नमस्कार पाठकों, क्या आप ITI ka full form hindi mein जानना चाहते हैं। यदि हां तो हमारा ये आर्टिकल अंत तक पढ़िए। इसमें हम आपको ITI ka full form hindi mein बताएंगे और साथ ही साथ ITI से संबंधित पूरी जानकारी देंगे।
मित्रों, आज के समय जैसा कि हम जानते हैं कि बहुत सारे लोगों के पास रोजगार नहीं है और Corona के कारण लोगों को आर्थिक चोट भी पहुंची है। इस परिस्थिति में भी लोग विद्या का साथ नहीं छोड़ते है और ज्ञान के कारण ही लोग अपनी मंजिल को प्राप्त कर पाते हैं।
मित्रों इस कोरोना काल में भी लोग पढ़ाई पर अच्छे से ध्यान देते हैं। कुछ लोग पढ़ाई सिर्फ नौकरी के लिए करते हैं। यदि आप भी उन लोगों में से हैं तो आपको कुछ लोगों ने जरूर सलाह दी होगी कि आपको ITI करनी चाहिए।
आपने बहुत बार सुना होगा कि ITI से बहुत से लोगों को नौकरी मिली है। रेलवे में सिलेक्शन हो गया है अलग-अलग sector के इंडस्ट्री में वे job कर रहे हैं।
आज के लेख में हम आपको बताएंगे की ITI का फुल फॉर्म क्या है, ITI किसे कहते हैं, ITI क्या है, ITI कैसे कर सकते हैं, ITI के बाद में नौकरी कैसे प्राप्त कर सकते हैं, आज यह सारी जानकारी आपको इस लेख में हम प्रदान करेंगे।
तो चलिए शुरू करते हैं-
Table of Contents
ITI क्या है?
मित्रों ITI एक टेक्निकल course है। इस course में आपको एक बहुत से प्रकार की इंडस्ट्रीज के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है कि वहां पर काम कैसे किया जाता है। मित्रों जैसा कि हम जानते हैं कि इंडस्ट्री में लोगों का सिलेक्शन तभी होता है जब उन्हें पता हो कि वहां पर काम कैसे होता है।
इसी लिए ITI में लोगों को यह पढ़ाया जाता है कि इंडस्ट्रीज में कैसे काम होता है। इसी कारण ITI करने के बाद में लोगों की job लग जाती है और अक्सर जो लोग नौकरी प्राप्त करने के लिए पढ़ाई करते हैं वह ITI जरूर करते हैं।
ITI Ka Full Form Hindi Mein
अब हम जानेंगे ITI ka full form hindi mein क्या है। तो ITI ka full form hindi mein है “औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान“
आइए ITI ka full form english mein में भी जान लेते हैं तो इंगलिश में ITI का full form है
Industrial Training Institute.
ITI करने के लिए eligibility – आईटीआई का फॉर्म कैसे भरा जाता है?
• जो भी आठवीं (8th) दसवीं (10th) पास कर लेता है या बारवीं (12th) पास कर लेता है वह ITI करने के काबिल हो जाता है।
• कुछ ऐसे ITI के course होते हैं जिन्हें आप दसवीं के तुरंत बाद कर सकते हैं।
• कुछ ऐसे ITI के course होते हैं जिन्हें 12वीं के बाद में कर पाते हैं।
• जो व्यक्ति ITI करना चाहता है उसकी उम्र 14 साल से कम नहीं होनी चाहिए और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
इसे भी पढ़े : –
Difference Between BE And BTech In Hindi: जाने पूरी जानकारी डिटेल में
ITI का course कितने समय का होता है?
मित्रों यदि आप ITI करना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि ITI का course कितने वर्ष का होता है। मित्रों ITI के course का समय अलग-अलग course के अनुसार अलग-अलग होता है। ITI के course में 6 महीने का, 9 महीने का, 1 साल का और 2 साल का course हो सकता है।
ITI course की Fees
यदि आप ITI का course करना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि ITI course करने में कितनी फीस लग सकती है।
यदि आप ITI course करना चाहते हैं आपके ₹5000 से लेकर ₹50000 तक सालाना खर्च हो सकता है।
ITI करने के बाद में job
आप जिस sector में ITI करते हैं और का जिस course का ITI करते हैं जिस सब्जेक्ट में ITI करते हैं उस सब्जेक्ट के अनुसार आपको नौकरियां प्राप्त हो जाती है। ITI करने के बाद आपको गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों sector में नौकरियां मिलने की पूरी संभावनाएं है।
ITI करने के बाद में आप को फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टीचर, मकैनिक, मशीन ऑपरेटर की job मिलती है।
ITI के बाद salary
मित्रों यदि आप ITI करने के बाद में गवर्नमेंट sector में नौकरी पर लगते हैं या नौकरी पाते हैं तो आप की शुरुआती salary 15000 से ₹20000 प्रति माह हो सकती है।
यदि आप प्राइवेट sector में नौकरी लगते हैं तो आपकी salary 8000 से ₹15000 प्रति माह हो सकती है।
Conclusion
तो आज के लेख में हमने जाना कि ITI ka full form hindi mein क्या होता है। ITI कैसे करी जाती है। ITI करने के लिए आपकी eligibility क्या होनी चाहिए।ITI करने के बाद और नौकरी पाने के बाद आपकी salary क्या हो सकती है इन सब के ऊपर पूरी जानकारी प्राप्त करी है।
यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया तो कृपया इस लेख को जितना हो सके शेयर करें।
धन्यवाद!
Q- आईटीआई करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?
Ans- 15000 से 20000 रुपए प्रति माह हो सकती है ।
Q- ITI का फूल फार्म क्या है?
Ans- औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान।