Google task mate invitation code – Google ने India में एक online platform launch किया है जिससे कोई भी छोटे-छोटे टास्क को पूरा करके पैसे कमा सकता है आप चाहे स्टूडेंट हो या हाउस वाइफ हो या फिर आप जॉब करने वालो में से एक हो . इस ब्लॉग में मै आपको यही बताने वाला हु की ये app काम कैसे करता है और आप इसका use करके पैसे कैसे कमा सकते है.
यहाँ पर हम Google task mate और इसके referral code के बारे पुरे डिटेल में जानेगे की कैसे और क्या करना है .
Google जब भी अपना कोई प्रोडक्ट लांच करता है तो उसको लोग use करने के लिए उतावले हो जाते है क्युकी लोगो को trust है की अगर Google ने कोई app या product लांच किया है तो उसमे कुछ तो बात होगी , इसीलिए Google सारी audience को अपनी तरफ attract कर लेता है
Google task mate app India में जैसे ही launch हुआ, सभी लोग Google task mate invitation code और इसके referral code को search करने मे लग गए. और अगर आप भी इस टॉपिक को गूगल में सर्च कर रहे है तो आपको बता दू आप बहोत सही जगह पर आये है यहां मै आप सभी को पूरी डिटेल में जानकारी दूंगा
सबसे पहले जानते है की Google task mate app है क्या और ये काम कैसे करेगा ?
Table of Contents
Google Task Mate App क्या है?
यह एक task management mobile app है जिसमे आपको बहुत सारे task मिलेंगे जिसको complete करकेआप पैसे कमा सकते है , और टास्क इतने छोटे है की इन्हे कोई भी कर सकता है जैसे की :- Survey, transcription, shop information, local guide इत्यादि.
भारत में इस से पहले भी ऐसे बहोत सारे app थे जिसमे आपको टास्क पूरा करने के बाद पैसे मिलते थे लेकिन इस अप्प की खास बात ये है की इसे गूगल ने बनाया है और इस से आप real money कमा सकते है और इस अपने account में transfer कर सकते है , इसमें पैसे आपको डॉलर में मिलते है.
Google task mate में user के location के आधार पर उसे छोटे-छोटे task दिए जाते है जैसे की अगर किसी को पास को रेलवे स्टेशन जाना है तो आप उसकी हेल्प करने के लिए इस अप्प में अपनी वौइस् रिकॉर्ड करके upload कर सकते है और उसके बदले में आपको 1 या 2 डॉलर मिलेगा.
किसी को English समझ नहीं आती है तो उसके लिए आप किसी paragraph को हिंदी में translate कर के उसको upload कर सकते है और उसके लिए आपको पैसे मिलेंगे.
Google Task Mate App Join कैसे करे?
सबसे पहले आपको Google Play Store में जाकर आपको सर्च करना है google task mate वह आपको सबसे ऊपर ही Google का यह app मिल जायेगा और मै आपको बता दू अभी इस app में कुछ development चल रहा है इसलिए हो सकता है ये आपके फ़ोन में सपोर्ट न करे.
इसलिए आपको घबराने की जरूरत नहीं जैसे ही ये अप्प पूरी तरह से डेवेलोप हो जाएगी आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते है.
फ़िलहाल Google सभी को इस अप्प को use करने के लिए allow नहीं कर रहा है इस app को वही लोग use कर सकते है जिसके पास invitation code है ,अगर आपके पास Google task mate invitation code है तो app download करने के बाद आप इस तरीके से join कर सकते है, फिर task complete करके पैसे कमा सकते है.
Step 1. Google Task Mate App Download करे.
Step 2. App को open करे और Language सेलेक्ट करे.
Step 3. E-mail सेलेक्ट करे.
Step 3. Invitation Code दर्ज करे और join करे.
Note:- अगर आपके पास invitation code नहीं है और जब आप Don’t Have Referal Code पर Click करेंगे तो इस तरिके का Error message show करेगा.
Step 4. दिए गए Task को complete करे और पैसे कमाए.
इसे भी पढ़े
Blogging Kya hai? Blogging कैसे करे कम्पलीट गाइड ( Top 3 Secrets of Online Earning)
Google Task Mate से पैसे कैसे कमाए?
Google Task Mate Referral Code डालने के बाद join करने से आप ready हो जाते है पैसे कमाने के लिए और अगर अपने नया-नया join किया है इसे तो हम आपको बताएंगे की आप इस app का use करके कैसे आप पैसे कमा सकते है.
लगभग आपको मैंने ऊपर डिटेल में बता दिया है की यह आपको छोटे-छोटे task करने के लिए पैसे दिए जाते है. यह इस app में आपको कुछ इस तरीके के टास्क पुरे करने होंगे.
- किसी दूकान का front image अपलोड करके
- किसी sentence को रिकॉर्ड करके
- Transcription करके
- किसी Shop की डिटेल चेक करके
- Servey कम्पलीट करके
- Translate करके
Google Task Mate Referral Code India.
App को बिना invitation या referral code के join नहीं किया जा सकता और अभी यह सभी के पास गूगल की तरफ से आया भी नहीं है. गूगल के app developers अभी इस app को पूरी तरिके से develope नहीं कर पाए है जैसे ही successfully app बन कर ready हो जाएगा और इस app का test हो जाता है तब जाकर गूगल टास्क मेट का stable version मार्किट में आ जायेगा.
फिर इसे कोई भी यूज़ कर सकता है और इस से पैसे कमाना सुरु कर सकता है. लेकिन अभी आपको wait करना होगा क्योकि अभी यह limited users के लिए ही valid है.
Conclusion.
उम्मीद करता हु की Google Task Mate Invitation Code India बहोत ही जल्द मिल जाएगा गूगल के डेवलेपर्स अपनी काम में लगे है, जैसे ही कोई अपडेट आएगा हम आपको बताने की पूरी कोसिस करेंगे , और अगर ये ब्लॉग आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ करे और उन्हें भी बातये इस अप्प के बारे में जिस से की वो भी इन टास्क को पूरा करके अपना पॉकेट मनी कमा सके.