Jar app review in hindi: दोस्तों, आज के लेख में हम Jar app kya hai in hindi के बारे में जानेंगे। मित्रों हम सभी चाहते हैं कि हमारे पास में बेशुमार पैसा हो और इसके लिए हमें कोई न कोई व्यापार करना पड़ता है, या फिर पैसों का Investment करना पड़ता है। इसके अलावा भी और कई ऐसे रास्ते होते है, जिससे अमीर बना जा सकता है।
लेकिन क्या हो अगर एक ऐसा Application हो जो आपके हर Transaction पर एक छोटा सा Amount Gold में Invest कर दें? जी हां! हम बात कर रहे हैं Jar Application के बारे में।
हो सकता है आपने Jar App का नाम ना सुना हो। इसीलिए आज के लेख में हम आपको बताएंगे कि jar app kya hai, Jar App कैसे काम करता है, Jar App के क्या-क्या Features है।
इन सब के बारे में आज के लेख में हम आपको बताएंगे, और आपको बताएंगे कि Jar App किस प्रकार आपको Investment करने में मदद करता है। आज के लेख में हम jar gold app kya hai के बारे में जानेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं-
सोशल मीडिया पर भी जुड़े। |
हमारे Telegram चैनल से जुड़े >>> अभी जॉइन करे |
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े >>> अभी जॉइन करे |
Table of Contents
जार ऐप क्या है | Jar App kya hai in Hindi
Jar App एक प्रकार का डेली मनी सैविंग एप है जो की आपके द्वारा किए गए हर छोटे और बड़े अनलाइन ट्रैन्सैक्शन पर एक छोटा सा अमाउन्ट डेबिट कर लेता है और उस पैसे को गोल्ड मे कन्वर्ट करके आपके jar वॉलेट मे सेव कर देता है। Jar App को आप एक तरह से गुल्लक भी कह सकते है।
जब भी हम अनलाइन कुछ खरीदते है तो तो हमारे ट्रैन्सैक्शन का मैसेज मोबाईल मे आते ही ये ऐप्लकैशन उसको फेच कर लेता है और कुछ अमाउन्ट हमारे बैंक अकाउंट से डेबिट कर लेता है।
जैसे जब बचपन मे कोई हमे पैसा देता था तो हम बहुत खुस होकर उसको गुल्लक मे डाल देते थे और ऐसे ही करके हम ढेर सारा पैसा जमा लेते थे। ठीक उसी तरह से Jar App भी Digital Gullak की तरह काम करता है।
मई 2021 में निश्चय अग्रवाल तथा मिस्बा अशरफ जो कि भारतीय हैं, दोनों ने मिलकर के Jar App को डेवलप किया है। तथा 2021 में इसे Launch किया है। यह Application एक Auto UPI System पर काम करने वाला Application है।
इसका मतलब यह है कि इस Application की मदद से आप Investment करना शुरू कर सकते हैं। इसके अंतर्गत आपकी हर Transaction के ऊपर एक Limited Amount का पैसा काट लिया जाता है, और उस पैसे को Gold में Invest कर दिया जाता है।
यह Gold, Digital Gold होता है।
यह सिद्धांत अपने आप में ही काफी रोचक भी है, क्योंकि जब भी हम कोई चीज खरीदते हैं तो हम एक Minimum Amount का Investment Afford कर सकते हैं, और Jar App इसी सिद्धांत पर काम करता है।
Jar Application के अंतर्गत आपको अपना Bank Account Add करना होता है, तथा यह आपके हर Transaction को आपके मोबाइल मैसेज के द्वारा Track करता है।
जो भी मैसेजेस ट्रैक किए जाते हैं उनके अंतर्गत आपके bank Account से Automated UPI Payment System के द्वारा एक Round Figure Payment कट कर ली जाती है।
हालांकि यह प्रक्रिया समझने में थोड़ी मुश्किल है, लेकिन हमने आपको इसकी पूरी व्याख्या नीचे पद्यांश में कर दी है, कि Jar Application किस प्रकार काम करता है।
अभी हम इतना जान सकते हैं कि यह Application आपके permission के द्वारा ही आपके bank Account से Automated UPI Payment के द्वारा कुछ Round Figure Payment कट करके उस Payment को Digital Gold में Invest कर देती है।
जब भी आप कोई Payment करते हैं या Transaction करते हैं तो उस समय आपके bank account से एक Round Figure Amount को कट करके Invest कर दिया जाता है।
हम सभी लोग बहुत बार Online Transaction मेथड का इस्तेमाल करते हैं, और Investment के लिए तरीका काफी अच्छा है, जिसके अंतर्गत आपके हर Transaction पर एक बहुत छोटी Amount को Invest कर दिया जाता है, जिससे आपके bank Account पर बहुत ज्यादा बोझ भी नहीं पड़ता है।
और आप Investment करना शुरू भी कर देते हैं, जो लंबे समय में आपके लिए काफी सुखदायक है, और आपके द्वारा Invest करी गई रकम भी समय के साथ बढ़ती रहती है। उमीद है की अब आपको समझ मे आ गया होगा की jar gold app kya hai तो चलिए थोड़ा इसके बारे मे और जानते है।
Jar App कैसे डाउनलोड करे?
Jar एप को डाउनलोड करने के लिए आप इस लिंक Jar App पर क्लिक करे और इस्तेमाल करना शुरू करे।
Jar App मे लॉगिन कैसे करे?
Jar ऐप मे लॉगिन करने के लिए आपको सिर्फ अपना मोबाईल नंबर डालकर लॉगिन कर लेना है।
Jar App कैसे इस्तेमाल करे?
जार ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको इसमे अकाउंट बनाना पड़ेगा इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।
- सबसे पहले आपको इस ऐप्लकैशन को डाउनलोड करना है।
- अब उसके बाद आपको jar app को ओपन करना है और Next पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको अपना मोबाईल नंबर डालकर वहा पर Get OTP पर क्लिक कर लेना है।
- उसके बाद आपको अपना नाम डालना है और Next पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको Age डालना है और Next पर क्लिक करना है।
- अब आपको Gender सिलेक्ट करना है और Next पर क्लिक करना है।
- उसके बाद Profile Picture लगाकर Next पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको Grant Permission पर क्लिक करना है और Permission को allow कर देना है।
- अब आपको Auto Invest का ऑप्शन देखने को मिलेगा वहा आपको Maybe Later पर क्लिक करना है।
- अब आप Invest Now Button पर क्लिक करके Investment शुरू कर सकते है।
इसे भी पढे। |
>> LIC की 3 स्कीम जो आपके पैसे को 5 साल मे डबल कर दे। |
Jar App कैसे काम करता है? | Jar App Kaise kam Karta Hai?
Jar App के काम करने की प्रक्रिया किसी भी प्रकार से मुश्किल नहीं है। Jar App को इस्तेमाल करने के तरीके को समझने के लिए हम शुरुआत से शुरू करते हैं।
Jar App के अंतर्गत आपको सबसे पहले
- सबसे पहले आपको Jar App Download करना होगा इसके लिए आप Play Store या फिर App Store से डाउनलोड कर सकते है।
- इसके पश्चात इसमें आपको Login करके अपना Bank Account ऐड करना होता है, और इसमें Automatic UPI Payment System को Activate करना होता है।
- इस Automatic Payment System के द्वारा यह Application आपसे बार-बार अनुमति लिए बिना आपके bank Account से एक छोटी धनराशि आपके Bank Account से कट करके Invest कर सकता है।
- एक तरीके से यह Application एक Automatic Investment Application भी कही जा सकती है, जो एक बार Automatic UPI Payment System Setup होने के बाद में आपके bank Account से हर Transaction पर एक निश्चित राशि Invest कर सकता है।
- इसके लिए आपको Amount की Limit भी निर्धारित करनी होती है, इसके लिए आप ₹1 से लेकर के ₹500 तक की Amount Limit निर्धारित कर सकते हैं।
- यानी कि यदि आप एक रुपए की Amount Limit निर्धारित करते हैं तो कम से कम ₹1 और ज्यादा से ज्यादा ₹1 आपकी हर Transaction पर कट करके Invest कर दिया जाएगा।
- यदि आप ₹500 की Limit निर्धारित करते हैं तो कम से कम ₹1 और ज्यादा से ज्यादा ₹500 की राशि आपके हर Transaction पर आपके bank Account से कट करके Invest कर दी जाती है।
अगर अब भी आपको कोई कन्फ़्युशन हो रही है: तो मै आपको एक उदाहरण देता हु। जैसे माँ लीजिए आपने 105 रुपये का कोई अनलाइन ट्रैन्सैक्शन किया। अब जब आओके मोबाईल मे ट्रैन्सैक्शन का मैसेज आएगा आपके बैंक के द्वारा तो Jar App आपके अकाउंट से 5 रुपये डेबिट कर लेगा और उस 105 रुपये के ट्रैन्सैक्शन को round figure कर देता है। इस प्रकार Jar एप्लीकेशंस काम करता है
Jar App के क्या Features है?
