आज के ब्लॉग मे हम बात करने वाले है how to close demat account in groww के बारे मे, बहुत लोग ऐसे है जो की Groww App मे Demat Account को ओपन कर लिए है लेकिन उसको use नहीं करते है और कुछ ऐसे लोग भी है जो की इस Application को use नहीं कर रहे है लेकिन उसका Maintenance Charge देना पड़ रहा है। आज हम आपको groww account closing form भी provide करेंगे।
आज इस पोस्ट मे मै आपकी पूरी मदद करने वाला हु की अगर आप अपना Groww App का Demat Account बंद करना चाहते है तो उसको कैसे बंद करे और साथ ही साथ अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड का data भी डिलीट भी उसकी हिस्ट्री से डिलीट कर पाएंगे, कैसे तो चलिए सुरू करते है और जनता है की ये सब कैसे होगा।
Table of Contents
Groww App का Demat Account कैसे Close करे ? | How To Close Demat Account In Groww
Groww App का Demat Account बंद करने के दो तरीके है पहला तरीका Online और दूसरा तरीका Offline, इस पोस्ट मे मै आपको दोनों तरीकों के बारे मे बताऊँगा बस आपको उन स्टेप्स को follow करते जाना है :
Groww App के Demat Account को Close करने का Offline तरीका
- सबसे पहले तो आपको इस Account Closer Form को Download कर लेना है।
- अब आपको Closure Initiated By मे BO को सिलेक्ट करना है।
- अब आपको आज का Date डालना है।
- CLIENT ID मे आपको अपना Demat Account No/BOID के लास्ट 8 Digit डालना है।
- Name of the Sole Holder इसमे आपको उसका नाम डालना है जिसका आप account क्लोज़ करना चाहते है।
- Address for Correspondence इसमे आपको अपना पूरा address डालना है और उसके बाद City, State, Pincode डालना है।
- Reasons for Closing the Account इसमे आपको कोई एक Reason डालना है क्यू आप account को क्लोज़ करना चाहते है अगर आपके पास कोई रीज़न नहीं है तो आप आप इसको डाल देना – I don’t want to use this account anymore.
- Balance remaining in the account (if any) to be इस वाले ऑप्शन मे आपको दूसरा अकाउंट number डाल देना है अगर आप Groww App मे पड़े पैसे को किसी और Account मे transfer करना चाहते है।
- Transferred to another account (Number given below) इसमे आपको Not applicable मे tick लगा देना है।
- DP ID और Client ID मे आपको अपना Number डालना है।
- Balance present in a/c for इसमे आपको Frozen मे टिक लगाना है।
- उसके बाद DECLARATION मे अपना Name और Signature कर देना है।
- Acknowledgement Receipt इस वाले option मे आपको कुछ नहीं भरना है ये Form Groww Company भरेगी।
आब जैसे ही आप ये फ़ॉर्म भर लेते है अब आपको इस फ़ॉर्म को नीचे दिए गए Address पर भेज देना है और आगे का काम कंपनी खुद कर देगी, मान लीजिए अगर कंपनी ने आपका account close नहीं किया तो आप complain भी कर सकते है, complain करने के बाद Groww Company तुरंत action लेगी क्युकी अगर उसने ऐसा नहीं किया तो कंपनी का Licence कैन्सल कर दिया जायेगा।
Account Closer Form भेजने का का पता : Address For Courier- Anthony Deepak Groww, #11, 80ft road, 4th block, S.T. Bed, Koramangala, Bangalore, Karnataka-560034.
अब आपको दुसरा तरिका भी बता देते है की आप Groww का Demat Account Online कैसे क्लोज़ कर सकते है तो चलिए सुरू करते है और जानते है अब Online तरीका के बारे मे –
Groww का Demat Account Close करने का Online तरिका
- सबसे पहले आपको इस CDSL के Website पर जाना है वहा आपको एक फ़ॉर्म दिखाई देगा उसको भरना है।
- अब आपको Type वाले ऑप्शन मे Complaint को सिलेक्ट करना है।
- Category मे आपको Closer सिलेक्ट करना है।
- Sub-category मे आपको Non Closer / Delay in Closer of Account को सिलेक्ट करना है।
- Demat Account Holders Name यह आपको अपना First Name डालना है और Last Name मे आपको अपना title डालना है।
- Demat account No इसमे आपको अपना Demat account No डालना है।
- यह आपको अपना Pan card का Number डालना है।
- Email ID इसमे आपको अपना Email ID भरना है और वही Email डालना है जिसका उसे आपके account open करते समय use किया था क्युकी उनको अगर account close करते समय कोई दिक्कत आएगी तो वो आपको contact कर सके।
- Contact Number इसमे अपना registered mobile number डाल दीजिए।
- Complaint Against मे आपको DP सिलेक्ट करना है।
- Complaint Against Name मे आपको कंपनी का नाम डालना है जैसे की अगर आप Groww का Account Close करना चाहते है तो यह आप Nextbillion Technology Private Limited भरेंगे और अगर upstox का account close करना कहते है तो था आपको RKSV भरना होगा।
- Complaint Details मे आपको एक कम्प्लीट reason देना होगा की आप Account क्यू close करना चाहते है तो आपको बस यही लिखा देना है जो मैंने लिखा है – I want to close my account due to financial problem and also I am not using this account anymore. I have already send the closing form to the company but they are not responding. So please help me to close my account.
- उसके बाद आपको Submit पर क्लिक रकना है click करते ही आपके Registered Mobile नंबर एक OTP आएगा उसको वहा डाल कर Submit कर देना है
उसके बाद आपको एक Email भी आएगा जिसमे आपको ये बताया जायेगा की आपका complaint प्रोसेस मे ले लिया गया है और जल्द ही आपका Account Close कर दिया और हा ये भी हो सकता है की आपको Email पर कुछ Documents मांगे जाए जैसे की Pan Card, Aadhar Card इत्यादि। इसलिए अपने email को regularly चेक करते रहे जब तक आपका अकाउंट close न हो जाए।
Conslusion
तो कैसा लगा आज का पोस्ट how to close demat account in groww, उमीद है की ये पोस्ट आप लोगों को helpful लगी होगी, आपको अगर complaint करने कोई दिक्कत आ रही हो तो आप हमे कमेन्ट बॉक्स मे जरूर बताए हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ family member के साथ भी शेयर करे ताकि अगर उन्होंने ने भी account ओपन किया हो और क्लोज़ करना चाहते है क्लोज़ कर सके इस पोस्ट को यही खत्म करते है धन्यवाद
We face from this company every month they send unnecessary messages to us plz sought out
Where we complaint my financial position is very bad due to in carona li lost my leg in accident but they mentally torched me last 3 years to send message . I leave them but they create problem every month