आज के ब्लॉग में हम बात करने वाले है की KGN ka full form क्या होता है, दोस्तों आप जब भी कहि ट्रेवल करने गए होंगे आपको कही न कही लिखा हुआ दिख ही जाता है किसी ऑटो पर या ट्रक पर, फिर आपके दिमाग में एक क्वेश्चन जरूर आता होगा की ये KGN होता क्या है और kgn full form , इसका मतलब क्या है, क्यों इसे लोग अपनी गाड़ियों पर लिखवाते है तो आज के ब्लॉग में मै आपको यही बताने वाला हु ब्लॉग के अंत तक बने रहिये आपको कगन का मतलब भी एक्सप्लेन करूंगा
Table of Contents
KGN Ka Full Form क्या होता है
KGN का फुल फॉर्म होता है ख्वाजा गरीब नवाज होता है, जैसा की आप लोग जानते ही होंगे ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती का दरगाह है जो की अजमेर शरीफ में स्थित है,
KGN कौन थे?
ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती जी एक इस्लाम के ही इमाम और एक दारसनीक भी थे मतलब की ये एक सुखी सम्प्रदा थे इनका दरगाह अजमेर सरीफ में है जो की ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती दरगाह के नाम से फेमस है, गरीब नवाज का मतब गरीबो का भला करने वाला होता है, कहा जाता है की ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती एक दयालु सूफी संत थे और वो गरीबो का भला करते थे, वे गरीबो के साथ अपनी सम्पति और भोजन बाट देते थे, दोस्तों यही वजह है की आज हिन्दू मुस्लिम एक होकर अजमेर दरगाह दर्शन करने जाते है
इसे भी पढे: |
> एलआईसी पॉलिसी मे मोबाईल नंबर कैसे रजिस्टर करे? > 2 मिनट मे किसी भी Car या Bike का insurance चेक करे > Open Source Software क्या होता है और यह काम कैसे करता है |
गाड़ियों पर क्यों लिखवाते है KGN?
अक्सर लोग अपनी गाड़ियों पर KGN इसलिए लिखवाते है क्युकी वो ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती को मानते है कहि न कहि उनके दिल में ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती जी के लिए बहुत इज़्ज़त और प्यार होता है, उन्हें सच्चे मन से मानने वाले लोग अपनी गाड़ियों पर उनका नाम लिखवाते है ताकि ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती जी की कृपा उन पर बनी रहे
Conclusion
आज के ब्लॉग मे हमने जाना की kgn full form क्या होता है, अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया होतो कमेन्ट बॉक्स मे हमे जरूर बताए और इस ब्लॉग मे कोई कमी दिखे तो वो भी आप हुमए जरूर बताए धन्यवाद