MPIN क्या होता है, What is MPIN? पूरी जानकारी हिंदी में

आप मोबाइल बैंकिंग से परिचित तो होंगे ही, जो मोबाइल बैंकिंग use करते है अक्सर उनके मुँह से आपको MPIN (Mobile banking Personal Identification Number) सुनने को मिलता है, और MPIN वर्ड सुनकर आपके भी दिमाग में बहोत सवाल आते होंगे की What is MPIN Number, MPIN क्यों जरूरी है, how to generate MPIN, MPIN कैसे चेंज करे, तो इस ब्लॉग में मै आपको बताऊंगा की MPIN है क्या और कैसे काम करता है, कहा इसे यूज़ करते है.

MPIN क्या है, What is MPIN?

जैसे हम ATM से पैसे निकलने के लिए ATM Machine में 4 नंबर का Pin डालते है उसके बाद ही हमारे Account से पैसे Debit होता है और ATM से पैसे निकलता है , वैसे ही MPIN भी 4 या 6 अंक का पिन होता है जो ज्यादेतर मोबाइल बैंकिंग, USSD Banking,UPI Banking में use होता है.

आज के समय में लोग Mobile Banking ज्यादा use कर रहे है, MPIN हमारे अकाउंट को safe रखता है, आपको एक example देकर समझाने की कोसिस करता हूँ, मान लीजिये आपने मेरे से Rs100 मांगे तो मै अपने Phone Pay Apps से जो की एक Mobile Banking App है,

PhonePay App से send करूंगा इसके लिए मुझे PhonePay App को open करना होगा.

Open करने के लिए मै Login PIN का use करूंगा.

App open होने के बाद अब मै आपका Account Number टाइप करूंगा फिर Amount टाइप करूंगा और Last Step में MPIN टाइप करूंगा तब जाकर मेरे अकाउंट से आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर होंगे। बिना MPIN डाले पैसे ट्रांसफर नहीं होंगे.

MPIN हमारे अकाउंट से होने वाले लेनदेन को सुरक्षित बनता है.

Also Read

Unlock Your Online Earnings – ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 तरीके (Crash Course)

MPIN क्यों जरूरी है?

जब भी हमे लेनदेन करना हो हमे इस बात का ध्यान रखना बहोत जरूरी है की कही हमारे अगल बगल में कोई हम पर नज़र तो नहीं रख रहा, जैसे ही हमारा एटीएम किसी और में हाथ चला गया और उसे हमारे एटीएम पिन पता होतो वो हमारे अकाउंट से पैसे निकल सकता है,

ठीक वैसे ही अगर कोई हमारा MPIN देख लिया हो और अगर किसी तरिके से हमारा फ़ोन किसी और के हाथ में चला गया तो वो आपके अकाउंट से पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकता है.

इसीलिए हमे अपने मोबाइल बैंकिंग हो या USSD बैंकिंग हो हमे अपने MPIN को सुरक्षित रखना बहोत जरूरी है।

जब तक किसी के पास आपका PHONE और MPIN या ATM CARD और ATM PIN नहीं होगा वो आपके अकाउंट से पैसे नहीं निकला सकता है और न ही ट्रांसफर कर सकता है.

MPIN का यूज़ कहा करते है?

MPIN का यूज़ हम पैसे ट्रांसफर करने के लिए यूज़ करते है और पैसे ट्रांफर करने के लिए हम कोई भी मेथड यूज़ कर सकते है जैसे की –

what is mpin
What is MPIN

MPIN कैसे प्राप्त करे,और MPIN कैसे चेंज करे?

जिस बैंक के आप यूजर है उस बैंक में जाकर आपको सबसे पहले मोबाइल बैंकिंग के लिए एक एप्लीकेशन देना होगा, इसे आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते है

अगर आप बैंक कर through Mobile Banking के लिए अप्लाई किया हुआ है तो आपको बैंक से By Post Office User ID और MPIN मिलेगा.

और यदि आपने खुद ऑनलाइन apply किया हुआ है तो वहा आपको तुरंत User ID और MPIN मिल जायेगा , आप एक बार अगर मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर देते है उसके बाद तो आप UPI Apps, और USSD का use करके भी Mpin बना सकते है

USSD से MPIN कैसे बनाये ?

