आज के ब्लॉग में हम बात करेंगे how to change MPIN in YONO SBI सभी, आज के टाइम में हर इंसान के 2-4 बैंक अकाउंट होते ही है, और उम्मीद करता हु की आपने सभी का इंटरनेट बैंकिंग भी बनाया ही होगा, पर दिक्क्त ये होता है हमारे साथ की पासवर्ड और MPIN हम भूल जाते है इतने पसवर्ड को दिमाग में रखना थोड़ा मुश्किल होता है इसलिए आपको मै एक suggestion देता हु की आप अपने पासवर्ड्स को नहीं notepad में नोट कर दे ताकि याद रखने की जरूरत ही न पड़े, अब आते है अपने topic पर की कैसे हम पासवर्ड को change कर सकते है
हम आपको 3 तरीको के बारे में बताएंगे की कैसे आप अपना MPIN बना सकते है, सबसे पहले तो आपको अपना SBI YONO App ओपन करना है open करते ही आपको MPIN मांगेगा अगर आपक को MPIN याद है तो ठीक है और अगर नहीं याद है तो आप अपना Username और Password का भी use कर सकते है
Table of Contents
इन तीन तरीको से पिन चेंज कर सकते है
जब भी SBI YONO App को ओपन करते है तो आपको वह 2 ऑप्शन दीखता है लॉगिन करने का पहला है MPIN से और दूसरा है Username और Password से,
1. पहला तरीका
- अब आपको वह अपना MPIN न डालकर Username और Password डालकर login कर लेना है
- उसके बाद अब आपको निचे Scroll करना है और Quick Links में जाकर वह Service Request choose करना है
- उसके बाद आपको Setting वाला ऑप्शन choose करना है
- वह आपको Remove MPIN का ऑप्शन choose करना है
- अब आपको वहाँ अपना Profile Password डालना है और Confirm पर क्लिक करना है
- अब Yes पर क्लिक कर दे अब आपका MPIN रिमूव हो जाएगा
- उसके बाद अब आपको SBI YONO App में logout कर देना है और उसके बाद App को फिर से ON करे अब आप वहाँ देखेंगे की आपसे वहाँ MPIN नहीं माँगा जा रहा है वहाँ आपको सेट MPIN का ऑप्शन दिख रहा होगा, सेट MPIN पर क्लिक करे और उसके बाद Username और Password डालकर सबमिट कर दे
इसे भी पढ़े : ATM Card Kho Jane Par Block Kaise Kare : तुरंत ब्लॉक करे इस तरिके से
- अब आपको Term & Condition को Accept करके Next पर क्लिक कर देना है
- उसके बाद 6 अंको का MPIN दोनों बॉक्स में डाल देना है और Next क्लिक कर देना है
- अब आपको आपके Register Number पर OTP आएगा उसको वहाँ टाइप कर देना है और Next पर क्लिक कर देना है
- अब आप देखेंगे की आप MPIN Successfully सेट हो गया है
2. दूसरा तरीका
- सबसे पहले आपको अपना SBI YONO App को Uninstall करना है
- उसके बाद Play Store से दोबारा SBI YONO App डाउनलोड करके उसे open कर ले
- अब App को Open करे और Existing Customer पर क्लिक करे
- उसके बाद आपको Login Using Internet Banking ID पर क्लिक करना है और Yes पर क्लिक करे
- उसके बाद आपको वहाँ अपना Username और Password डालकर submit और क्लिक करे
- अब आपको Term & Condition को I Agree करके Next पर क्लिक करना है
- अब वहाँ आप अपना 6 अंको का MPIN डालकर Next पर क्लिक करे
- उसके बाद आपके नंबर पर OTP जायेगा उसको वहाँ डाल दे उसके बाद आपका MPIN बनकर रेडी हो जाएगा
3. तीसरा तरीका
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपना SBI YONO App को ओपन कर लेना है
- उसके बाद अपना Username और Password डालकर लॉगिन कर ले
- लॉगिन हो जाने के बाद आपको थोड़ा निचे की तरफ जाना है वहाँ आपको एक Quick Links का ऑप्शन देखने को मिलेगा
- उसके बाद अब आपको निचे scroll करना है और Quick Links में जाकर वह Service Request choose करना है
- उसके बाद आपको Setting वाला ऑप्शन choose करना है
- उसके बाद आपको Change MPIN को सेलेक्ट करना है
- अगर आपको अपना Old MPIN याद है तो Old MPIN डाल दे और उसके निचे नई MPIN डालकर चेंज कर ले
Conclusion
तो ये था आज का ब्लॉग जिसमे हमने how to change mpin in yono SBI के तीनो तरीके के बारे में जाना, उम्मीद करता हु आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको थोड़ी भी मदद मिली होगी तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये, और इसे अपने दोस्तों के साथ करे ताकि ये ब्लॉग ज्यादे लोगो तक पहुंचे तो चाहिए इस ब्लॉग को यही खत्म करते है