हैलो दोस्तों आज के पोस्ट मे हम बात करेंगे education loan process in hindi के बारे मे इस पोस्ट मे हम जनेगे की कैसे आप education loan ले सकते है, loan लेने का process क्या है, कौन कौन education लोन ले सकता है और इसे हमे कितने सालों मे चुकाना होता है ये सारी जानकारी हम इस पोस्ट मे जनेगे।
जब students के 10 या 12 क्लास का इग्ज़ैम हो जाता है तो यही वो समय होता है जिसेम उन्हे अपने higher studies के बारे मे सोचना पड़ता है और उसके लिए पैसों का जुगाड़ करना पड़ता है, जरूरी नहीं की सभी के पास इतना पैसा हो जिस से की वो अपनी इंजीनियरिंग, मेडिकल, या bachelor की डिग्री ले सके।
इसलिए जिन students को पैसों की दिक्कत होती है उनको एक मात्र यही उपाय होता है की वो बैंक से education loan ले और अपनी आगे की पढ़ाई को पूरी करे।
Education Loan के लिए apply करना या फिर किसी भ बैंक से education loan लेना बहुत ही मुसकिल हो जाता है इसलिए आप इस पोस्ट को last तक पढिए इसमे मै आपको वो सारे तरीके बताऊँगा जिनकी मदद से आप बहुत आसानी से लोन के लिए अप्लाइ कर पाएंगे।
Table of Contents
Education Loan क्या होता है? | education loan process in hindi
जब आप अपनी बेसिक (10 या 12) पढ़ाई को पूरा कर लेते है और अब चाहते है की मै अपनी पढ़ाई को और आगे continue करू तो उसके लिए आप अपने interest के अनुसार जो भी डिग्री या डिप्लोमा या इंजीनियरिंग choose करते है, तो उस पढ़ाई को पूरा करने के लिए जो आप बैंक से लोन लेते है उसी को education loan कहते है।
Education Loan में कितना लोन मिलता है?
अब बात करते है की आप बैंक से कितना लोन ले सकते है बात करे India की तो इंडिया मे अगर आप रह कर पढ़ाई करना कहते है तो इसके लिए आपको 10 लाख तक का लोन मिल सकता है और वही अगर आप India से बाहर जाकर पढ़ाई करना चाहते है तो इसमे आपको 20 लाख तक का लोन मिल जाता है।
किन-किन कोर्स पर Education Loan मिलता है?
जीतने भी college state government और central government के द्वारा approved होते है या उनके द्वारा जो भी कॉलेज affiliated होते है उन्मे अगर आप पढ़ना चाहते है तो आपका education loan approve हो सकता है।
अब बात करे की आपको किन किन course पर लोन मिल सकता है तो मै उन courses का को भी बता देता हु :
- इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा
- मेडिकल
- लो
- Bachelor डिग्री
- होटल मैनिज्मन्ट
- MBA
- IIM
और भी ऐसे बहुत सारे course है जिनपर आपको loan मिल सकता है मैंने आपको सिर्फ एक idea के लिए कुछ courses का नाम बता दिया है।
Education Loan के लिए Eligibility | education loan process in hindi
- भारत का नागरिक होना जरुरी है।
- उम्र 18 से 35 साल की होनी चाहिए।
- इंटरमीडिएट पास होना चाहिए।
- बैंक वाले 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन की मार्कशीट/रिजल्ट
- ज्यादातर बैंक गारंटर की डिमांड करते हैं।
- अगर आपने कॉलेज मे admission करवा लिया है तो उसका admission लेटर भी आपको बैंक मे देना पड़ेगा।
Document क्या लगेंगे | education loan process in hindi
अब बात करते है की अगर आप education लोन लेने जाते है तो आपको कौन कौन से documents देने पड़ेंगे ये सबसे जरूरी चीज है लोन लेने के लिए।
- 10th की marksheet की फोटोकापी
- 12 th marksheet की फोटोकापी
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- 8-10 फोटो
- पासपोर्ट (अगर आपको इंडिया से बाहर पढ़ना हो)
- ITR (आपके पिता का)
- Salary Slip (पिता का)
ये सारे डॉक्युमेंट्स आपको बैंक मे देने पड़ेंगे और हो सकता है की बैंक आपके पिता के भी डॉक्युमेंट्स मांगे जैसे की आधार कार्ड Pan Card बैंक स्टैट्मन्ट आदि।
Education Loan कितने समय मे Repayment करना पड़ताहै?