Jar App के काफी सारी Features है जैसे कि,
- यहां पर आपको KYC करने के लिए किसी भी प्रकार की पेपर प्रोसेस की आवश्यकता नहीं होती है। यहां पर सब कुछ पेपरलेस है।
- इस Application पर आप मात्र 45 सेकंड में अपना अकाउंट बना सकते हैं।
- इस Application के अंतर्गत आप विभिन्न प्रकार की mobile games भी खेल सकते हैं, और अपने Savings को दोगुना कर सकते हैं या बढ़ा सकते हैं।
- जब आपको पता रहता है कि आपके bank Account में एक Limited Amount कट कर ली जाएगी तब आप बेमतलब के खर्चे करने से भी बचते हैं, और इसमें Jar Application आपकी सहायता करता है।
- यहां पर आप Digital Gold में Invest कर सकते हैं, क्योंकि फिजिकल Gold तुलना में यहां पर किसी भी सोने की चोरी होने का कोई खतरा नहीं होता है।
- यहां पर Invest करी गई रकम को आप कभी भी अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं इसके लिए कोई भी लॉकिंग पीरियड नहीं है।
Jar App के फायदे क्या क्या है?
वैसे देखा जाए तो Jar ऐप को इस्तेमाल करने के बहुत सारे फायदे है सबसे पहला फायदा तो ये है की अगर आप गोल्ड मे इन्वेस्ट करना चाहते है तो आप इस ऐप्लकैशन को इस्तेमाल कर सकते है। यह ऐप आपको अनलाइन गोल्ड मे इन्वेस्ट करने का ऑप्शन देता है इसमे आप अपने मर्जी के हिसाब से Digital Gold खरीद सकते है और जब मर्जी करे तब आप उसके बेच सकते है।
दूसरा फायदा ये है की अगर आप अपनी डेली लाइफ मे अनलाइन पेमेंट बहुत ज्यादे करते है तो यह आप आपके हर ट्रैन्सैक्शन पर कुछ अमाउन्ट ऑटोमैटिक्ली आपके अकाउंट से डेबिट करके गोल्ड मे इन्वेस्ट कर देता है।
इस तरीके से आपके हर ट्रैन्सैक्शन पर कुछ रुपये डेबिट होकर एक बड़ा रकम हो जाता है और उसको आप जब मर्जी करे तब इस्तेमाल कर सकते है।
Jar App मे minimum Withdrawal कितना है?
Jar ऐप मे आपको कोई minimum और maximum अमाउन्ट निकालने का लिमिट नहीं है आप जितना चाहे उतना अमाउन्ट को विथ्ड्रॉअल कर सकते है।
Jar App से पैसे कैसे निकाले?
अगर आप अपने जर ऐप से पैसे को निकालना चाहते है तो इसके लिए नीचे दिए गया स्टेप्स को फॉलो करे।
- सबसे पहले आपको अपने जार ऐप मे लॉगिन कर लेना है।
- उसके बाद आपको लेफ्ट साइड मे तीन लाइन देखने को मिलेगा उसपर क्लिक करे।
- वहा से आपको Sell Gold पर क्लिक करना है।
- अब आपके पास जितना भी गोल्ड है जैसे की माँ लेते है आपके पास 0.0016 gm गोल्ड है तो आपको वहा ग्राम मे वजन डालना है या फिर आप जितना इन्वेस्ट किए थे उतना अमाउन्ट रुपये मे डाल दे।
- अब आपको नीचे दिए गए Withdraw Cash बटन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेगा Withdraw Anyway और No, I Changed My Mind इसमे आपको Withdraw Anyway पर क्लिक करना है।
- अब आपको Add UPI ID देखने को मिलेगा वहा आपको अपना UPI ID डालकर Verify and Add पर क्लिक करना हैइतना करते ही आपका UPI ID save हो जायेगा।
- अब आपको अपना सेव किया गया UPI ID को सिलेक्ट करना है और Withdraw Cash पर क्लिक करना है।
- अब आपको Withdraw Summary देखने को मिलेगा वहा आपको Confirm & Withdraw पर क्लिक करना है।
- इतना करने के बाद आपका पैसा आपके अकाउंट मे 24 घंटे के अंडेर क्रेडिट हो जाइगा।
Jar App safe है या नहीं?
