आज के ब्लॉग में हम बात की credit card se cash nikalne ka charge कितना लगता है क्या हम Credit Card से ATM मशीन से पैसे निकाल सकते है, ये सवाल आज के समय में नई Credit Card यूजर के मन जरूर आता है की अगर हम अपने Credit Card से ATM मशीन से पैसे निकालते है तो हमे कितने चार्जेज देने पड़ते है
आज के ब्लॉग में हम ये सारे क्वेश्चन का जवाब देंगे जैसे की ATM से पैसा निकलने पर तरीके के charge देने पड़ते है, कितने अमाउंट पर कितना चार्ज लगता है ?
Table of Contents
Credit Card Se Cash Nikalne Ka Charge कितना है ?
तो दोस्तों अगर आप अपने Credit Card से ATM मशीन से पैसा निकलते है तो आपको यहां दो तरीके के चार्ज देने पड़ते है
- Cash Advance Fees
- Finance Charges
Cash Advance Fees – Cash Advance Fees तब लगता है जब आप ATM से पैसा विथड्राल करते है, ये चार्ज आपको per transection देना पड़ता है
जैसे मन लीजिए आपने ATM से 100, 500,1000,10000 रुपये भी अगर आप निकालते है तो भी आपको 500 रुपये का चार्ज देना पड़ेगा और हर बार देना पड़ेगा
ये सभी चार्ज अलग अलग बैंक जैसे HDFC BANK, STATE BANK OF INDIA के अलग अलग हो सकते है
अगर आप बड़ा अमाउन्ट निकालते है जैसे की 20000 से ऊपर तो वह आपको सिर्फ 2.5% – 3.5% तक देना पड़ता है, ये फीस अलग अलग बैंक की अलग अलग भी हो सकती है लेकिन ज्यादेतर यह 2.5% – 3.5% ही रहता है
जैसा की आप नीचे की इमेज भी देख सकते है की 2000 और 3000 के ट्रैन्सैक्शन पर भी हमे 500 का चार्ज देना पड़ रहा है, ये इमेज मेरी खुद की ट्रैन्सैक्शन की नहीं यह इमेज मैंने आप लोगों को दिखने के लिए किसी और जगह से ली है
एक बात और आप जब भी ATM से Credit Card से पैसा निकालेंगे आपको बैंक चार्ज + 18% GST देना पड़ेगा
Finance Charges – फाइनैन्स चार्ज का मतलब ये होता है की जो भी अमाउन्ट आप अपने Credit Card से ATM मशीन से निकालते है और उसको अगर आप जल्दी से फिर पेमेंट नहीं करते है तो आपको हर महीने उस अमाउन्ट का 2.5% से 3.5% तक चार्ज देना पड़ता है और साथ ही साथ आपको 18% GST भी देना पड़ता है
Finance Charges Calculate कैसे करे ?
फाइनैन्स चार्ज को कैल्क्यलैट करने के लिए आप नीचे दिए हुवे फार्मूले का प्रयोग कर सकते है
Outstanding Amount *ROI * 0.01 * Day \ 365
Ex:- 1000 * 41.88 * 0.01 *10/365
इस फॉर्मूले का प्रयोग करके आपक आसानी से अपना फाइनैन्स चार्ज निकाल सकते है
अगर आप अपने Due Date पर अपने अमाउन्ट को जमा नहीं करते है तो आपको Finance Charge तो देना ही पड़ेगा साथ ही साथ आपको Penalty भी देनी पड़ सकती है
इसलिए जब भी आप अपने Credit Card से cash विथडरो करे तो अपने ड्यू डेट पर या उस से पहले ही उस अमाउन्ट को जमा कर दे
तो अब तो आप लोगों को पता चल गया होगा की आपको अपने Credit Card से ATM से पैसे निकालने चाहिए या नहीं ?
आप Credit Card से पैसा तभी निकले जब आपके पास कोई दूसरा सहारा न हो वरना आपको भारी नुकसान का सामना करना पद सकता है
Conclusion
तो मेरे भाइयों आज के इस ब्लॉग मे हमने ये जाना की credit card se cash nikalne ka charge कितना लगता है तो दोस्त अगर आप भी Credit Card का प्रयोग करते है तो सावधनी से करे ताकि आपको नुकसान का सामना न करना पड़े, एक तरफ Credit Card के बहुत फायदे है तो दूसरे तरफ इसके कुछ नुकसान भी है
इस ब्लॉग को आज यही समाप्त करते है और हा अगर ये ब्लॉग आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे धन्यवाद दोस्तों