आज के इस पोस्ट मे हम बात करेंगे groww app me invest kaise kare in hindi, ऐसे बहुत से लोग है जिन्होंने Groww App मे account तो बना लिया है पर उसको use नहीं कर रहे है क्युकी Groww App को use करने नहीं आता है, माफ करना दोस्तों अगर मेरी बात आपको बुरी लगी होतो।
लेकिन सच यही है की आप और हम किसी भी app मे अकाउंट तो create कर लेते है पर उसके बारे मे जानकारी न होने की वजह से उसको use नहीं करते है और फिर उसको uninstall कर देते है। इस पोस्ट मे हम आपको बताएंगे Groww App me invest kaise kare तो चलिए सुरू करते है।
Groww App मे Invest कैसे करे | groww app me invest kaise kare in hindi
अब हम बात करेंगे की आप कैसे अपने grow app मे investment start कर सकते है वो भी बहुत ही आसानी से तो चलिए जानते है कैसे आप भी कर सकते है जैसे जैसे मै आपको बताते जा रहा हु थी वैसे ही आपको follow करते है।
Share Buy करने के तरीके
- सबसे पहले तो आपको Groww App को Download करना है।
- Download कर लेने के बाद आपको अपना Account Create कर लेना है उसके बाद आपको सबसे पहले अपने अकाउंट मे Fund add करना होगा।
- अब आप जिस भी Company का share या stock को खरीदना चाहते है उसका Name ऊपर search box मे type करके search कर देना है।
- उसके बाद आपको उस company पर क्लिक करना है और वह आपको नीचे Sell और Buy का ऑप्शन देखने को मिलेगा वहा आपको Buy पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आप आपको Type मे Intraday सिलेक्ट करना है अगर आप आज ही शेयर को खरीद कर आज ही बेचना चाहते है इस ऑप्शन का फायदा ये होता है की मान लीजिए आप Tata Motor का शेयर लेना चाहते है। अगर आप Intraday मे ट्रैड करना चाहते है तो Tata Motor का price अगर 309 रुपये है तो आपको वो शेयर सिर्फ 60 रुपये मे ही मिल जाएगा पर condition यही है की आपको आज ही खरीद होगा और आज ही 3:30 pm से पहले sell करना होगा।
- लेकिन अगर आप Type मे Delivery का ऑप्शन select करते है तो आप उस share को उसके दाम मे खरीदना पड़ेगा और उसके बाद आप जब चाहे तब Sell कर सकते है कोई पाबंदी नहीं है।
- उसके बाद आपको Qty NSE मे आपको Quantity को select करना है की आप उस company का कितना share खरीदना चाहते है।
- उसके बाद आपको Price को Market पर ही रहने दे, Market का मतलब ये होता है की आप अभी मार्केट का जो rate चल रहा है उसी rate मे शेयर को खरीदना चाहते है। लेकिन अगर आप Limit का option select करते है तो इसका मतलब ये हुआ की आप आप मार्केट के rate के हिसाब से नही लेना चाहते है मान लीजिए आप Tata Motor का शेयर लेना चाहते है और उसका Market rate 310 चल रहा हु और आप चाहते है की उसको आप तब खरीदे जब उसका रेट 300 हो जाए तो आप limit वाला ऑप्शन सिलेक्ट करके वह 300 लिख सकते है।
- उसके बाद आपको Buy पर क्लिक करना है उसके बाद तुरंत आपका शेयर Buy हो जाइगा फिर आपको Done पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको Dashboard मे आना है वह आपको अपना Stock और Share देखने को मिलेगा जो आपने Buy किया है।
Share Sell करने का तरीका:
अब बात करते है की आपने जो stock या Share Buy किया है उसको sell कैसे कर सकते है उसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा तो चलिए जानते है :
- सबसे पहले आपको अपने Dashboard मे जाना है और उस Stock को सिलेक्ट करना है जिसको आप Sell करना कहते है।
- उसके बाद आपको Sell वाले option पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपको quantity मे नंबर डालना की आप कितना शेयर sell करना कहते है उसके बाद आपको market या limit आप इसे अपने हिसाब से select कर सकते है जैसे मैंने आपको ऊपर बताया था अगर आप market के भाव मे sell करना चाहते है तो आपको market को select करना हु और अगर आप चाहते है की आप 300 मे आपने buy किया था और 350 मे सेल करना कहते है तो यह आपको Limit सिलेक्ट करना है और 350 टाइप करके सेल पर क्लिक करना है।
- शेयर को Selling का Process होने मे 2-3 दिन का समय लग जाता है इसलिए आपको परेसान होने की जरूरत नहीं है Sell होने के बाद आपके अकाउंट मे वो पैसा settle हो जाएगा।
इसे भी पढे:
Groww App मे Stock Margin क्या होता है पढे पूरी जानकारी | What Is Stock Margin In Groww In Hindi
Conclusion | Groww app me invest kaise kare in hindi
तो ये थ हमारा आज का पोस्ट जिसमे मैंने आपको बताया की groww app me invest kaise kare in hindi मे अगर आपको ये पोस्ट पसंद ये है तो आप हुमए कमेन्ट बॉक्स मे जरूर बताए और अगर आपको किसी भी तरीके का problem आए तो आप comment box मे पूछ सकते है, तो दोस्तों इस पोस्ट को यही समाप्त करते है और मिलते जी एक और नए पोस्ट के साथ धन्यवाद।