Stock Margin क्या होता है पढे पूरी जानकारी | What Is Stock Margin In Groww In Hindi

आज के इस ब्लॉग मे  हम बात करेंगे की what is stock margin in groww in hindi, बहुत से ऐसे लोग है जिन्होंने invest करना तो स्टार्ट कर दिया है लेकिन अभी भी उन्हे ये डाउट रहता है की स्टॉक मार्जिन क्या होता है, stock margin in groww app in hindi बस इस पोस्ट को पढ़ते रहिए आपको आपके सवालों के जवाब इसी पोस्ट मे मिल जाएंगे।

इस पोस्ट को हम बहुत बड़ा नहीं करेंगे सीधे मुद्दे की बात करेंगे क्युकी इस टॉपिक को कवर करने के लिए बहुत डीटेल मे जाने की जरूरत नहीं है मै आप लोगों को जितनी भी जानकारी दूंगा उस से आपके इस क्वेशन का जवाब मिल जाएगा।

Groww App मे Stock Margin क्या होता है | what is stock margin in groww in hindi

जीतने लोग भी Groww App को use कर रहे है उन लोगों को Closing Balance (CB), Ongoing Transaction, Stock Margin, Balance Available ये चारों ऑप्शन को जरूर देखा होगा आज इन्ही topic के बारे मे बात करेंगे।

Stock Margin क्या होता है पढे पूरी जानकारी | What Is Stock Margin In Groww In Hindi
  • Closing Balance – जैसे मान लीजिए आज आपने अपने grow app मे कुछ fund add किया और कल जब आप अपने ग्रोव एप मे fund चेक करते है तो वह जो available fund शो करता है उसी क closing balance। सीधे बहस मे समझे तो आपके grow account या wallet मे जीतने रुपये होते है उसी को Closing Balance कहते है।

इसे भी पढे:

  •  Ongoing Transaction – Example के लिए मानते है की मैंने आज अपने Groww App से कुछ अमाउन्ट को withdraw किया तो withdraw करने के बाद वो पैसा हमारे बैंक अकाउंट मे तुरंत नहीं आता है उसको प्रोसेस होने मे समय लग जाता है और जो process चल रहा होता है पैसे को आपके बैंक अकाउंट मे send करने का उसी को Ongoing Transaction कहते है।
  • Stock Margin – जब आप grow app मे किसी भी stocks को buy करते है तो आपके account से उस share की price debit हो जाती है। उसी price को Stock Margin कहते है ex – आपने अपने grow account मे 100 रुपये ऐड करता है और आपने कोई stock buy किया जिसका rate 90 रुपये है तो ये 90 रुपये आपके grow account से debit हो जाएगा। जितना amount आपके account से debit हुआ है उसी amount को Stock Margin कहते है।

इसे भी पढे:

“ आपके Groww account के द्वारा किसी stock को buy किए जाने पर जो amount less होता है उसी को Stock Margin कहते है। ”

Stock Margin मे ये सारे amount भी include होते है जैसे की: Stock Price + GST + Brokerage.

जब भी हम कोई stock या Share buy करते है तो जब तक वो शेयर हमारे Demat Account मे transfer नहीं हो जाता है तब तक आपके अकाउंट मे Stock Margin (–) मे शो करता है। Demat Account मे settle होने मे लगभग 24 घंटे का समय लग जाता है इसलिए आपको किसी प्रकार का टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।

Conclusion

तो ये था हमारा आज का ब्लॉग जिसमे हुमने आपको ये बताया की what is stock margin in groww in hindi क्या होता है उमीद करते है की अब आपके question का जवाब मिल गया होगा और अगर आपको अब भी कोई doubt हो तो आप हुमसे कमेन्ट बॉक्स मे पूछ सकते है, आपकी मदद करते हुमए खुशी होगी तो इस पोस्ट को यही समाप्त करते है धन्यवाद।     

Leave a Comment

%d bloggers like this: