आज के इस पोस्ट मे हम बात करने वाले है की Database Application Software Kya Hai और इसका use कहा होता है और कौन लोग इसका use करते है। Information Technology की परिभाषा में ही Information का योगदान बहुत बड़ा है इस Information को Store करने के लिए एक Database की आवश्यकता होती है।
Database को Access करने के लिए एक Software Application की आवश्यकता होती है, और आज के समय ऐसे ही Application Software काफी ज्यादा चलन में हैं।
इसका मुख्य कारण काफी तेज Access होने वाले Database है।
Database विभिन्न प्रकार के होते हैं और विभिन्न प्रकार की परिभाषाओं में इनके संदर्भ, अलग – अलग प्रकार से दिए जा सकते हैं। Information Technology की दुनिया में Database Application Software के बारे में जानना जरूरी है।
इसीलिए आज हम आपको बताएंगे कि DAS क्या है, यह कितने प्रकार का होता है, इसके Features क्या होते हैं, इसके कौन कौन से example होते हैं।
तो चलिए शुरू करते हैं-
Table of Contents
Database Application Software क्या होता है | Database Application Software kya hai?
Database Application software को मूल रूप से दो तरीके से परिभाषित किया जा सकता है।
एक वह परिभाषा जिसमें किसी Software Application की सहायता से किसी भी Database को Access किया जाता है।
दूसरी परिभाषा वह है जिसमें विभिन्न प्रकार के Applications की सहायता से अलग – अलग प्रकार के Database को या एक ही बहुत बड़े Database को कंट्रोल किया जाता है, और इसी सॉफ्टवेर के साथ ही उसे उर मैनेज भी किया जाता है।
चलिए अब इनकी आधिकारिक परिभाषा पर आते हैं-
Information Technology के अंतर्गत Information को Store करने के लिए एक बहुत ही बड़े Database की आवश्यकता होती है। और उस Database को access तथा control करने के लिए एक Software तथा Application की सहायता लेनी आवश्यक होती है।
इस Software की मदद से बड़े Database को कंट्रोल और एक्सेस किया जा सकता है, जिस Software को Database Application Software कहा जाता है।
इसे भी पढे:
web 3.0 आखिर है क्या? Web 3.0 से हमे किस किस प्रकार के फायदे मिलेंगे।
Database कितने प्रकार के होते है?
Database Application Software उतने ही प्रकार के होते हैं जितने प्रकार के Database होते हैं, क्योंकि हर प्रकार के डेटाबेस को मैनेज करने के लिए एक अकेले application software की जरूरत पड़ती है।
इसीलिए यह अलग अलग प्रकार के होते है और Database Application Software के निम्नलिखित Listed नाम है, जैसे कि:
- Centralized Database Application Software
- Distributed Database
- Personal Database
- End-User Database
- Commercial Database
- NoSQL Database
- Operational Database
- Relational Database
- Cloud Database
- Object Oriented Database
- Graph Database
Database Application Software के Features
Database की विभिन्न प्रकार की applications को इस्तेमाल करने के लिए बनाए गए Software को DAS कहा जाता है। और इसी प्रकार से DAS के बहुत सारे features होते हैं, जैसे कि:
- Data Integrity, जिसमें Database का Structure Change किया जा सकता है, Application Software को Change करने की आवश्यकता नहीं होती है।
- Data Consistency के अंतर्गत Data हमेशा Identical होता है, चाहे उसे कोई भी इस्तेमाल करें।
- Data Backup के अंतर्गत DAS के द्वारा Data का Backup आसानी से किया जा सकता है।
- Data Security, DAS का बहुत बड़ा Feature है।
- Data Customization के अंतर्गत आज के समय Database Application Software की जरूरत है क्योंकि User को अपना Data customized करने की आवश्यकता होती रहती है।
- Application Customization के अंतर्गत Data Customization के साथ में जो Application, Data Customization के लिए इस्तेमाल करी जा रही है, उसे भी Customize किया जा सकता है, और उसके function को कंट्रोल किया जा सकता है।
- Data accessibility के अंतर्गत DAS की सहायता से Database से Data accessibility करी जा सकती है।
- Data redundancy के अंतर्गत बार-बार रिपीट हुए Data को हटाया जा सकता है।
- Data Duplicasy minimization यानि एक ही प्रकार के Data को duplication से बचा जा सकता है।
- Data management के अंतर्गत DAS के द्वारा Database में Data management किया जा सकता है।
- Data durability के अंतर्गत यदि किसी भी कारणवश Software को बदला जाए या उसमें कुछ बड़े परिवर्तन किए जाए तो इसके कारण Data पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
Database Application Software के कुछ उदाहरण
Database Application Software के बहुत सारे उदाहरण आज के समय हमारे पास में उपस्थित हैं, जैसे कि :
Amazon, CNN, eBay, Facebook(Meta), Fandango, Filemaker, Microsoft office, Oracle, Ticket Master, Wikipedia, YouTube, MySQL, यह सारे Database Application Software के उदाहरण है।
Conclusion निष्कर्ष
आज के लेख में हमने जाना कि Database Application Software kya hai, DAS के क्या फीचर्स है, कितने प्रकार हैं। इसके अलावा हमने DAS की defiition से लेकर के उदाहरण तक के बारे में आपको जानकारी दी।
हम आशा करते हैं कि आप DAS के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे।
धन्यवाद
FAQ‘s
Q.1 Database Application Software Kya hai?
Ans. एक ऐसा application Software जिसकी सहायता से एक बड़े database को access, manage, control, और edit किया जा सके, उसे Database Application Software कहते है।
Q. Database के लिए best software कौनसा है?
Ans. आज के समय बहुत से ऐसे सॉफ्टवेर है जो डेटाबेस के लिए बेहतरीन सॉफ्टवेयर है, जैसे कि Improvado, Microsoft SQL Server, Postgre SQL, MySQL. Amazon Relational Database System, Oracle RDBMS, इत्यादि।
Q. क्या Excel एक Database Software है?
Ans. Excel एक database software नहीं है लेकिन, लोकल होस्ट प्लेटफार्म पर Excel एक डेटाबेस सॉफ्टवेयर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
Q. Database के लिए Free Best Application Software कौनसा है?
Ans. Database के लिए काफी सारे Free Software मार्केट में उपलब्ध है. जैसे कि, Clickup, MySQL, Microsoft SQL Server, Airtable इत्यादि।
Q. Database कितने प्रकार का होता है?
Ans. Database कई प्रकार के होते है जैसे कि, Relational Database, NoSQL Database.Cloud Database, Object-Oriented Database, Hierarchal Database, Document Database, Graph Database, Commercial Document, End-User Document, Personal Document, Centralized Document, Distributed Document, इत्यादि।