अब जब आप अपनी पढ़ाई सुरू कर देता है तो बैंक आपको आके course के हिसाब से ही लोन को जमा करने का समय देती है जैसे की अगर आपने इंजीनियरिंग के लिए लोन लिया है तो 4 साल + 1 साल extra यानि की 5 साल देती है।
Course Time + 1 Year Extra
उसके बाद आपके लोन की EMI बनना सुरू हो जाता है ये bank to bank निर्भर करता है की वो आपको कितना समय देते है लोन को चुकाने के लिए लेकिन normally आपको maximum 15 साल मिलते है।
Education Loan Security क्या हैं? | education loan process in hindi
Education Loan लेने के लिए आपको क्या क्या security को फॉलो करना पड़ता है इसको भी जान लेते है। अगर आप 7.5 लाख तक का लोन लेते है तो आपको कोई भी security देने की जरूरत नहीं पड़ती है
अगर आप 7.5 लाख से ज्यादे का लोन लेते है तो इस condition मे आपको एक guarantor की भी जरूरत पड़ती है और वो guarantor आपके फॅमिली का नहीं होना चाहिए, उसके अलावा अगर आपके पास property है तो उसको mortgage करनी पड़ेगी या कोई भी fixed deposit का bond जमा कर सकते है।
Margin कितना देना पड़ता है? | education loan process in hindi
अगर आप 4 लाख का लोन लेते है तो आपको किसी भी प्रकार का Margin नहीं देना पड़ता है और अगर आप 4 लाख से ज्यादे का लोन लेते है तो उसमे आपको 5% से 10% तक खुद का पैसा मिलता पड़ता है। जैसे की अगर आप 10 लाख का लोन लेते है तो उसका 5% मतलब 50000 रुपये आपको अपनी तरफ से मिलन पड़ेगा।
किन किन खर्चों के लिए बैंक आपको loan देती है? | education loan process in hindi
जैसे की आप अगर इंजीनियरिंग करने की सोच रहे है तो उस लोन मे आपको फीस, बुक्स का पैसा, लैपटॉप, आधी चीजों का पैसा बैंक आपको लोन के रूप मे देती है। और अगर आप इंडिया से बाहर जाकर पढ़ना चाहते है तो उसमे आपजो जाने आने का भी खर्च दिया जाता है तो चलिए अब education loan process in hindi के बारे मे जान लेते है।
Education Loan Apply करने का Process क्या है
पहले आपको लोन लेने के लिए बैंक मे जाना पड़ता था लेकिन अभी सरकार ने ये process चेंज कर सिया है अब आप घर बैठे भी education loan के लिए अप्लाइ कर सकते है।
सरकार के द्वारा एक वेबसाईट launch की गई है जिसका नाम है विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन स्कीम आपको बस इस वेबसाईट पर जाना है और अपना वह email id डालकर registration कर लेना है उसके बाद आपको registration form भी भरना पड़ेगा और सबसे last मे आपसे ये भी पुच जाएगा की आप किसी बैंक से लोन लेना चाहते है और किस बैंक के ब्रांच से लेना चाहते है।
जब आप अपना नजदीकी बैंक को सिलेक्ट करके फॉर्म को भर देते है अनलाइन तो 6 से 7 दिनों मे आपका application आपके नजदीकी बैंक मे फॉर्म forward कर दिया जाता है और बैंक आपको call करते है और मान लीजिए आपको call नहीं आती है तो 7 8 दिन बाद आप खुद बैंक मे जाकर पूछ ताछ कर सकते है।
