हेलो फ्रेंड्स आज के इस ब्लॉग में मै आपको बताने वाला हु how to link paytm with aadhar के बारे में, अगर आप ये जानना चाहते है की आधार कार्ड को PayTm से जोड़ना क्यों जरूरी है, Aadhar Card से ज्वाइन करने के क्या फायदे है, और यदि आप Aadhar Card को PayTm से नहीं लिंक करोगे तो क्या समस्या आ सकती है, तो इस ब्लॉग में मै आपके हर सवाल का जवाब देने वाला हु,
Table of Contents
Aadhar Card को PayTm से कैसे Link करे
Aadhar Card को PayTm से Link करने के लिए आपको जैसे मै Guide कर रहा हु ठीक वैसे ही आप करते जाये बहुत ही आसान तरिके से आप PayTm का Mini और PayTm Full KYC कर पाएंगे
- सबसे पहले PayTm App को open करे
- वह आपको Get Your KYC Done का नोटिफिकेशन देखने को मिलेगा, वह आपको Proceed पर क्लिक करना है, या आप चाहो तो उसे close पर क्लीक करके काट सकते है
- PayTm App Open होने के बाद आपको ऊपर KYC ऑप्शन देखने को मिलेगा ऊसर क्लिक करना है
- अब वह आपसे आधार कार्ड का नंबर माँगा जायेगा और उसके नीचे आपका नाम माँगा जायेगा, तो इन दोनों को आपको भर देना है और है जो नाम आधार कार्ड में है वही नाम आपको यहा देना है
- उसके बाद Term & Condition को accept कर लेना है और Proceed पर क्लिक कर देना है
- अब आपको यहा कुछ KYC सेंटर की लिस्ट दिखेगी वह से आप उस सेंटर को सेलेक्ट कर ले जिसका लोकेशन आपको आपके घर से पास लगे, वह आपको कॉल का ऑप्शन भी मिल जाएगा जिस से आप उनसे उनके किस सेंटर का लोकेशन पता चल जायेगा की आपके घर से वो कितना दूर है
- अब आपको अपना आधार कार्ड लेकर उस ककयक सेंटर जाना है, और आपको वह अपनी किस कम्पलीट करवानी है,
- अब फाइनली आपका आधार कार्ड PAYTM से लिंक हो जाएगा
नोट :- अगर आपके पास आधार नहीं है और आप अपना किसी और डॉक्युमेंट्स के द्वारा PayTm KYC करवाना चाहते है तो आपको Complete With Other Documentsका ऑप्शन देखे को मिलेगा, यह आप अपना Passport, Vote ID, Driving Licence, Narega Job Card, जैसे डाक्यूमेंट्स का भी use करके अपनी KYC कम्पलीट करवा सकते है
PayTm की Full KYC कैसे करते है?
- सबसे पहले तो आप अपना PayTm App को open करे
- अब आपको थ्री लाइन पर क्लिक करना है वह आपको आपके नाम के आगे Orange Error का निशान दिखाई देगा उसका मतलब ये होता है की आपका PayTm का Full KYC अभी बाकि है
- अब आपको नाम पर क्लिक करना है और वह एक मिलेगा Upgrade Account & Unlock Benefits उस पर आपको क्लिक करना है
- अब वह आपको कुछ इस तरिके का देखने को मिलेगा वह आपको Unlock All Benefits पर क्लिक करना है
- अब आपको वह Aadhar Verification at a Nearby KYC Point और Aadhar verification at your Doorstep दो तरिके का ऑप्शन देखने को मिलेगा , हो सकता है की दूसरा वाला ऑप्शन आपके फ़ोन में न दिखाई दे क्युकी ये ऑप्शन गांव में availible नहीं हो पाता है
नोट :- अगर आपके पास Aadhar verification at your Doorstep वाला ऑप्शन नहीं मिलता है तो आप Aadhar Verification at a Nearby KYC Point वाला ऑप्शन select करके खुद PayTm KYC सेंटर पर जाकर अपना Full KYC करवा सकते है साथ में अपना डाक्यूमेंट्स जरूर ले जाये
इसे भी पढ़े: Bina Bank Account Ke Paytm Kaise Use Kare? इस Technique का Use करके
- वह आपको दूसरा वाला ऑप्शन (Aadhar verification at your Doorstep) सेलेक्ट करना है अगर आपको ये ऑप्शन दिखाई दे, और उसके बाद आपको एक फॉर्म दिखाई देगा उसको आपको भर देना है और Proceed पर क्लिक करना है
- अब आपको यह एक Date Choose करना है की किस Date को PayTm KYC Agent आपके घर आके आपका PayTm का KYC Complete करे, इसलिए आप वह एक Date सेलेक्ट करके Proceed पर Click कर दे
- अब यह आपको Do You Have a Pan में अगर आपके पास पैन कार्ड है तो Yes पर क्लिक करे अथवा No पर क्लीक करे
- Have You Applied For Pan में अगर आपने पैन के लिए Apply किया है तो Yes करे अथवा No करे
- Select Service You Want to Avail वाले ऑप्शन में आपको पहला वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है
- अब आपको सारे Term & Condition को Accept करके tick mark लगा देना है
- और फाइनली Proceed To Book Appointment पर क्लिक करना है
इसे भी पढ़े: Paytm Ka ATM Kaise Apply Kare : अप्लाई करे सिर्फ 2 मिनट में
- अब वह आपको एक इस तरिके का मैसेज देखने को मिलेगा की आपका Appointment Book हो गया है
- अब जिस Date को आपने सेलेक्ट करा था PayTm KYC के लिए उस Date को PayTm का Agent आपके घर आएगा इसलिए आपके पास जो भी डाक्यूमेंट्स हो आपको लेकर ready रहना है
Conclusion
तो ये था आज का ब्लॉग जिसमे मैंने आपको how to link paytm with Aadhar के बारे में बताया अगर आपने भी अभी तक अपना PayTm का Full और Mini KYC नहीं करवाया है तो जल्दी से करवाले, KYC करवाने के फायदे ये है की आप PayTm से Rs 10000 से ज्यादे का लेन-देन कर सकते है, अगर आप KYC नहीं करवाते है तो आपको एक लिमिट में रह कर ही ट्रांसेक्शन करना पड़ता है
कैसा लगा ये ब्लॉग आपको अगर अच्छा लगा तो आप इसे अपनी परिवार और ग्रुप्स में शेयर ताकि अगर किसी ने अभी रक अपने PayTm का KYC नहीं करवाया होतो वो भी करवाले, अगर आपको कोई दिक्क्त आती है KYC में तो आप हमे कमेटं बक्स में बता सकते है