इस पोस्ट मे हम बात करने वाले है कि lucknow ipl team ka malik kaun hai, जैसा कि आप सब जानते है कि इस बार IPL मे एक नई टीम ऐड हुई है जिसका नाम है Lucknow Super Giants ऐसे बहुत से लोग है जिनको अभी ये नहीं पता है कि उसका मालिक कौन है इसलिए आज के इस पोस्ट मे मै आपको बताने वाला हु कि इसका मालिक कौन है, ज्यादेतर IPL Team को खरीदने वाले बहुत पैसे वाले लोग होते है जैसे कि बिजनेसमैन, अभिनेता, अभिनेत्री।
Table of Contents
लखनऊ IPL Team का मालिक कौन है | lucknow iPL team ka malik kaun hai
लखनऊ IPL Team के मालिक (Sanjiv Goenka) संजीव गोयनका जी है जो कि एक जाने माने उद्योगपति है। जैसा कि आपको पता ही है IPL कि हर एक टीम का मालिक होता है ठीक वैसे ही इस बार जो IPL मे जो न्यू टीम ऐड हुई है उसको खरीदने वाले Sanjiv Goenka Group है।
उन्होंने इस टीम को 7090 करोड़ रुपये देकर मालिकाना हक अपने नाम किया है इसके पहले ये 2016 और 2017 मे राइज़ींग पुणे सुपेरजोइनट्स के भी मालिक रह चुके है, संजीव गोयनका जी का ग्रुप मुख्य रूप से 6 बड़े उद्योग मे सामील है जैसे कि बिजली, प्राकृतिक संसाधन, मीडिया, मनोरंजन, शिक्षा, IT, सारे गामा इंडिया और फिलिप्स कार्बन ब्लैक।
इसे भी पढ़े : IPL 2022 Auction Players List In Hindi | देखिये सभी नीलामी के खिलाड़ियों की लिस्ट Price के साथ PDF
लखनऊ आईपीएल टीम कितने मे बिका | Lucknow IPL Team Kitne me Bika
अब बात करते है कि लखनऊ आईपीएल टीम कितने मे बिका तो आपकी जानकारी के लिये मै बता दु कि लखनऊ आईपीएल टीम Lucknow Super Giants 7090 करोड़ रुपये मे बिका है और इसको खरीदने वाले संजीव गोयनका जी है।
IPL में लखनऊ की फ्रैंचाइज़ी किसने खरीदी है |IPL mein Lucknow ki Franchise kise kharidi hai
Lucknow Team कि फ्रैन्चाइज़ को संजीव गोयनका जी का RPSG Group ने खरीद है।