जब आपका application बैंक मे आजाये तो आप अपना documents लेकर बैंक जा सकते है और loan का process पूरा कर सकते है अब बात आती है की आप लोन के लिए अप्लाइ कैसे करेंगे उसके लिए मै नीचे एक विडिओ दे दूंगा जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से उस website पर जाकर loan के लिए अप्लाइ कर सकते है।
क्या मार्कसीट / रिजल्ट पर लोन मिलता है? | education loan process in hindi
जी है ऐसे बहुत से बैंक है जो आपको आपके document पर भी लोन दे सकते है जिसनी मदद से आप अपनी आगे की पढ़ाई को भी पूरा कर सकते है।
- HDFC Bank
- Aditya Finance Group
- Canara Bank
- Union Bank
- United Bank
- Dena Bank
- Uco Bank
- BOI
- SBI
- PNB Bank
- ICICI Bank
- Reliance
- Bajaj Finance
- Mahindra Finance
- Muthoot Finance
Education Loan पर Bank कितना ब्याज लेती हैं?
नीचे मै कुछ बैंक का लिस्ट भी दे देता हु जो भी अलग अलग ब्याज लेते है सभी बैंक का अपना अपना रूले और रेग्युलेशन होता है।
Bank Name | Education Loan Interest |
Bank Of Baroda | 6.75% |
Union Bank | 6.80% |
Central Bank | 6.85% |
Bank Of India | 6.85% |
State Bank of India | 6.85% |
Punjab Nation Bank | 6.90% |
IDBI Bank | 6.90% |
Canara Bank | 6.90% |
Indian Bank | 7.15% |
HDFC Bank | 9.55% |
Axis Bank | 9.70% |
ICICI Bank | 10.50% |
FAQ | education loan process in hindi
एजुकेशन लोन पर ब्याज कितना लगता है?
अगर आप education loan लेना चाहते है तो उसके लिए सभी बैंक के अलग अलग ब्याज है लेकिन normally 6.5 % से 9.5 % तक का ब्याज देना पड़ता है, पूरी ब्याज की जानकारी मैंने इस पोस्ट दे रखी है आप इस पोस्ट को पढ़ सकते है।
बैंक ऑफ बड़ौदा से एजुकेशन लोन कैसे ले?
सबसे पहले आपको बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक मे जाकर ऑफलाइन तरीके से पता करना चाहिए क्युकी कुछ बैंक ऐसे होते है जो की अपनी ही मनमानी करते है और लोन कैसे ले सकते है इसका answer मैंने इस पोस्ट मे दिया है आप इस पोस्ट को check कर सकते है।
आधार से लोन कैसे मिलेगा?
आधार कार्ड से loan आप कैसे ले सकते है इसके बारे मे मैंने एक पोस्ट लिखी है उसमे आपको सारी जानकारी मिल जाएगी आप इस पोस्ट को पढ़ सकते है आधार कार्ड से लोन कैसे ले ।
Conclusion | education loan process in hindi
तो ये था हमरा आज का ब्लॉग जिसमे education loan process in hindi के बारे मे जाना उमीद करते हा की आप लोगों को इस पोस्ट से बहुत मदद मिली होगी, आजकल बैंक से loan लेना बहुत कठिन हो गया है और गाव मे तो कोई बैंक लोन देने को तैयार भी नहीं होता, सायद ये पोस्ट पोस्ट आप लोगों की मदद करे और आप अपनी पढ़ाई के लिए लोन ले सके।
आप लोगों को अगर ये पोस्ट अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना ताकि अगर उनको भी पैसों की जरूरत हो तो उनकी भी हेल्प हो सके धन्यवाद ।