ लोग किसी topic पर डिस्कशन करते है अपनी अपनी बातो को उन ग्रुप के लोगो के सामने रखते है उसके Advantage और Disadvantage बारे में बात करते है

GD क्यों कराया जाता है ?

GD करवाने का main मकसद ये होता है की वो ये देखना चाहते है की अगर ये जॉब आपको मिल जाती है तो क्या आप team के साथ रह कर काम कर सकते है, क्या आप टीम के साथ cooperate कर पाएंगे, क्या आप किसी कंपनी या टीम में रह कर उनके बातो को सुनेंगे या समझेंगे, क्या आपकी personality उस जॉब के लिए better है, Group Discussion में यही सभी चीज़ो को देखा जाता है

GD कैसे होता है ?

आपको एक ग्रुप में बैठाया जाता है जिसमे 6-12 लोग रहते है और सिलेक्शन देने वाले कुछ member भी बैठे रहते है, अब आपको एक topic दिया जायेगा जिसपर आपको Discussion करना होगा और वो टॉपिक उस job category पर depend करता है और वो टॉपिक कुछ ऐसा ही होता है की आप उस पर बोल सके और बहस कर सके, की आप किस जॉब के लिए अप्लाई किये है, इसमें आप अपनी बातो को लोगो के सामने कैसे रखते है और लोगो के साथ कैसे react करते है यही सब Group Discussion में देखा जाता है

इसे भी पढ़े: OLA Me Apni Bike Kaise Lagaye : हर महीने 15-20 हज़ार कमाए OLA Bike से

GD में क्या चेक करते है ?

  • सबसे पहले तो वो आपके Communication Skill को देखते है, यही वो चीज़ है जो सबसे पहले पकड़ में आती है, की आप लोगो के साथ कैसे पेश आते है
  • आपको उस फील्ड में अगर नॉलेज है तो क्या आप अपनी बातो को किसी के सामने आसानी से रख पा रहे है, आपको अपनी बात को रखने में दिक्क्त तो नही आ रही है
  • जो आपकी Language है ऊसर आपका कितना अच्छा Command है
  • आप किसी भी ग्रुप में लोगो के साथ कितने अच्छे से Cooperate करते है
  • आपके अंदर Leadership वाली quality होनी चाहिए, मान लीजिये की ग्रुप में Discussion करते – करते बहुत ज्यादे बहस और लड़ाई की नौबत आ जाती है तो आप उस situation में सभी लोगो को कैसे शांत करेंगे और वापस अपने main topic पर ले आएंगे
  • आप कितने अच्छे से चीज़ो को Analysis करते है , जैसे की मान लीजिये आपके सामने एक छोटा बच्चा है, एक बूढ़ा है,एक सूंदर लड़की है, और एक प्रेग्नेंट औरत है, और चारो पानी में डूब रहे है तो आपक किसे बचाएंगे इस तरिके के Question पूछे जा सकते है
  • आपका Attitude और Confidence भी चेक किया जाता है
  • आप लोगो की बातो को कितना सुनते है क्युकी एक अच्छा होना बहुत जरूर है किसी भी जॉब के लिए, जैसा की आपने देखना होगा कुछ पोलिस वाले ऐसे होते है की वो आपकी बातो को बगैर सुने आपको सजा दे देते है आपको बात करने का मौका तक नहीं देते की आपकी सच में गलती है भी या नहीं, इसलिए आपके अंदर Listener वाले गुड़ होने बहुत जरूरी है
GD Ka Full Form देखे और जाने की GD में क्या होता है यहां पूरी जानकारी मिलेगी
GD KA FULL FORM

GD के कुछ और भी Full Form होते है जैसे की

GD- Gadolinium

GD- Group Dynamics

GD- General Diary

GD- Graphic Design

GD- Great Deal

GD- Green Day

GD- growth & Development

GD- Grateful Dead

Conclusion

यही था हमारा आज का ब्लॉग जिसमे मैंने आप सभी को GD ka Full Form बताया और इसमें मैंने ये भी बताया की GD में क्या होता है, कैसे इसे आप qualify करेंगे और इसमें आपको किन – किन बातो का ध्यान रखना होता है, अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना हर हमे कमेंट बॉक्स में ये जरूर बताएगा की क्या आपको इस से पहले GD के बारे में ये सब कुछ पता था, अब इस ब्लॉग को यही समाप्त करते है धन्यवाद

Leave a Comment