Open Source Software क्या होता है और यह काम कैसे करता है | open source software kya hai

दोस्तों आज हम जिस टॉपिक की बात करने वाले है वह है open source software kya hai. आज के समय में हम computer और Laptop में जो काम करते है वह किसी ना किसी सॉफ्टवेयर के माध्यम से करते हैं। 

यह सॉफ्टवेयर प्रोग्राम द्वारा लिखे और विकसित किए जाते हैं यदि आप Computer Graduate  है या फिर  Computer का कोई भी Course किया है तो आपने Open Source Software के बारे में जरूर सुना होगा। 

यदि आप इस जानकारी से अभी तक वंचित है तो आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है आज की इस पोस्ट में हम आपको Open Source Software के बारे में complete जानकारी देंगे। हम जानेंगे की ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर क्या है? इसके क्या क्या फायदे है साथ ही इनके इतिहास के बारे में भी जानेंगे। 

ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर क्या है? | open source software kya hai

What is open source software? : जब एक Developer अपने तकनीकी ज्ञान से एक Software बनाता है, तो उस सॉफ्टवेयर को बनाने के लिए लिखें गए Source कोड को License के तौर पर सार्वजनिक रूप से सभी लोगों के लिए उस Source Code को पढ़ने और उसमे सुधार करने अपनी इच्छा के अनुसार उसमें बदलाव करने का अधिकार दे देता है। उस सॉफ्टवेयर को Open Source Software कहते है। 

इसलिए हम यह कह सकते हैं कि Open Source Software एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जिसको कुछ Coding और Programming के साथ बनाया जाता है और इसमें user को यह सुविधा मिलती है कि वह इसमें बदलाव कर सकता है। 

इसका सोर्स कोड इंटरनेट पर फ्री में आपको देखने को मिल जाएगा Open Source Software की लिस्ट में ऐसे सॉफ्टवेयर आते हैं जिनका source code Internet पर सभी लोगो के लिए उपलब्ध रहता है।

NRCFOSS(National Research Centre For Free Open Source Software) एक सरकारी संगठन है जो भारत में Open Source Software में वृद्धि करने के उद्देश्य से बनाया गया है। ऐसा ही एक वर्ड है Network Architecture अगर इसके बारे मे भी आप जानना चाहते है तो आप लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है।

Open Source Software कैसे काम करता है? 

सामान्य तो देखा जाए तो Open Source Software मुख्य रूप से proprietary software systems के भाँति ही काम करता है। 

Open Source Software कि काम करने का तरीका अन्य सॉफ्टवेयर की तुलना में अलग होता है क्योंकि इसमें Users को यह सुविधाएं देखने को मिलती है जो अन्य सॉफ्टवेयर में नही होती है। 

Open Source Software का काम होता है दूसरे नए ऑपरेटिंग सिस्टम को पोर्ट करना, साथ ही इस को Modify करना आसान होता है। 

Open Source Software के नाम की लिस्ट | open source software examples

ये कुछ open source software के examples है आप इसको देख सकते है google मे सर्च करके।

EvergreenSpam AssassinJoomla
Git Gnome N map Debian
SeleniumLsbFinnix
PythonKdeMilos
MicrosoftMy SqlPhp My Admin
VNCOpen SuseSendmail
QtXfsTriSano
PerlWiresharklnkscape
XfsSeleniumMilos
Own Cloud Open Stack

Open Source Software का इतिहास 

Open Source Software को लेकर अक्सर लोगों के मन में एक सवाल जरूर आता होगा कि आखिर Open Source Software का जनक किसे कहा जाता है?  

तो दोस्तों आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की  

Richard Stallman को Open Source Software का जनक माना जाता है। इन्होने सबसे पहले 1984 में इस Software का अविष्कार किया था। 

इन्होने Users की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए Open Source Software को Develop किया था जिससे वह Source Code को Modify और Change भी कर सकते है। 

Open Source Software के क्या क्या Benefits है? 

दोस्तों यदि आज के समय में Open Source Software लोगों के बीच काफी Popular है तो इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण Users को मिलने वाले Benefits है तो चलिए जान लेते हैं कि आखिर कौन कौन से Open Source Software के Benefit है। 

  1. Open Source Software का सबसे बड़ा फायदा तो यह होता है कि यह Free होते है इसमें जितने भी Software Develop किए जाते हैं उन्हें Free Of Cost Use किया जा सकता है। 
  2. Source Code को Modify करने की सुविधा के चलते प्रत्येक user अपने According इनमें सुधार कर सकता है। एक report के अनुसार ये Software Free होने के चलते हर साल लोगो के $60 million पेसो की बचत होती है। 
  3. इसका तीसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको High Quality देखने को मिलती है इनकी Quality Commercial Software की तुलना में काफ़ी अच्छी होती है। 
  4. इन सॉफ्टवेयर को दुनिया के अलग-अलग Developers के द्वारा तैयार किया जाता है और वह User के हिसाब से उन्हें तैयार करते है, साथ ही इनमें कोई छोटी मोटी कमियां होती है तो उन्हें जल्द ही ठीक कर दिया जाता है। 
  5. Open Source Software का पाचवा सबसे बड़ा फायदा Security को लेकर है इन Software में जहाँ एक तरफ High Quality देखने को मिलती है वही आपको इनमे Security भी काफ़ी अच्छी देखने को मिल जाती है। 
  6. समय समय पर जो भी Bugs और Error रहती है उन्हें ठीक किया जाता है जिस वजह से यह सॉफ्टवेयर काफी सुरक्षित रहते हैं। 
  7. इन का आखिरी सबसे बड़ा फायदा है Training का क्योंकि लोग इन सॉफ्टवेयर को इसलिए Use करते हैं क्योंकि इसके Source Code Open होते है जिनको देखकर कोई भी व्यक्ति अच्छा सॉफ्टवेयर तैयार कर सकता है। 
  8. इसकी मदद से पढ़ाई करने वाले बच्चे भी कंप्यूटर की मदद से कोडिंग सीख सकते हैं और एक programming तैयार कर सकते है। 

Conclusion 

उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी open source software kya hai अच्छे से समझ में आ गई होगी। इसमें हमने आपको बताया है कि Open Source Software क्या है और क्यों लोग इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। 

FAQ’s

Q.1 निम्नलिखित में से कौन एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर नहीं है?

Ans:दोस्तों ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर को बड़ी आसानी से मॉडिफाई किया जा सकता है साथ ही यह फ्री भी रहते हैं यदि आप सॉफ्टवेयर की लिस्ट देखना चाहते हैं तो हमने पोस्ट में सभी ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के नाम बता दिए है वहां से आप देख सकते है। 

Q.2 कोनसा एक मुक्त और खुला सॉफ्टवेयर है?

Ans:दोस्तों मोजिला फ़ॉयरफ़ॉक्स एक मुक्त और खुले सॉफ्टवेयर की श्रेणी में आता है।

Q.3 क्या खुला स्रोत कॉपीराइट सामग्री का उपयोग करने की अनुमति देता है?

Ans: ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर कॉपीराइट सामग्री का उपयोग करने की अनुमति देता है क्योंकि इसका सोर्स कोड फ्री में उपलब्ध हो जाता है और कोई भी व्यक्ति अपने हिसाब से उसे मॉडिफाई कर सकता है। 

Leave a Comment