USSD से MPIN को बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करते जाये.

1:- अपने मोबाइल में *99# डायल करे
उसके बाद आप इन तीनो में से किसी भी एक ऑप्शन को use कर सकते है

2:- अपने बैंक नाम का ३ अक्षर टाइप करे जैसे की अगर आप State Bank Of India के यूजर है तो SBI type करे,
a) SBI
b) UBI
c) CBI
d) BOI
e) BOB
f) ICI

3:- बैंक IFSC Code के स्टार्टिंग का 4 अक्षर टाइप कर सकते है,
जैसे – IFSC CodeSBIN0012994 है तो हम सिर्फ SBIN टाइप करेंगे।

4:- अपने Account Number के starting के 2 नंबर type कर दे aur send कर दे.

5:- MPIN Generate करने के लिए 1 लिखे और send कर दे.

6:- वहा आपको जो Instruction दिए गए है उसके अनुसार ही अपना MPIN जेनेरेट करे।

USSD से MPIN कैसे Change करे ?

USSD से MPIN को change krne के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करते जाये.

1:- अपने मोबाइल में *99# डायल करे
उसके बाद आप इन तीनो में से किसी भी एक ऑप्शन को use कर सकते है.

2:- अपने बैंक नाम का ३ अक्षर टाइप करे जैसे की अगर आप State Bank Of India के यूजर है तो SBI type करे,
a) SBI
b) UBI
c) CBI
d) BOI
e) BOB
f) ICI

3:- बैंक IFSC Code के स्टार्टिंग का 4 अक्षर टाइप कर सकते है,
जैसे – IFSC CodeSBIN0012994 है तो हम सिर्फ SBIN टाइप करेंगे।

4:- अपने Account Number के starting के 2 नंबर type कर दे aur send कर दे.

5:- MPIN change करने के लिए 2 लिखे और send कर दे.

6:- अब अगले ऑप्शन में अपने पुराने MPIN को टाइप करे। फिर उसके निचे वाले बॉक्स में अपना नई MPIN डाले और कन्फर्म करे और सबमिट पर क्लिक करे.

UPI App का Use करके MPIN कैसे बनाये?

यह मै आपको SBI का एक्साम्प्ले लेके समझता हूँ, की आप कैसे MPIN बना कस्ते है वो भो बहोत आसानी से.

  • सबसे पहले आप SBI के UPI App में लॉगिन करे
  • अकाउंट मैनेजमेंट में जाये
  • जिस अकाउंट का MPIN चेंज करना चाहते है उसको सेलेक्ट करे
  • अब आपको चेंज MPIN पर क्लिक करना है
  • वहा अपना पुराना MPIN डाले उसके बाद नई MPIN डाले
  • और अब कन्फर्म करके सबमिट पर क्लिक कर दे

यह मैंने सिर्फ सभी को एक्साम्प्ले लेके समझाया है इसी तरह से आप सभी बैंक का MPIN चेंज कर सकते है लगभग सरे बैंक्स की सेटिंग ऐसी ही होगी

MPIN भूल जाने पर क्या करे?

अगर आप अपना MPIN भूल जाते है (forgot my mpin) तो आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है आप जब चाहे नई MPIN रिसेट कर सकते है इसके लिए आप UPI Apps का use कर सकते है वहा आपको Forgot MPIN का ऑप्शन मिलेगा जिसका use करके आप अपना MPIN फिर से बना सकते है.

What is mean by MPIN?

MPIN (Mobile banking Personal Identification Number) ये पिन हम Mobile Banking में यूज़ करते है जब ही किसी को पैसे transfer करना होता है या कोई transaction से रिलेटेड काम होता है

How do I find my MPIN Number?

MPIN आप खुद से बना सकते हो, MPIN बनाने के लिए आप UPI Apps का यूज़ कर सकते है या किसी Mobile Banking apps का use कर सकते है।

Is MPIN and ATM PIN same?

नहीं,


Leave a Comment