आपकी जानकारी के लिए मै आपको बता देना चाहता हु की ये एक बिल्कुल ही सैफ ऐप्लकैशन है जैसा की jar ये दावा करता है लेकिन इसमे आप डिजिटल गोल्ड मे इन्वेस्ट करते है इसलिए ये गोल्ड के रेट पर निर्भर करता है की आप प्रॉफ़िट मे रहेंगे या लॉस मे रहेंगे।
Jar App से क्या होता है?
Jar ऐप का इस्तेमाल करके आप अनलाइन डिजिटल गोल्ड मे इन्वेस्ट कर सकते है अगर आप एक बिजनेसमैन है या कही जॉब करते है लेकिन आपके पास समय नहीं है की पैसे को कहा इन्वेस्ट करे या फिर आप गोल्ड मे इन्वेस्ट करना चाहते है तो आप Jar ऐप्लकैशन की मदद से इन्वेस्ट कर सकते है।
Jar App से पैसे कैसे कमाए?
अगर आप Jar ऐप्लकैशन से पैसा कमाना चाहते है तो आप Jar ऐप मे Refer & Earn option का इस्तेमाल कर सकते है।
पहला तरीका
- इसके लिए आपको Jar मे लॉगिन करना है।
- अब आपको लेफ्ट साइड मे तीन लाइन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
- अब आपको Get Free Gold पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको WhatsApp पर शेयर कर देना है।
- अब जब भी आपके लिंक से कोई Jar ऐप को डाउनलोड करेगा आपको कुछ Gold फ्री मे मिलेगा।
दूसरा तरीका
- जब भी आप Jar ऐप डिजिटल गोल्ड मे इन्वेस्ट करेगे।
- और अगर गोल्ड का रेट बढ़ेगा तो आपके द्वारा इन्वेस्ट किए गए पैसे भी बढ़ेंगे।
jar App का promo code | jar promo code latest 2022
अगर आप Promo Code for Jar App खोज रहे है तो आप इस कोड को इस्तेमाल कर सकते है:
Jar New Promo Code = j-bqjqcovp
jar app real or fake hindi
बहुत लोगों के दिमाग मे ये प्रशन आरहा है की क्या ये genuine है या fake है तो मै आपको बता दु की ये एक genuine एप है और jar app funding के तौर पर इस ऐप्लकैशन को $32 million की फन्डिंग मिली है। और एक बात बता दु आप को की जैसा की आप नीचे की तस्वीर मे देख प रहे है की Jar बाकी सब ऐप्लकैशन की तुलना मे कितने यूजर को अपने तरफ आकर्षित कर रहा है।
jar app ad girl name | लड़की का नाम क्या है?
आपको जानकारी के लिए बता दे की जो लड़की Jar App का प्रमोशन कर रही है उसका नाम Divya Parameshwaran है आप उनकी Instagram ID भी चेक कर सकते है : @wanderwomandee
jar app customer care number
अगर jar app को इस्तेमाल करने मे आपको किसी भी तरीके की समस्या हो रही है तो आप इसके customer care number +91-6366693874 पर कल कर सकते है या फिर voc@changejar.in पर मेल कर सकते है वह लोग आपकी जुरुर मदद करेंगे।
सोशल मीडिया पर भी जुड़े। |
हमारे Telegram चैनल से जुड़े >>> अभी जॉइन करे |
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े >>> अभी जॉइन करे |
Conclusion
तो आज के लेख में हमने Jar app kya hai in hindi की बारे जानकारी प्राप्त करी। हमें जाना की Jar App क्या है? यह किस प्रकार काम करती है? Jar Application के कौन-कौन से Features है। इन सब के बारे में भी हमने जानकारी प्राप्त करी।
हम आशा करते हैं कि आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपको jar gold app review अच्छा लगा होतो हुमने कमेन्ट करके जरूर बताए।
धन्यवाद
मेरे रू अभी भी नहीं मिले February 22मे मैंने ek sell किया …और फिर दोबारा investment किया परन्तु वह राशी आज तक मेरे jar app में जमा नहीं गई….
आपने jar के हेल्पलाइन मे कान्टैक्ट किया इस बारे मे?
Costumer service ka number band hai
Aap ke yaha se koi motivation ke liye phone nahi ata
दोस्त, आपको कस्टमर करे से ही संपर्क करना होगा।
mere 10 Rs fas chuke hai pata nhi
jar app me